हरियाणा बोना भत्ता योजना 2023 अप्लाई फार्म| Bona Bhatta Yojna Apply Link

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लेख को पढ़ने वाले साथियों हरियाणा सरकार योजना के क्षेत्र में ग्रैंड निश्चय से कार्य कर रही है| हरियाणा बनने के बाद अब तक ऐसी बहुत सारी योजनाएं आई है जो हरियाणा प्रदेश के वासियों के लिए बहुत लाभकारी है| आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं यदि हरियाणा प्रदेश में कोई भी बोना व्यक्ति है तो वह इस योजना में पंजीकरण करके हर महीने हरियाणा सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ ले सकता है| जी हां आपने सही सुना इस योजना का नाम हरियाणा बोना भत्ता योजना है| यह योजना 2006 से हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है| आज हम इसी Haryana Bona Bhatta Yojna 2023 के बारे में आपको पूरा विवरण देंगे ताकि हरियाणा प्रदेश के बोने व्यक्ति इस योजना में पंजीकरण करके लाभ उठा सकें|

हरियाणा बोना भत्ता योजना 2023 अप्लाई फार्म| Bona Bhatta Yojna Apply Link

हरियाणा बोना भत्ता पेंशन योजना का विवरण:-

योजना का नामहरियाणा बोना भत्ता पेंशन योजना
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
कब शुरू की गई1 जून 2006 को
उद्देश्यहरियाणा के बोने नागरिकों को पेंशन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के बोने नागरिक
कितनी राशि मिलेगी2250 रुपए हर महीने
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑफलाइन , ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.socialjusticehry.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group

हरियाणा बोना भत्ता योजना 2023 क्या है?

हरियाणा बोना भत्ता योजना एक ऐसी योजना है जिसमें हरियाणा सरकार राज्य में रह रहे बोने नागरिकों को हर महीने अब 2250 रुपए उनके खाते में भेजेगी| जिससे वह अपनी जिंदगी का गुजारा कर पाएंगे सरकार का कहना है कि समय-समय पर इस धनराशि में बढ़ोतरी भी की जाएगी| इस योजना में लाभ लेने के लिए बोने व्यक्ति पुरुष की लंबाई 3 फीट 8 इंच व महिला की लंबाई 3 फीट 3 इंच होनी चाहिए| इसके बाद अपने दस्तावेज के साथ फार्म भर कर अपना पंजीकरण कराना है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

बोना भत्ता पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा सरकार का इस योजना का शुरू करने का उद्देश्य है की राज्य के बोने व्यक्तियों को हर महीने उनके खाते में 2250 रुपए की धनराशि को उपलब्ध कराना है| जैसे ही कोई होना व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीकरण करवाता है उसके बाद सरकार हर महीने या धनराशि उनके खाते में भेजेगी| सरकार का इस योजना से मकसद हर व्यक्ति को सफल बनाना है वह साथ लेकर चलना है| इस धनराशि के माध्यम से नागरिक अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं वहा तक निर्भर बन सकते हैं|

हरियाणा विकलांगता पेंशन योजना 2023 अप्लाई फॉर्म

CM Window Haryana Complaint Status

हरियाणा फ्री टेबलेट योजना में रजिस्ट्रेशन

My Village My Pride

हरियाणा बोना भत्ता पेंशन योजना के लाभ व विशेषताएं क्या है?

  • सरकारी योजना के माध्यम से व्यक्तियों को ₹2250 हर महीने देगी|
  • इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए उनके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • हरियाणा सरकार इस योजना में 2006 से कार्य कर रही है|

बोना भत्ता पेंशन योजना 2023 के लिए क्या दस्तावेज व पात्रता चाहिए?

इस योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज किस प्रकार है:-

  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बोने होने का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक/खाता संख्या

बोना भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या है?

  1. आवेदन करने वाले पुरुष की ऊंचाई 3 फीट 8 इंच होनी चाहिए उससे अधिक नहीं होनी चाहिए|
  2. आवेदन करने वाले 3 फीट 3 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
  3. नागरिक के पास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
  4. इस योजना में अप्लाई करने के लिए 18 वर्ष की आयु होना चाहिए|

Haryana Bona Bhatta Pension Yojna का फार्म कैसे भरें?

इस योजना में फार्म भरने के लिए आप 2 तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं सबसे पहला तरीका आप ई दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| दूसरे तरीके में आप अपने पास के कार्यालय में जाकर इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं|

FAQ of Haryana Bona Bhatta Pension Yojna 2023:-

हरियाणा बोना भत्ता पेंशन योजना के तहत कितनी धनराशि मिलेगी?

इस योजना के माध्यम से सरकार हर महीने ₹2250 प्रदान करेगी|

हरियाणा बोना भत्ता पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यह अधिकारिक वेबसाइट www.socialjusticehry.gov.in है|

क्या बोना भत्ता पेंशन की धनराशि हर महीने मिलेगी?

जी हां हरियाणा सरकार हर महीने बोना भत्ता पेंशन की धनराशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी|

बोना भत्ता पेंशन योजना की शुरुआत कब की गई?

इस पेंशन योजना की शुरुआत 1 जून 2006 को की गई|

बोना भत्ता पेंशन योजना किस राज्य में चलाई जाती है?

यह पेंशन योजना हरियाणा राज्य में चलाई जाती है|

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Friends, I am Programmer and Blogger from past 5 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉग में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 5 साल का अनुभव है|

1 thought on “हरियाणा बोना भत्ता योजना 2023 अप्लाई फार्म| Bona Bhatta Yojna Apply Link”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login