BBY Yojna Haryana 2023| भावांतर भरपाई योजना विवरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रिय साथियों, यदि आप भी किसान परिवार से संबंध रखते हैं तो आपको भी पता होगा कि हमारे देश में किसानों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | हमारे देश में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है इसीलिए सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बहुत सी योजनाएं लाती रहती है| आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बात करेंगे जिसका नाम BBY Yojna 2023 योजना भावांतर भरपाई योजना है| यह हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू की गई है आपको पता होगा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम या मूल्य नहीं मिल पाता है इसीलिए हरियाणा सरकार ने यह भवन तक भरपाई योजना की शुरुआत की है जिसमें 10 फसलों को शामिल किया गया है इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार किसानों को उचित मूल्य उपलब्ध कराएगी|

BBY Yojna Haryana 2023 भावांतर भरपाई योजना विवरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस | haryanacmyojna

प्रिय दोस्तों यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा विवरण देंगे ताकि आप इस योजना का पूर्ण रूप से लाभ उठा सकें तो कृपया करके इस BBY Yonjna 2023 के लेख को पूरा पढ़ें|

हरियाणा BBY Yojna का विवरण:-

योजना का नामभावांतर भरपाई योजना 2023
BBY Yojna Full Formभावांतर भरपाई योजना
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
शुरू की गईहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
वर्ष2023
उद्देश्यहरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराना
लाभार्थीहरियाणा के किसान
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://subsidy.hortharyana.gov.in/
Join Telegram GroupTelegram Group

हरियाणा BBY योजना 2023 क्या है?

BBY की फुल फॉर्म भावांतर भरपाई योजना है इस योजना के माध्यम से सरकार हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराएगी क्योंकि जब हर किसान अपनी फसल को बाजार में बेचने जाता है तो उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है| इस योजना में 10 फसलों को शामिल किया गया है जो इस प्रकार हैं:-फूलगोभी, टमाटर, आलू, गाजर, बैंगन, मटर, प्याज, शिमला मिर्च व किन्नू| यदि आप भी किसान परिवार से संबंध रखते हैं तो आगे हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप इस फार्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

भावांतर भरपाई योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराना है जिससे वह और आगे बढ़ सके और हमारा देश तरक्की की राह पर चल सके क्योंकि आपको पता होगा की कृषि के क्षेत्र का हमारे देश में इतना ज्यादा योगदान है| इस योजना के तहत सरकार 4 फसलों पर ₹48000 से ₹56000 प्रति एकड़ का मूल्य तय किया है| जिससे जिस भी किसान ने इस योजना में पंजीकरण करा होगा उसको इस योजना का लाभ मिल सकेगा| इस योजना से आने के बाद किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी| किसान अपना जीवन दूसरों पर निर्भर न रहकर खुशी-खुशी व्यतीत कर पाएंगे|

क्या आप HARYANA BAGWANI BEEMA YOJNA के बारे में जानते हैं ?

क्या आप हरियाणा चिरायु योजना के बारे में जानते हैं ?

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लाभ व विशेषताएं क्या है?

  1. यह योजना आने के बाद किसान अपनी फसल की खेती बेफिक्र होकर कर सकते हैं|
  2. सरकार किसानों को उचित मूल्य उनकी फसलों का उपलब्ध कराएगी|
  3. इसमें 10 फसलों को शामिल किया गया है जैसे कि प्याज, शिमला, मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर, अमरूद, फूलगोभी टमाटर, आलू, किन्नू|
  4. अब किसानों को दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वह किसी से कर्जा नहीं लेना पड़ेगा|
  5. इस योजना के आने से किसान आत्महत्या में भी कमी आएगी|
  6. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को उनके बैंक में पैसा सरकार के द्वारा पहुंचाया जाएगा|
  7. हरियाणा सरकार आने वाले समय में और भी बहुत सी फसलों को इस योजना में शामिल करेगी|
  8. इस योजना के अनुसार किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए जे फॉर्म लेना जरूरी होगा|
  9. इस योजना के अनुसार प्याज, टमाटर, आलू, फूलगोभी की खेती पर सरकार ₹48000 से ₹56000 प्रति एकड़ का मूल्य उपलब्ध कराएगी|

BBY योजना 2023 के लिए क्या दस्तावेज व पात्रता चाहिए?

इस योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज किस प्रकार है:-

  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक की पासबुक/खाता संख्या

BBY Yojna के तहत फसलों का मूल्य का विवरण इस प्रकार है:-

क्रं सख्याफसल का नामसंरक्षित मूल्य(रुपये प्रति क्विंटल )निर्धारित उत्पादन(क्विंटल प्रति एकड़)
सब्जियां:-
1.आलू500120
2.प्याज650100
3.टमाटर500140
4.फूलगोभी750100
5.गाजर700100
6.मटर110050
7.शिमला मिर्च90080
8.बैंगन500110
9.भिन्डी105070
10.मिर्च95070
11.लौकी450110
12.करेला135040
13.हल्दी140080
14.पत्ता गोभी650100
15.लहसुन230050
16.मूली450100
फल:-
17.अमरूद130070
18.आम195050
19.किन्नू1100104

भावांतर भरपाई योजना के तहत फसलों का विवरण इस प्रकार है:-

फसल का नामसमर्थन मूल्य रुपये प्रति क्विंटल में)अनुसूचित उत्पादन (क्विंटल / एकड़)
आलू500120
प्याज600100
टमाटर500140
फूलगोभी600100
किन्नू1100104
गाजर700100
मटर110050
अमरूद
शिमला मिर्च
बैंगन

भावांतर भरपाई योजना के अनुसार फसलों की बुवाई, कटाई की समय सूची:-

क्रमांकफसल का नामपंजीकरण अवधिसत्यापन अवधिसत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधिबिक्री अवधि
आरंभ तिथिसमापन तिथितकतकदौरान
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल – 31 मई
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल- 15 जून
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
5.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
6.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी

हरियाणा BBY Yojna 2023 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें:-

ऑनलाइन आवेदन के लिए:-

  • सबसे पहले आपको हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको भवन तर भरपाई योजना का विकल्प दिखाई देगा|
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा|
  • अब उस फार्म मैं पूरी जानकारी बिल्कुल सही भरे वह जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं अपलोड कर दें|
  • इस तरह से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

FAQ of Haryana BBY Scheme 2023:-

भावांतर भरपाई योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य उपलब्ध कराना|

हरियाणा BBY योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यह अधिकारिक वेबसाइट https://subsidy.hortharyana.gov.in/है|

BBY योजना मैं कितनी फसलों को शामिल किया गया है?

इसमें 10 फसलों को शामिल किया गया है जो इस प्रकार है किन्नू, शिमला मिर्च, फूलगोभी, टमाटर, अमरूद, बैगन, मटर, प्याज, फूलगोभी आदि फसलों को शामिल किया गया है|

भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत कब की गई?

इस योजना की शुरुआत 30 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू किया गया|

BBY Yojna Site linkClick Here

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

2 thoughts on “BBY Yojna Haryana 2023| भावांतर भरपाई योजना विवरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login