Haryana Roadways Heavy License Kaise Banwaye, हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस Waiting List, विवरण

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Roadways Heavy License Kaise Banvaye:- दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा यदि आप किसी भी प्रकार का वाहन चलाते हैं तो आपके लिए लाइसेंस होना बहुत ही अनिवार्य होता है| अगर आपके पास छोटा वाहन है तो LMV (Light Motor Vehicle) का लाइसेंस जरूरी होता है इसके अलावा यदि आपके पास बड़ा वाहन है तो आपको HMV (Heavy Motor Vehicle) का लाइसेंस होना अनिवार्य है| जी आपके जानकारी में या आप हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं तो आपको हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस बनाना होगा| आज हम इस लेख के मारे माध्यम से पूरा विवरण देंगे और पूरी लिस्ट की जानकारी भी आपको प्रदान करेंगे|

Haryana Roadways Heavy License Online Kaise Banvaye| हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस Waiting List विवरण

आर्टिकल का नामहरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं
साल2024
विभागहरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग
लाभार्थीहरियाणा के हैवी वाहन चालक
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1550
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dts.hrtransport.gov.in/
Join Telegram GroupTelegram Group

रोडवेज का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है?

यह हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक आदि जैसे वाहनों से संबंधित होता है| यदि कोई भी चालक हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर है तो उनके लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बहुत जरूरी होता है| भारत में जो भी कोई बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलाता है उनके लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत जरूरी होता है| यह चालक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है|

अगर चालक के पास यह लाइसेंस मौके पर उपलब्ध नहीं होता है तो सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है| वह कभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा के लिए उपलब्ध नहीं होगा क्या उन्हें बेदखल भी किया जा सकता है| इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन जाकर रोडवेज का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं|

हेवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पात्रता और दस्तावेज क्या चाहिए?

रोडवेज में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पात्रता इस प्रकार होनी चाहिए|

  • सबसे पहले तो आपको हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|
  • आपके परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना होना चाहिए|
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • ट्रेनिंग फीस रसीद
  • ट्रेनिंग पास करने का प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट एनओसी के लिए

Haryana Roadways Heavy Driver Licence के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फीस कितनी लगेगी?

   Gen/OBC:  Rs 3000/-
          SC/BC : Rs 1500/-
Service Tax Fee
            Gen/OBC:  Rs 540/-

हरियाणा किडनी कैंसर पेशंट पेंशन योजना

Haryana रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

यदि आप लाइसेंस बनवाने के लिए इच्छुक हैं तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा

  • सर्वप्रथम आपको DTS HrTransport की वेबसाइट पर ज्यादा होगा|
  • वहां होम पेज पर आपकोHaryuana roadways Driver tranning school क्लिक करना होगा|
  • अगले स्टेप में आपको Apply Online For Driver Training पर क्लिक करते ही|
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन कौन-कौन जाएगा जिसमें आप मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें|
  • जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उनको अपलोड कर दें और फाइनल सबमिट कर दें|
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले और 15 दिन के अंदर इस दस्तावेज को ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में ले जाकर जमा करवा दें|
  • इस प्रकार आप हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|

हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण Contact Number:-

Training SchoolTraining InchargeOffice Contact No.Contact No.
Haryana Roadways, GCW, Hisar (GCW-Hisar)Sh. Satish Kumar01662-2258899466479386
Haryana Roadways, Bhiwani (Bhiwani)Sh. Sunder Lal01667-2421609996678033
Haryana Roadways, Narnaul (Mohindergarh)Sh. Jaswant Singh01285-2221009466275859
Haryana Roadways, Sirsa (Sirsa)Sh. Dharam Pal, Inspector01666-2212649416262689
Haryana Roadways, Ch. Dadri (Ch. Dadri)Sh. Rajesh Kumar01250-2201119466427494
Haryana Roadways, Bhiwani (Bhiwani)Sh. Ajay Singh01664-2421349813336842
Haryana Roadways, GCW, Karnal (GCW, Karnal)Sh. Anil Kumar0184-22582468950217717
Haryana Roadways, Rewari (Rewari)Sh. Dinesh Kumar, Assistant01274-2537887015911535
Haryana Roadways, Jind (Jind)Sh. Vikram Singh01681-2454308683830459
Haryana Roadways, Ambala (Ambala)Sh. Kulwinder Singh0171-25518038901450968
Haryana Roadways, Panchkula (Panchkula)Sh. Kulwinder Singh0172-26559109086528785
Haryana Roadways, Palwal (Palwal)Sh. Rajesh Kumar01275-2521039050452636
Haryana Roadways, Yamuna Nagar (Yamuna Nagar)Sh. Tarun Kumar01732-2411858053457040
Haryana Roadways, Rohtak (Rohtak)Sh. Naresh Nandal01262-2766409416283318
Haryana Roadways, Kurukshetra (Kurukshetra)Sh. Surender Kumar01744-2219217056640006

