Haryana Bagwani Bima Yojana Registration 2023: (मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन)हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Haryana Bagwani Bima Yojana Registration 2023: (मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन) | haryanacmyojna

Haryana Bagwani Bima Yojana Registration 2023: (मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन) हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

प्रिय दोस्तों यदि आप भी किसान परिवार से संबंध रखते है तो आप के लिए ये खबर मत्वपूर्ण है | हम आपको बता दे ये की इस योजना का शुभारम्भ हरियाणा सरकार के सीएम श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा किया गया है , इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना है | इस योजना में यदि आप सब्जिओ और फ्लो की खेती करते है और किसी कारण वश आपकी फसल पर आपदा आने पर खराब हो जाती है तो सरकार आपको मुआवजा देगी उसके लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये है | यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है की आप इस योजना का फायदा उठाये सरकार के पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण करके |

आप इस आर्टिकल क पढ़े हम इसमें आगे आपको बताएंगे की किन फसलों पर मुआवजा मिलेगा, कितना मिलेगा, क्या योग्यता है, क्या दस्तावेज और कैसे आप अप्लाई कर सकते है और भी बहुत सी बाते :-

फॉर्म भरने के लिए सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है|

Helpline Number:-

  • Toll free number- 1800 180 2117, 1800 180 2060
  • Email ID- mfmb-agri@hry.gov.in hsamb.helpdesk@gmail.com

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का उदेस्स्य क्या है?

इस योजना का उदेस्य यदि आप सब्जिओ और फ्लो की खेती करते है और किसी कारण वश आपकी फसल पर बीमारी लगने, असम्न्य वर्षा, तूफान, सूखा पड़ना, आपदा आने पर खराब हो जाती है तो सरकार आपको मुआवजा देगी उसके लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये है | इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी जिससे किसान निश्चित होकर खेती कर सकेगा।

Key points of हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना 2023:-

राज्यहरियाणा
योजनाहरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
साल2023
के द्वाराहरियाणा सरकार
उदेस्स्यप्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान की भरपाई
लाभ लेने वालेराज्य के किसान
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटfasal.haryana.gov.in

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना 2023 लाभ क्या है ?:-

  • फसल के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी जिससे किसान निश्चित होकर खेती कर सकेगा।
  • यह योजना कुल 21 सब्जियां, फल और मसालों को कवर करेंगी।
  • इस योजना के माध्यम से सब्जियों और मसालों की फसल पर ₹750 एवं फल की फसल पर ₹1000 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • किसानों को ₹30000 एवं ₹40000 का बीमा आश्वासन इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • इस सर्वे के माध्यम से नुकसान की चार श्रेणियां होंगी जो कि 25% 50% 75% एवं 100% है।
  • बीमा दावे का निपटान करने के लिए सरकार द्वारा एक सर्वे किया जाएगा।
फल के नामऔर सब्जियाँ के नाम
आम
किन्नू
बेर
अमरूद
टमाटर,प्याज,आलू,फूलगोभी,मटर,गाजर,भिंडी,लौकी,करेला,बैंगन,हरी मिर्च,शिमला मिर्च,पत्ता गोभी,मूली,हल्दी,लहसुन

क्या DFCCIL Vacancy 2023 के बारे में जानते हैं पढ़ें:-

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना मह्त्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए ?

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पात्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • आयु प्रमाणपत्र
  • सेल्फ सर्टिफाईड लेटर
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल

How to online apply on मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना 2023  ?:-

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको किसान पंजीकरण  पर क्लिक करना होगा। अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करके, पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी, पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

Share With Your Friends:-

1 thought on “Haryana Bagwani Bima Yojana Registration 2023: (मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन)हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login