CM Window Haryana Complaint Status, Direct Link, हरियाणा सीएम विंडो पर अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कैसे करें व पूरा विवरण

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रिया हरियाणा के निवासियों यदि आपको हरियाणा में किसी भी चीज से समस्या आ रही है तो सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सीएम विंडो हरियाणा पर जाकर अपनी समस्या को पंजीकरण करा सकते हैं| यह योजना 25 दिसंबर 2014 में लांच की गई थी| इस योजना में अपनी समस्या पंजीकरण करने के बाद आप CM Window Haryana Complaint Status भी सरकार की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं| यह योजना तब से बहुत अच्छे से काम कर रही है आज हम आपको पूरा विवरण देंगे कि कैसे आप अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं, कैसे आप अपना कंप्लेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं इसलिए इस लेख को आखिरी तक पढ़े वह पूरी जानकारी प्राप्त करें|

CM Window Haryana Complaint Status, Cm window online registration, Haryana cm window direct link, सीएम विंडो हरियाणा शिकायत स्टेटस, सीएम विंडो हरियाणा ऑनलाइन शिकायत रजिस्टर, cm window haryana status, cm window haryana online complaint status, cm window , benefits.

CM Window Haryana Complaint Status| हरियाणा सीएम विंडो पर अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कैसे करें व पूरा विवरण haryanacmyojna.in

CM Window Haryana Complaint Overview:-

योजना का नामहरियाणा सीएम विंडो कंप्लेंट/CM Window Haryana Complaint
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
शुरू की गईहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
कब शुरू की गई25 दिसंबर 2014
उद्देश्यहरियाणा के निवासियों की शिकायतों का समाधान करना
लाभार्थीहरियाणा के निवासी
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmharyanacell.nic.in/
Contact Noumber0172-3322500
Join Telegram GroupTelegram Group
Join Whatsapp GroupGroup Link

हरियाणा मुख्यमंत्री विंडो शिकायत क्या है ? What is CM Window Haryana Complaint?

यह विंडो एक ऐसा डिजिटल पोर्टल है जिस पर हरियाणा का कोई भी निवासी अपनी शिकायत सरकार तक पहुंचा सकता है उसके बाद उस शिकायत का समाधान हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा| जब से CM Window Haryana Complaint की शुरुआत हुई है तब से इस पोर्टल पर छह लाख से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है वह सरकार लगभग कुछ शिकायतों को छोड़कर सारी शिकायतों को समाधान करने में सफल रही है| इसलिए यह पोर्टल बहुत अच्छे से काम कर रहा है इन शिकायतों को हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा भी देखा जाता है|

क्या आप हरियाणा विधवा पेंशन योजना के बारे में जानते हैं?

आप भी हरियाणा अविवाहित पेंशन योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो पढ़ें

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023

एक बार जब शिकायतकर्ता सीएमविंडो पर अपनी शिकायत दर्ज करा देता है, तो सरकार तुरंत जांच करती है और समस्या का समाधान करती है। शिकायतकर्ता को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से फीडबैक प्राप्त होता है। शिकायतकर्ता को समस्या की स्थिति की जांच करने में मदद करने के लिए शिकायत पंजीकरण संख्या प्रत्येक शिकायत के साथ होती है।

रोजगार पंजीयन 2023 क्या है?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

सरकार के द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

सीएम विंडो हरियाणा कंप्लेंट के लाभ और विशेषताएं क्या है?

  • यह कंप्लेंट पोर्टल 25 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू किया गया|
  • इस पोर्टल के बाद आपको यदि अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करानी है तो किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे|
  • अगर आप इस पोर्टल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • हरियाणा के लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए इस पोर्टल को चलाया गया है|
  • यह पोर्टल हरियाणा नागरिक को की तरफ से आने वाली समस्याओं को देखता है और फिर उस पर समाधान किया जाता है|
  • सरकार के द्वारा चलाया गया पोर्टल है जिसमें सारी कंप्लेंट को ट्रैक किया जाता है|
  • इस पोर्टल का मकसद प्रदेश में हो रहे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे रोकना है और उसका समाधान करना|

CM Window Haryana Complaint Offline कैसे दर्ज करें?

हरियाणा सीएम विंडो कंप्लेंट को ऑफलाइन दर्ज करने के लिए आपको अपने पास के डीसी कार्यालय में जाना होगा वहां पर जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं| कोई भी मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रियों, हरियाणा सचिवालय और सेक्टर-1 चंडीगढ़ जा सकता है।

सीएम विंडो पर अपनी शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?:-How to register your complaint on CM window online?

  1. सबसे पहले आपको सरकार की हरियाणा सीएम विंडो ऑनलाइन कंप्लेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. उसके बाद आपके पास होमपेज खुलकर सामने आ जाएगा फिर उसमें अपनी भाषा चुनें|
  3. अपनी भाषा चुनने के बाद आपके पास शिकायत दर्ज करने या पंजीकरण करने का ऑप्शन आएगा|
  4. वहां पर क्लिक करने के बाद अपनी सारी जानकारी दें अपना मोबाइल नंबर आदि | वहां से आपको एक पंजीकरण नंबर भी मिलेगा|
  5. आखिरी में अपने फॉर्म को सबमिट करें वह आपको एक ओटीपी भी प्राप्त होगा सबमिट करने के बाद उसके बाद अपना ओटीपी दर्ज करें|
  6. इस तरह आप ऑनलाइन सीएम विंडो के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना @yet.nta.ac.in करे रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र लेक लाडली योजना

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना 

CM Window Haryana Complaint Status how to check? हरियाणा सीएम विंडो में अपनी कंप्लेंट का स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. अपनी कंप्लेंट पंजीकरण करने के बाद यदि आपको स्टेटस चेक करना है तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. के बाद आपके पास होमपेज फुल कर आएगा वहां पर आपको track complaint status का ऑप्शन मिलेगा|
  3. अब अपनी शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए आपको वह पंजीकरण नंबर डालना होगा जो आपको मिला था|
  4. पंजीकरण नंबर के साथ आपको अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा उसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें|
  5. सबमिट करने के बाद आपके पास CM Window Haryana Complaint Status की सारी जानकारी आ जाएगी|
  6. इस तरह आप अपना कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं|
daljeet singh’s E Pathshala

FAQ Of CM Window Haryana Complaint:-

1. CM Window Haryana Complaint Status चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://cmharyanacell.nic.in/ यह अधिकारिक वेबसाइट है|

2. Cm window Haryana contact number क्या है?

सीएम विंडो हरियाणा का कांटेक्ट नंबर वह हेल्पलाइन नंबर 0172-3322500 है|

3. What is Cm window Haryana E-mail ID ?

 cmgrievances-hry@nic.in.

4. Cm window Haryana complaint format कैसा होना चाहिए?

सीएम विंडो में कंप्लेंट करने के लिए फॉरमैट में लिखने के लिए एक पृष्ठ हमने लगाया है आप इसको देखकर अंदाजा लगा सकते हैं| हरियाणा सीएम विंडो पर अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कैसे करें व पूरा विवरण

5. CM Window ATR Full Form क्या है?

ATR stands for Action Taken Report.

6.Toll free number of CM in Haryana?

Toll free number CM Helpline is 181.

7. मैं ऑनलाइन कंप्लेंट हरियाणा में कैसे रजिस्टर करूं?

सबसे पहले इस आर्टिकल में दी गई हरियाणा सीएम कंप्लेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, पर आपको To apply the service online character certificate पर क्लिक करना होगा और अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करानी है|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login