हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना: प्रकार, लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Haryana Labour Department Yojana)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रिय साथियों, हमारे राज्य हरियाणा में सरकार पूर्ण रूप से हर क्षेत्र में योजनाएं चल रही है| ऐसी ही एक योजना सरकार हरियाणा में मजदूर वर्ग के लिए भी लेकर आई है जिसका नाम हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना (Haryana Labour Department Yojana) है| इस योजना के अनुसार जो भी व्यक्ति मजदूर वर्ग से संबंध रखता है उसे सरकार बहुत सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेगी| बस उसे मजदूर को लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर होना अनिवार्य है| जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा राज्य में बहुत से प्रवासी मजदूर दूसरे दूसरे राज्य से आकर बसे हुए हैं जो काम की तलाश में यहां पर आए हैं और बहुत ही बड़ा तब का मजदूर वर्ग से संबंध रखता है|

तो चलिए अब हम इस योजना के विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, जिसमें हम इस योजना में मिलने वाली सुविधाओं, प्रकार, लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि बहुत सी जानकारी को समझेंगे| यदि आपके मन में कोई प्रश्न आता है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं|

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना: प्रकार, लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Haryana Labour Department Yojana)

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना, योजना के प्रकार, आखिरी तारीख, पंजीकरण कैसे करें, लाभ और विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट (Haryana Labour Department Yojana in hindi) (Objective, haryana labour court, haryana labour welfare fund, haryana labour welfare fund scheme form in hindi, haryana labour rate How to Apply, Benefit,  Eligibility,  Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामहरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा
राज्यहरियाणा
लाभार्थीराज्य में रहने वाले मजदूर वर्ग
उद्देश्यमजदूर वर्ग को बहुत सारी योजनाओं से उनका जीवन सुधारना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
Official Websitehttps://hrylabour.gov.in/
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

Haryana Labour Department Yojana kya hai?

जैसा कि साथियों आपको पता ही है हरियाणा में बहुत से लोग दूसरे राज्यों से आकर काम की तलाश में अपना गुजर बसर करते हैं| राज्य की सरकार ने इसीलिए इस योजना को शुरू किया है ताकि एक मजदूर वर्ग जो है उनको सभी योजनाओं का फायदा मिल सके| इसमें सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओं को चलाया जाएगा| जिसका फायदा मजदूर वर्ग ले सकते हैं बस उनको हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर होना अनिवार्य है|

इस योजना में विभिन्न प्रकार की योजनाएं सरकार प्रदान करेंगे जैसे बच्चों की शादी के लिए धनराशि, बच्चों के पालन पोषण के लिए धनराशि, पढ़ाई लिखाई के लिए बच्चों को सहायता राशि, किसी भी प्रकार का हो यर ओजार खरीदने की सुविधा, विधवा पेंशन योजना, मातृत्व लाभ योजना, लोन की योजना आदि जैसी सुविधाएं श्रमिक कार्ड बनवाकर फायदा ले सकते हैं|

RTE Admission Rajasthan 2024

लेबर डिपार्मेंट के अनुसार मिलने वाली योजनाएं

नोट: इन योजनाओं का फायदा मजदूर तभी ले सकता है जब वह हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड हो|

