Agneepath scheme: what is agneepath scheme in hindi, Details, Apply, Benefits

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हमारे देश भारत में बहुत से युवाओं की इच्छा यह होती है कि वह एक न एक दिन भारत माता की सेवा में अपना योगदान दे| इसके लिए युवा बहुत ही कड़ी मेहनत और मशक्कत करते हैं ताकि वह भारतीय सेवा भारती में अपना योगदान दे सके| इन्हीं सब चीजों को देखते हुए भारत सरकार ने साल 2022 14 जून को एक ऐसी भरती शुरू की है जिसका नाम अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) है| इस योजना के माध्यम से सरकार ने यह उल्लेख किया है कि युवा नागरिक को थल सेना, जल सेना, वायु सेना मैं 4 साल की नौकरी दी जाएगी| जिस भी विवाह की नौकरी इस अग्निपथ योजना के तहत लगेगी उन्हें अग्नि वीर का कर बोला जाएगा|

आखिरी चौथे साल में रिटायरमेंट के समय 25 परसेंट अग्नि वीरों को रखा जाएगा| आगे हमने इस आर्टिकल में पूरी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है आप इसको पूरा जरूर पढ़ें उसके बाद यदि आपके मन में कोई शंका है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें|

Agneepath scheme: what is agneepath scheme in hindi, Details, Apply, Benefits

अग्निपथ योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लाभ, लाभार्थी, सूची, लिस्ट, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, कैसे चेक करें,फिशियल नोटिस , अप्लाई लिंक (Agneepath scheme in Hindi) (what is agneepath scheme, agneepath scheme apply, agneepath scheme indian army,agneepath scheme age limit ,agneepath scheme protest, agneepath scheme apply online Form pdf, agneepath scheme upsc, Benefit, Eligibility, List, Documents, Official Website, Helpline Number, How to Check, Latest News.

Agneepath scheme 2023 Details:-

योजना का नामअग्निपथ योजना
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश में रहने वाले नागरिक
उद्देश्यइच्छुक युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी प्रदान करना
श्रेणीसरकारी योजना
नौकरी का कार्यकाल4 वर्ष
अग्निपथ आयु सीमा17.5 – 21 वर्ष
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLink Below
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

What is Agneepath Scheme (अग्निपथ योजना क्या है?)

यह योजना भारत सरकार के द्वारा 14 जून 2022 को शुरू की गई थी| जिसमें जो भी इच्छुक युवा है और उनकी उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच में है वह इस योजना में अपना फॉर्म भर सकते हैं| इस योजना के लिए कार्यकाल सरकार ने 4 वर्ष का रखा है| 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात 25 परसेंट युवाओं को इस नौकरी में पक्का कर दिया जाएगा| इस अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेवा के तीनों विभागों में भर्ती की जाएगी थल सेना, जल सेना, वायु सेना|

इस योजना के अनुसार इन तीनों विभागों के प्रमुख रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह होंगे| जिस भी नागरिक की इस योजना में भर्ती लगेगी उन्हें अग्नि वीर कहकर पुकारा जाएगा| यह योजना के अनुसार हर वर्ष सरकार भर्ती करेगी| यह योजना आने के बाद अब जो भी युवा योग्य है वह इस योजना में फॉर्म भरकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| यह योजना आने से सब युवाओं को मौका मिलेगा कि वह भारत माता की रक्षा कर सके|

Rythu Bandhu Scheme

अग्नि वीर योजना का उद्देश्य क्या है? (Objective of Agneepath Scheme)

यह योजना मुख्य रूप से भारत के युवा नागरिकों के लिए लाई गई है इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना के तीनों विभागों में कोई भी युवा अप्लाई कर सकता है| जिसमें उन्हें चार साल का कार्यकाल के तहत नौकरी प्रदान की जाएगी और आखिरी वर्ष में 25 परसेंट युवाओं को जिन्हें अग्नि वीर बोला जाएगा उन्हें पक्का कर दिया जाएगा| इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को हर वर्ष जितनी सरकार नौकरियां निकलेगी उन्हें नौकरियां प्रदान होगी| इससे बढ़ती बेरोजगारी दर में कमी आएगी| अब कोई भी नागरिक अग्नि वीर बन सकता है और भारत माता की रक्षा कर सकता है| नौकरी लगने के पश्चात 4 साल तक उन्हें विभिन्न विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी|

