हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल | My Village My Pride 2023, विवरण, लाभ व विशेषताएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रिय दोस्तों हरियाणा सरकार योजनाओं के क्षेत्र में बहुत अच्छे से काम कर रही है वह शहरों में ही नहीं बल्कि गांव को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में बहुत अग्रसर है| आज हम एक ऐसी योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे जिस योजना की शुरुआत 2018 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा सीएसआर शिखर सम्मेलन (Haryana CSR Summit) में की गई थी| इस पोर्टल का नाम हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव My Village My Pride है|इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी साझा की थी कि हरियाणा मूल के उद्योगपति और निगमों को अपने पूर्वजों के गांव में अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी CSR योगदान बढ़ाने के लिए सक्षम करेगा|

आसान भाषा में हम बात करें तो इस पोर्टल के अनुसार यदि कोई उद्योगपति गांव से संबंध रखता है तो वह अपने गांव मैं काफी सारे विकास के कार्य शुरू करा कर गांव को तेजी से आगे बढ़ाना है| सरकार गांव में 1000 करोड रुपए के विकास कार्यों को पूरा भी करने जा रही है| आगे हम आपको इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें|

हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल | My Village My Pride 2023, विवरण, लाभ व विशेषताएं

हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल का विवरण:-

योजना का नाममेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल My Village My Pride
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
कब शुरू की गई2018
उद्देश्यहरियाणा राज्य में गांव को विकास की राह में लाना
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन नंबर0172-2715090
पंजीकरण माध्यमऑफलाइन , ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.haryanacsr.org
Join Telegram GroupTelegram Group

हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल 2023 क्या है?

इस पोर्टल के अनुसार हरियाणा सरकार का कहना है कि यदि हरियाणा राज्य का कोई भी उद्योगपति किसी गांव से संबंध रखता है | तो वह अपने काफी सारे विकास कार्यों को गांव से जोड़ सकता है| इस पोर्टल के अनुसार स्वच्छता, ग्रामीण विकास, शिक्षा, एग्रीकल्चर का क्षेत्र, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास आदि के प्रमुख क्षेत्रों में सीएसआर 177 करोड रुपए से अधिक के योगदान के लिए आने आगे आने वाली कंपनियों को प्रतिबंध है|

राज्य के मूल उद्योगपति और कॉर्पोरेट घरों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सीएसआर के योगदान को अपने पैतृक गांव में 2 परसेंट से 5 परसेंट तक बढ़ाने के लिए सक्षम करेगी|

हरियाणा सरकार का यह भी कहना है गांव में 1000 करोड रुपए के विकास कार्यों को भी शुरू किया जाएगा|

CM Window Haryana Complaint Status

फ्री टेबलेट योजना में रजिस्ट्रेशन

हरियाणा बोना भत्ता योजना 2023 अप्लाई फार्म

मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल के लाभ वा विशेषताएं:-

  • मेरा गांव मेरा गौरव को My Village My Pride के नाम से भी जाना जाता है|
  • इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए गांव को तरक्की की राह पर लाना है|
  • श्री मनोहर लाल खट्टर ने औद्योगिक और कॉर्पोरेट घरों से अपने सीएसआर योगदान को अपने लाभ के 2% से 5% तक बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है|
  • हरियाणा सरकार का कॉर्पोरेट क्षेत्र में छोटे-छोटे गांव से निकलकर बड़े उद्योगपति अपने गांव के लिए विकास की राह में आगे आ सकते हैं|
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का लक्ष्य है सभी पंचायतों का भी विकास करना है जिसके लिए सरकार बजट तैयार कर रही है|
  • सरकार का यह भी लक्ष्य है कि सभी पंचायतों को और ऑनलाइन पोर्टल पर भी डाला जाएगा|
  • यह पोर्टल उद्योगपतियों को उनके गांव से जोड़ने का काम करेगा जिससे वह उद्योगपति गांव का विकास के लिए योगदान दे सकते हैं|

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023

FAQ of Haryana My Village My Pride 2023:-

मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल के माध्यम से बड़े उद्योगपतियों को छोटे गांव को जोड़ना है ताकि गांव विकास की राह पर आ सके वह सरकार भी विकास कार्य के लिए 1000 करोड का लक्ष्य रखा है| जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण आदि पर ध्यान दिया जाएगा|

Haryana मेरा गांव मेरा गौरव की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यह अधिकारिक वेबसाइट www.haryanacsr.org है|

हरियाणा मेरा गांव मेरा गौरव पोर्टल की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

इस पोर्टल की शुरूआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 2018 में कॉर्पोरेट समिट में की गई|

माय विलेज माय प्राइड का लक्ष्य क्या है?

इस पोर्टल के अनुसार सरकार का लक्ष्य 350 करोड़ को बढ़ाकर 1000 करोड रुपए विकास कार्यों में लगाएगी|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login