योजना का नामविवरण
कन्यादान योजनामजदूर वर्ग को इस योजना के तहत कन्यादान योजना का फायदा मिल सकता है जिसमें हरियाणा सरकार बच्चों की विवाह के लिए 51000 की धनराशि प्रदान करेगी|
शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायतायदि किसी मजदूर का बच्चा शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता सरकार उन्हें ₹8000 की धन राशि प्रदान करेगी|
प्रोफेशनल कोर्स के लिए सहायता राशिउच्च विद्यालय की शिक्षा सरकार उन्हें ₹20000 की सहायता राशि देने का वादा
मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशिमेधावी बच्चों को 21000 रुपए की धनराशि सरकार उपलब्ध कराएगी|
विधवा पेंशनहरियाणा के स्थाई निवासी महिलाओं को जो विधवा है उनको ₹2000 के धनराशि प्रति महीने दी जाएगी|
कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायताइस योजना के अंतर्गत कोचिंग प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को ₹20000 की धनराशि सरकार प्रदान करेगी|
मातृत्व लाभ योजनामजदूर इस लेबर डिपार्टमेंट में एक साल की रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात सरकार से वह 36000 रुपए के धनराशि अपने बच्चों के लिए प्राप्त कर सकता है|
पितृ लाभइसमें बच्चों के जन्म के पश्चात एक वर्ष के भीतर रजिस्ट्रेशन करने पर ₹21000 की धनराशि प्राप्त हो सकती है|
औजार खरीदने हेतु सहायता राशिइसके माध्यम से ₹8000 की धनराशि मजदूर को औजार खरीदने के लिए दी जाएगी|
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक योजनायदि कोई महिला मजदूरी का काम करती है तो वह इसमें रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात 5100 की धनराशि प्रतिवर्ष प्राप्त कर सकती है|
साइकिल योजनाइस योजना में रजिस्टर हुए मजदूर को कम से कम एक वर्ष की सदस्य होने अनिवार्य है तब उन्हें ₹3000 साइकिल के लिए भी प्राप्त हो सकते हैं|
अपंगता सहायताकाम करने वाला मजदूर यदि किसी कारणवश अपंग हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेढ़ लाख से 3 लख रुपए तक का धनराशि प्रदान की जाएगी|
अपंगता पेंशन योजनासरकार इस योजना के तहत प्रतिमा ₹3000 की राशि प्रदान करेगी|
चिकित्सा सहायता1 वर्ष की नियमित सदस्य होने के बाद चिकित्सा के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी|
मकान की खरीद और निर्माण हेतुसरकार इसके लिए भी 2 लाख तक का
सिलाई मशीन योजनाइस सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹3500 की धनराशि प्रदान की जाएगी|

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य हरियाणा प्रदेश के रह रहे मजदूर निवासियों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिलाना है| ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपना जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना आसानी से कर सके| इसके लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई है जो हमने ऊपर बताई हैं|

Haryana RTE Admission 2024

Haryana Labour Department Yojana के लाभ और विशेषताएं-

  • यह हरियाणा लेबर डिपार्मेंट योजना हरियाणा के श्रमिकों के लिए शुरू की गई है|
  • इन योजनाओं का लाभ जो भी मजदूर हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन कराएगा वह मजदूर लाभ उठा पाएगा|
  • इससे मजदूरों के जीवन में सुधार होगा और उनका जीवन आत्मनिर्भर बनेगा|
  • इसमें सरकार शादी के लिए सहायता राशि, औजार खरीदने के लिए, शिक्षा प्राप्त करने के लिए और भी बहुत सी योजनाएं प्रदान करेगी|
  • मजदूरों को किसी भी योजना का फायदा उठाने के लिए अब किसी के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे|
  • हरियाणा में रह रहे कोई भी श्रमिक इस योजना का फायदा ले सकते हैं बस वह रजिस्टर होना चाहिए|

हरियाणा लेबर डिपार्मेंट में फॉर्म भरने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा ई-खरीद: Farmer Registration

Haryana Labour Department Yojana में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है|
  • अब होम पेज पर अपनी आवश्यकता अनुसार योजना का चयन करें|
  • अब आपके सामने अप्लाई नो का नया पेज खुल जाएगा|
  • जिसमें एक आवेदन पत्र खुलेगा|
  • अगले स्टेप में जो भी जानकारी इसमें मांगी गई है सारी सही-सही भर दे|
  • साथ में जो दस्तावेज अपलोड करने को बोले जा रहे हैं उसे अपलोड कर दे|
  • अगले स्टेप में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें|
  • इस तरह से आप इस योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे|

यूजर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Haryana Labour Department Yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको यूजर लॉगइन के सेक्शन के अंतर्गत यूजरटाइप का चयन करना होगा।
Haryana Labour Department Yojana यूजर लॉगइन
  • अब आपको यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूजर लॉगइन कर पाएंगे।

डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया (Haryana labour department login)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Haryana Labour Department Yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डिपार्टमेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना लॉगिन
  • अब आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डिपार्टमेंट लॉगिन कर पाएंगे।

Homepageयहां क्लिक करें
Official Websiteclick here

FAQ:

लेबर डिपार्टमेंट योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

हरियाणा राज्य में

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना का लाभ कौन ले सकता है?

जो भी मजदूर वर्ग से अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना में कराएगा|

हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना में कौन सी योजनाओं का फायदा मिलेगा?

इसमें बहुत विभिन्न प्रकार की योजनाएं सरकार प्रदान करेगी जिसका उल्लेख हमने इस आर्टिकल में किया है|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

3 thoughts on “हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना: प्रकार, लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Haryana Labour Department Yojana)”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login