List of Haryana Driver Tranning District Wise:-

Haryana Roadways, NUH (NUH)Sh. Sonu Yadav, C:77001267-2747118901152638
Haryana Roadways, Faridabad (Faridabad)Sh. Upen Nagar0129-22414649999638070
Haryana Roadways, Kaithal (Kaithal)Sh. Kuldeep Singh, T.V.F.01746-2224159416611002
Haryana Roadways, Panipat (Panipat)Sh. Ram Niwas0180-26488049466344522
Driver Training Institute, DTI, Murthal (DTI, Murthal)Sh. Krishan Chand0130-24825638059701422
Haryana Roadways, Gurugram (Gurgaon)Sh. Samay Singh0124-23223917027638059
Haryana Roadways, Jhajjar (Jhajjar)Sh. Sunil Kumar01251-2561909813263853

दोस्तों हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट के बारे में जानने के लिए आपको हरियाण रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना।

  • Step :- 1 इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में Dts Hrtransport टाइप कर सर्च करे।
  • Step :- 2) इसके बाद आपको राइट साइड में दिए गए Know Your Application Status पे क्लिक करे
  • Steps 3 :-  Application Form No:- के सामने बने बॉक्स के अंदर आपको अपने Haryana Training School Registration Number लिख कर। निचे दिए गए Click Here To Know Application Status पर क्लीक करे।
  • Steps 4:- Click Here To Know Application Status पर क्लीक करने
  • Step 5 :- इसके बाद आपको Receipt No.,Training Batch Id और आपकी ट्रेनिंग शुरू होने व पूरी होने की तारीख भी लिखित होती है। और अंत में Haryana Roadways Training School Fees जमा करने की Last Date लिखी होती है।

Haryana roadways heavy driver licence waiting list कैसे चेक करें/ लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे ?

हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल में लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप यह स्टेप फॉलो करें|

  • Driver Training Lists पर क्लीक पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने हरियाणा के सभी जिलों की Haryana Driver Training Lists दिखाई दे जाएगी।
  • अब इस हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए-
  • अपने साथ वालों का नाम देखने के लिए अपने Distrcit/Tehsil के सामने बने Download List टेक्स्ट पर क्लीक कर अपनी Heavy Licence Haryana Waiting List Download कर सकते है।

Important link of Heavy Driver License:-

Haryana Roadways Heavy Driving Licence Apply OnlineClick Here
Haryana Roadways Heavy Driving Licence Application StatusClick Here
Print Application Form LinkClick Here
Form1 / Form2 / Form3 / Form8 / Form 1A Download LinkClick Here
Affidavit FormatClick Here
Driver Traning ListClick Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in

FAQ:

रोडवेज ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनकर आ जाता है?

जब आप ट्रेनिंग टेस्ट क्लियर कर लेते हैं तो 30 दिन के भीतर लाइसेंस बन कर आ जाता है|

लर्निंग लाइसेंस के बाद पूरा लाइसेंस कब बनता है?

लर्निंग टेस्ट क्लियर होने के बाद उसकी वैलिडिटी 6 महीने की होती है फिर 6 महीने के अंदर आपको टेस्ट देकर पूरा परमानेंट लाइसेंस बनवाना पड़ता है|

हरियाणा हेवी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://dts.hrtransport.gov.in/

हरियाणा हेवी लाइसेंस बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, -एफिडेविट-NOC, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट इत्यादि

मुझे हरियाणा में भारी लाइसेंस कैसे मिल सकता है?

भारी लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग स्कूल से परीक्षण करना होगा फिर, लर्निंग बनवाना होगा|

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

हमने इस आर्टिकल में वेटिंग लिस्ट और ट्रेनिंग लिस्ट का लिंक दिया हुआ है उस Driver Training Lists के विकल्प पर क्लीक करना है।

हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हरयाणा Waiting List कैसे देखे?

Https://Dts.Hrtransport.Gov.In/ वेबसाइट पर विजिट करके अपना नाम लिस्ट से देख सकते है

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

2 thoughts on “Haryana Roadways Heavy License Kaise Banwaye, हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस Waiting List, विवरण”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login