Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: 23820 पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई, दस्तावेज और आवेदन लिंक 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के नागरिकों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई इस अधिसूचना में सफाई कर्मचारी के पदों पर 23820 नागरिकों को नौकरी प्रदान की जाएगी| आपको बता दे यह नौकरी लोकल डिपार्मेंट गवर्नमेंट आफ राजस्थान के द्वारा जारी की गई है| इस भर्ती का नाम राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती है| यह राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 7 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 तक फॉर्म भरे जाएंगे| राजस्थान में अभी तक की है बंपर भर्ती है जो भी कैंडिडेट इसमें अप्लाई करेगा उसे नौकरीपानी का मौका मिलेगा| आगे हमने इस आर्टिकल में पूरी विस्तार से जानकारी प्रदान करें|

rajasthan safai karmachari bharti 2024

इसलिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और इसमें अपना आवेदन जरूर करें| यह सबसे सरल तरीका है नौकरी पाने का| यदि आपके मन में कोई शंकर रह जाती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें|

आर्टिकल का नामRajasthan Safai Karmachari Bharti 2024
किसके द्वारा निकाली गई लोकल डिपार्टमेंट ऑफ़ राजस्थान गवर्नमेंट
नौकरी संख्या23820
कौन फॉर्म भर सकता हैराजस्थान का कोई भी नागरिक
फॉर्म भरने की तिथि7 अक्टूबर 2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि6 नवंबर 2024
फॉर्म भरने का शुल्क₹600 और ₹400
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 New Update

दोस्तों राजस्थान सरकार के द्वारा कर्मचारी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है| जिसके पास भी एक साल का एक्सपीरियंस होगा वह सफाई कर्मचारी में नौकरी पाने का हकदार होगा| सफाई कर्मचारी की नौकरी इस साल की सबसे बड़ी नौकरी निकाली गई है जिसमें 23820 पोस्टर निकल गई है| आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 वर्ष का कोई भी नागरिक इसमें फॉर्म भरकर नौकरी ले सकता है|

क्वालिफिकेशन पोस्ट
कुछ नहीं चाहिए23820 पोस्ट

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

समय तिथि
फॉर्म भरने की तिथि7 अक्टूबर 2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि6 नवंबर 2024
फीस भरने की अंतिम तिथि6 नवंबर 2024
एडमिट कार्डजल्द ही प्राप्त होंगे
एग्जाम की तारीखजल्द प्राप्त होंगे

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में आयु सीमा

AGE
Minimum Age : 18-40 Years (Post Wise)
Age Relaxation Extra as per Post Recruitment Rules.

NABARD Office Attendant Group C Online Form 2024

Application Fees

10th PASS
General / OBC : 600/-
SC / ST / EWS : 400/-
Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking and Other Online Fee Mode Only.

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 Eligibility

  • फॉर्म भरने वाला भारत का निवासी होना चाहिए|
    • नेपाल का प्रजाजन हो, या
    • भूटान का प्रजाजन हो, या
    • ऐसी तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
    • भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्ड़ा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार), जाम्बिया, मालवी जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो ।
  • सफाई के काम का 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए|
  • सारे दस्तावेज आवेदक के पास उपलब्ध होने चाहिए|

UKSSSC Stenographer, APS Recruitment 2024

Selection Process

  • नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं प्रयोगिक परीक्षा आयोजित कर योग्यता / अनुभव परीक्षण के आधार पर किया जायेगा। जिसमें चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों की योग्यता / अनुभव का परीक्षण प्रयोगिक परीक्षा के द्वारा मौके पर सफाई संबंधित कार्य यथा रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 Documents Required

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • SC / BC / EWS Certification (if applicable)

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 Apply Kaise Kare

  • नीचे दिए गए राजस्थान सफाई कर्मचारी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अब वहां पर अप्लाई लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अप्लाई लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है|
  • इसके बाद आपके लॉगिन करके नए पेज पर चले जाना है|
  • अगले स्टेप में नए पेज पर जाते ही आपके पास फार्म खुल जाएगा|
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को भर दे|
  • अब दस्तावेजों को अपलोड कर दें|
  • दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर दें|
  • फिर आपको वहां से निकली हुई रिसिप्ट की प्रिंट आउट ले लेना है|
  • इस तरह से आप सफाई कर्मचारी भर्ती में आवेदन कर पाएंगे|

Important Link

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024Click Here
Official Notification CLICK HERE FOR OFFICIAL DETAIL
Download City Wise Vacancy DetailsClick Here
Download NoticeClick Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

1 thought on “Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: 23820 पदों पर बंपर भर्ती, अप्लाई, दस्तावेज और आवेदन लिंक ”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login