पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और विशेषताएं, ₹50 प्रतिदिन जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख (Post Office Gram Suraksha Yojana)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार प्रिय दोस्तों, हमारे देश भारत में पोस्ट ऑफिस और बैंक बहुत ही लंबे समय से चल रहे हैं| पहले के जमाने में जब बैंक नहीं होते थे तब लोग अपना पैसा पोस्ट ऑफिस में ही जमा करते थे| इसीलिए यहां पर लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं डाकघर विभाग निकलता रहता है| लिए एक योजना की हम बात करते हैं जिसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना है| इसमें यदि कोई भी खाताधारक अपना खाता खुलवाकर ₹50 प्रतिदिन निश्चित समय तक जमा करेगा तो एक निश्चित अवधि के बाद उसे 35 लाख रुपए की राशि मिलेगी|

तो चलिए अब आगे विस्तार से हम विस्तार से इस योजना में मिलने वाली सुविधाओं, प्रकार, लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि बहुत सी जानकारी को समझेंगे| यदि आपके मन में कोई प्रश्न आता है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं|

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और विशेषताएं, ₹50 प्रतिदिन जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख (Post Office Gram Suraksha Yojana)

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना, योजना के प्रकार, कितनी धनराशि मिलेगी, समय अवधि क्या है, आखिरी तारीख, पंजीकरण कैसे करें, लाभ और विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट (Post Office Gram Suraksha Yojana in hindi) (Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility,  Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामपोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
किसने शुरू कीडाकघर विभाग ने
राज्यसमस्त भारत
लाभार्थीडाकघर में निवेश करने वाले लाभार्थी
उद्देश्यलोगों के द्वारा जमा की गई राशि पर अच्छा रिटर्नप्रदान करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
Official Websitehttps://www.ippbonline.com/
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

Post Office Gram Suraksha Yojana kya hai?

यह योजना खास कर ग्रामीण इलाकों के लिए शुरू की गई है| जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक यदि हर दिन ₹50 डाकघर में जमा करता है| महीने के ₹1500 निवेश करता है जिसमें 19 साल से लेकर 59 साल का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है| तो डाकघर के मां द्वारा एक निश्चित समय के बाद वह नागरिक 35 लख रुपए की धनराशि रिटर्न सहित प्राप्त करेगा| आगे हम इसके बारे में चर्चा करेंगे की कितने वर्ष तक नागरिक को निवेश करना होगा| लेकिन डाकघर विभाग के द्वारा कहना है कि जो भी व्यक्ति निवेश करेगा उसको डाकघर विभाग द्वारा अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा| उसके लिए डाकघर विभाग ने बहुत सी नियम और शर्तें भी लागू की है जो आगे हम आपको बताएंगे|

DOP India Post Agent

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के नियम और शर्तें

  • Post Office Gram Suraksha Yojana पहले नियम की बात करें तो इसमें 19 साल से लेकर 55 साल के वर्ष का व्यक्ति कोई भी निवेश कर सकता है|
  • जिसमें डाकघर विभाग द्वारा अच्छा रिटर्न उसे नागरिक को प्रदान किया जाएगा|
  • इसमें आप किस्त अपनी इच्छा अनुसार बनवा सकते हैं जैसे मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक|
  • इस योजना में निवेश करने की राशि ₹10000 से लेकर 10 लख रुपए तक हो सकती है|
  • यदि कोई नागरिक 19 साल की उम्र में पैसा निवेश करना शुरू करता है तो वह 55 वर्ष की आयु तक निवेश कर सकता है|
  • 55 वर्ष की आयु होने तक 1515 रुपए की किस्त बनवानी होगी|
  • 58 वर्ष की आयु होने पर 1463 रुपए की किस्त बनवानी होगी|
  • 60 वर्ष की उम्र तक 1411 रुपए की किस्त बनेगी|
  • यदि 19 साल से 55 साल की उम्र तक निवेश करता है तो उसे मेच्योरिटी सहित 31 पॉइंट 60 लख रुपए मिलेगी|
  • 58 साल की उम्र में 33.40 लख रुपए मिलेंगे|
  • 60 वर्ष की आयु में 34.40 लख रुपए मिलेंगे|
  • इस योजना में यदि 3 साल बाद भी वह पैसे निकाल सकता है|

हरियाणा लेबर डिपार्मेंट के अनुसार मिलने वाली योजनाएं

नोट: इन योजनाओं का फायदा मजदूर तभी ले सकता है जब वह हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड हो|

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?

यह भारतीय डाक विभाग के द्वारा शुरू की गई है जिसके अनुसार बहुत से व्यक्ति फायदा उठा सकते हैं| ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक इस योजना में पंजीकरण कर के एक अच्छी राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो पाएगा|

Post Office Gram Suraksha Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • यह समस्त भारत में जहां भी डाकघर हैं वहां लागू होगी|
  • ग्राम सुरक्षा योजना में कोई भी व्यक्ति न्यूनतम ₹50 प्रतिदिन निवेश कर सकता है|
  • इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार किस्त बनवा सकते हैं|
  • इस योजना को आप आने वाले समय में एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी बीमा में बदल सकते हैं|
  • आप प्रीमियम भुगतान को 55, 58, और 60 वर्ष भी चुन सकते हैं|
  • जमा करने वाले नागरिक को नॉमिनी पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा|

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में फॉर्म भरने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pao Gref 2024: Pay Slip Download

Post Office Gram Suraksha Yojana मैं ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के डाकघर में जाना है|
  • फिर वहां डाकघर अधिकारी से इस योजना के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करनी है|
  • इसके पश्चात आपको वह एक फॉर्म देगा उसको सही से भरना है|
  • उसे फॉर्म के साथ जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं सब अटैच कर देने हैं|
  • फिर उसे फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करके अपना खाता खुलवा लेना है|
  • खाता खुलवाने के पश्चात आपको समय-समय पर अपनी किस्त जमा करनी है|
  • इस तरह आप अपना आवेदन कर सकते हैं|

Homepageयहां क्लिक करें
Official Websiteclick here

FAQ:

Post Office Gram Suraksha Yojana क्या लाभ मिलेगा?

मैच्योरिटी पूरी होने पर 35 lakhs रुपए की धनराशि

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ कौन ले सकता है?

राज्य के ग्रामीण नागरिक

Post Office Gram Suraksha Yojana details

इसकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में प्रदान की है

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना किस राज्य में शुरू हुई है?

भारत के सभी राज्यों में

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

1 thought on “पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और विशेषताएं, ₹50 प्रतिदिन जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख (Post Office Gram Suraksha Yojana)”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login