हरियाणा NBHM मधुमक्खी पालन कार्य योजना 2023, विवरण, लाभ, आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हमारे भारत को आगे बढ़ाने में कृषि का एक बहुत बड़ा योगदान है यहां पर किसान विभिन्न प्रकार की खेती कार्य के अपनी आजीविका चलाता है| हरियाणा में प्रतिवर्ष 4800 मेट्रिक टन शहद का उत्पादन होता है पूरे भारत में शहद उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा का सातवां स्थान है| इसी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है जिसका नाम हरियाणा NBHM मधुमक्खी पालन कार्य योजना है| इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार मधुमक्खी पालने वाले किसानों को शहद उत्पादन के लिए बढ़ावा देना है जिससे वह इतने शहद कार्य के उत्पादन को 10 गुना तेजी से आगे बढ़ा सके| इस योजना के प्रस्तुत होने के बाद उनकी आजीविका में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी| आज हम इस योजना के माध्यम से मधुमक्खी पालन कार्य की पूरी जानकारी देंगे|

हरियाणा मधुमक्खी पालन कार्य योजना NBHM Haryanacmyojna.in

हरियाणा NBHM मधुमक्खी पालन कार्य योजना का विवरण:-

योजना का नामहरियाणा मधुमक्खी पालन कार्य योजना NBHM
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
कब शुरू की गई2021
उद्देश्यहरियाणा राज्य मैं मधुमक्खी उत्पादन को 10 गुना बढ़ाना
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन नंबरअभी प्राप्त नहीं
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट—-
Join Telegram GroupTelegram Group

हरियाणा मधुमक्खी पालन कार्य योजना क्या है?

यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई है जिसके अनुसार राज्य में यदि कोई भी किसान मधुमक्खी पालन के कृषि करता है तो सरकार ने 2030 तक यह लक्ष्य रखा है कि वह उसके उत्पादन को 10 गुना तेजी से आगे बढ़ाएं| इस योजना के आने के बाद किसान आत्मनिर्भर बनेगा और उनकी आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी| यह योजना 2021 से आरंभ की गई है सरकार के द्वारा प्रस्तुत की गई थी| किसानों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए सरकार उनकी आय में भी वृद्धि करेगी|

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन 

हरियाणा मधुमक्खी पालन कार्य योजना का उद्देश्य क्या है?

सरकार ने 2021 में यह तय किया है की वर्ष 2030 तक मधुमक्खी पालन के उत्पादन में 10 गुना की बढ़ोतरी करनी है| इसके लिए हरियाणा सरकार बहुत से कदम उठाएगी किसानों की आय में भी बढ़ोतरी करेगी| इस योजना के माध्यम से शहद से बनने वाले प्रोडक्ट अच्छी मात्रा में बताए जाएंगे अभी हरियाणा सरकार शहद उत्पादन में सातवें नंबर पर पूरे भारत में आती है| इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है जो आने वाले समय में उनके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है|

हरियाणा किडनी कैंसर पेशंट पेंशन योजना

मधुमक्खी पालन कार्य योजना के लाभ वा विशेषताएं:-

  • इस योजना के अनुसार शहद उत्पादन में 10 गुना तेजी से बढ़ोतरी की जाएगी|
  • इस योजना में हरियाणा सरकार लगभग 5000 किसानों को जुड़े की इसमें छोटे किसानों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाएगा और उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी|
  • शहद के विभिन्न उत्पादों रॉयल जेली, मधुमक्खी प्राग, मधुमक्खी विश, बी वैक्स की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा सरकार के अनुसार यदि किसान प्रोडक्ट को भेजेंगे उनकी आय में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी|
  • हरियाणा में रामनगर, कुरुक्षेत्र को मधुमक्खी पालन विकास केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है|
  • सरकार ने हनी ट्रेड सेंटर,, विलेज ऑफ एक्सीलेंस और टेस्टिंग लैब की स्थापना करने का भी लक्ष्य रखा है1\

हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल

Haryana NBHM मधुमक्खी पालन कार्य योजना के लिए पात्रता क्या है?

  • मधुमक्खी पालन योजना का लाभ लेने के लिए किसान को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|
  • वह पहले से मधुमक्खी पालन में अपनी रुचि रखता हो या वह यह कृषि कर चुका हो|

हरियाणा मधुमक्खी पालन कार्य योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी?

सरकार के द्वारा मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को 40% की सब्सिडी पहले दी जाती थी| लेकिन अभी सब्सिडी को बढ़ाकर 45 परसेंट कर दिया गया है| हरियाणा सरकार का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर तेजी से आगे बढ़ाना है| मधुमक्खी पालन कार्य हेतु पचासी परसेंट की सब्सिडी भी कर दी जाएगी| ऐसा भी सुनने में आया है की उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन के लिए काफी सारी योजनाएं इस क्षेत्र में लाई जाएगी?

Haryana मधुमक्खी पालन कार्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने का तरीका

  • हरियाणा सरकार ने अभी तक आवेदन करने के लिए कोई भी आधिकारिक साइट लांच तो नहीं की है ना अभी तक इसके बारे में पूरी तरह से किसी की साइट पर सूचित किया गया है|
  • लेकिन जैसे ही कोई अपडेट आता है हम आपको इस योजना के बारे में बताएंगे|
  • आने वाले कुछ ही महीनों में आवेदन शुरू किए जाएंगे|

वृद्धावस्था पेंशन योजना अप्लाई 2023

FAQ of Haryana NBHM मधुमक्खी पालन योजना 2023:-

हरियाणा मधुमक्खी पालन योजना में कौन पंजीकरण करा सकता है?

इस योजना में हरियाणा का किसान अपना पंजीकरण करा सकता है|

Haryana राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अभी सरकार के द्वारा कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है

हरियाणा में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन NBHM योजना की शुरुआत कब हुई?

यह योजना की शुरुआत सन 2021 में की गई|

हरियाणा में हर साल कितना मेट्रिक टन का शहद उत्पादन किया जाता है?

हर वर्ष सरकार के आंकड़ों के अनुसार 4800 मेट्रिक रन शहद का उत्पादन होता है|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे |

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं|

अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login