Haryana RTE Admission 2024: ऑनलाइन आवेदन, आयु सीमा, लाभ और विशेषताएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार प्रिय साथियों, आज हमेशा आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा में जो पिछड़ी वर्ग के बच्चे आते हैं उनको मिलने वाली मुफ्त में शिक्षा के बारे में बात करेंगे| हरियाणा सरकार 2009 के एक्ट के अनुसार शुरू की गई योजना जिसमें बच्चों को प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल में 25 परसेंट का कोटा विद्यार्थियों को दिया जाएगा| जिन विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है| सरकार उन्हें मुफ्त में शिक्षा और बहुत संसाधन उपलब्ध कराएगी इसका नाम हरियाणा आरटीई ऐडमिशन (Haryana RTE Admission) है|

जो भी इस योजना की विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहता है आगे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें|

Haryana RTE Admission 2024: ऑनलाइन आवेदन, आयु सीमा, लाभ और विशेषताएं

आरटीई हरियाणा ऐडमिशन, आखिरी तारीख, पंजीकरण कैसे करें, लाभ और विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट (Haryana RTE Admission in hindi) (RTE Haryana Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility,  Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

लेख का नामHaryana RTE Admission
कब शुरू हुई2009
RTE की फुल फॉर्मराइट टू एजुकेशन
राज्यहरियाणा
लाभार्थीआर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी
उद्देश्यमुफ्त में शिक्षा प्रदान करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
Official Websitehttps://harprathmik.gov.in/
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

Haryana RTE Admission 2024

प्रिय दोस्तों आपने सुना होगा की शिक्षा हर एक नागरिक का महत्वपूर्ण अधिकार है यहां तक कि हमारे कॉन्स्टिट्यूशन में भी कहा गया है कि हर व्यक्ति को शिक्षा मूल अधिकार है| इसी को देखते हुए 2009 में सरकार के द्वारा एक्ट पारित किया गया जिसमें जो भी बच्चा यदि पढ़ाई लेने में असमर्थ है| वह पिछड़े वर्ग से आता है तो वह इस एक्ट के अनुसार मुफ्त में शिक्षा पर ले सकता है| इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 परसेंट का कोटा उन विद्यार्थियों के लिए छोड़ा जाएगा जो आर्थिक रूप से शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं|

अब हर बच्चा शिक्षा ग्रहण कर पाएगा आने वाले 2024 में इस एक्ट के माध्यम से आप ऑनलाइन सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| यदि एप्लीकेशन ज्यादा हो जाते हैं तो सरकार लकी ड्रॉ निकालकर बच्चों का सिलेक्शन करेगी|

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना

हरियाणा आरटीई में प्रवेश करने के लिए आयु सीमा

ClassAge limit
Preschool/nursery3-5 years
Pre primary/Kg4-6 years
1st class5-7 years

Haryana RTE Admission का उद्देश्य क्या है?

इस RTE का उद्देश्य की हम बात करें तो हरियाणा राज्य में जो विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ है| उनके पास पैसों की कमी होने के कारण वह अपनी शिक्षा नहीं ले पाते हैं| तो वह सरकार के द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आरटीई की फुल फॉर्म राइट टू एजुकेशन है|

Haryana RTE के लाभ और विशेषताएं?

  • यह RTE 2009 के शिक्षा अधिनियम एक्ट के तहत काम करती है|
  • इसमें पिछड़े तबके के गरीब बच्चे मुफ्त में एडमिशन ले पाएंगे|
  • चाहे प्राइवेट स्कूल हो या चाहे गवर्नमेंट स्कूल हो 25 परसेंट का कोटा हर स्कूल में इस एक्ट के तहत प्राप्त होगा|
  • अब बच्चे के पढ़ाई के बीच में पैसों की बाधा नहीं आ पाएगी|
  • इसमें एससी कास्ट, ओबीसी, ST कास्ट को फायदा मिलेगा|
  • बस आपको सरकार के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है और पंजीकरण करना है|
  • उसके बाद आपको अपने नंबर आने का वेट करना है|
  • यह योजना प्राइवेट और सरकारी स्कूलों दोनों में लागू होती है|
  • अब कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के बिना वंचित नहीं रह पाएगा|

आरटीई हरियाणा में फॉर्म भरने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए-

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार की आय 1 लाख से कम हो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pao Gref 2024: Pay Slip Download

RTE Admission Haryana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • वह होम पेज पर आपको आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा|
  • जिस पर क्लिक करते ही आपके सर हमने फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब उसमें अपनी सारी जानकारी सही से भरे|
  • अगले स्टांप में जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उसे अपलोड कर दें|
  • आखिरी स्टेप में सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • इस तरह आप इस आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे|
Homepageयहां क्लिक करें
Official Websiteclick here

FAQ:

RTE की फुल फॉर्म क्या है?

Right To Education.

आरटीई बच्चों को विद्यालय से क्या-क्या फ्री मिलता है?

RTE के अंतर्गत बच्चों को फ्री में शिक्षा, पढ़ाई लिखाई की किताबें और खाना इत्यादि मिलता है|

RTE Admission कैसे ले सकते हैं?

आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा फिर सरकार उन बच्चों का चुनाव करेगी|

RTE Admission Haryana का फायदा कौन ले सकता है?

हरियाणा राज्य के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login