उसके बाद जब वह रिटायरमेंट होगा तो उन्हें किसी भी प्रकार के प्राइवेट या सरकारी विभाग में नौकरी बहुत जल्दी आगे प्राप्त होगी| संपूर्ण जानकारी दी है की कैसे आप को नौकरी मिलेगी, सैलरी कितनी मिलेगी और आप तो फॉर्म कैसे भर सकते हैं|

(अग्निपथ की आयु सीमा)Age Limit for agneepath scheme indian army age limit:-

शुरुआती उम्र17.5 वर्ष
आखिरी उम्र23 वर्ष

Agneepath Salary OverView (अग्निपथ योजना के अनुसार मिलने वाला वेतन)

Year Wise SalaryMonth WiseIn Hand SalaryPF Fund 30%
1st Year30000rs21000rs9000rs
2nd Year33000rs23100rs9900rs
3rd Year36500rs25580rs10950rs
4th Year40000rs28000rs12000rs

Benefits of Agneepath Yojana अग्निपथ योजना के लाभ और विशेषताएं:-

  • यह योजना 14 जून 2022 को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई थी|
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय सेवा के तीनों विभागों में नौकरी प्रदान की जाएगी|
  • इस नौकरी का कार्यकाल 4 वर्ष का होगा जिसमें उन्हें सरकार की तरफ से कल 11.71 लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी|
  • नौकरी लगने वाले युवा को अग्नि वीर कहकर पुकारा जाएगा|
  • पहले वर्ष की सैलरी 4.76 लख रुपए मिलेगी जो की ₹30000 प्रतिमा दिए जाएंगे जिसमें से सरकार का कहना है ₹9000 का सरकार पीएफ कटेगी|
  • चौथे साल की सैलरी ₹40000 प्रति महीने प्रदान की जाएगी|
  • यह योजना आने के बाद देश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर में कमी आएगी|
  • इस योजना के माध्यम से कोई भी इच्छुक विवाह नौकरी के लिए फॉर्म भर सकता है|
  • जो भी युवा भारत माता के चरणों में सेवा देना चाहता है वह इस अग्निपथ स्कीम से सेवा दे सकता है|
  • यह योजना आने के बाद युवा नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उनके जीवन की काफी समस्याओं को खत्म किया जा सकेगा|
  • अग्निवीर चुनने की प्रक्रिया में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा|
  • इसके साथ ही जब वह अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लेगा तो अग्नि वीर को सर्टिफिकेट भी वरदान किया जाएगा|

Required Document for Agneepath Scheme (दस्तावेज क्या-क्या चाहिए अग्निपथ के लिए)

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की डीएमसी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज वाली फोटो
  • हस्ताक्षर

Eligibility For Agneepath Scheme (अग्निपथ योजना के लिए पात्रता)

  • आवेदन करने वाले युवा नागरिक के पास 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है|
  • जिसमें उसने 45% नंबर से अंक प्राप्त किए होने चाहिए|
  • आवेदन करने वाले की उम्र 17.5 से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  • युवा नागरिक पूर्ण रूप से ठीक होना चाहिए उसे किसी प्रकार की बीमारी या विकलांगता नहीं होनी चाहिए|

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

अग्निपथ के लिए नौकरियों के प्रकार और योग्यता:-

नौकरियों के नामयोग्यता
अग्नि वीर क्लर्क, स्टोर कीपर(Technical) all armsआयु – 17.5 -23 वर्ष,
12वीं कक्षा में न्यूनतम हर सब्जेक्ट में 50% मार्क,
कल मार्क्स 60% होना अनिवार्य
अग्नि वीर ट्रेड्समैन all arms आयु – 17.5 -23 वर्ष,
10वीं कक्षा में न्यूनतम 33% मार्क्स होना अनिवार्य
अग्नि वीर ट्रेडमैन आठवीं पासआयु – 17.5 -23 वर्ष,
न्यूनतम 33% मार्क्स होना अनिवार्य

Agneepath Scheme में शामिल पैकेज का विवरण

कुल सालाना पैकेजपहले वर्ष के पैकेज में 4.76 लाख और आखिरी वर्ष चौथे वर्ष में 6.92 लाख का पैकेज मिलेगा|
सेवानिधिहर एक अग्नि वीर नागरिक को अपने सैलरी का मासिक वेतन में से 30 परसेंट का योगदान देना होगा और यह 4 वर्ष पूरे होने के पक्ष सरकार 11.71 लाख की धनराशि प्रदान करेगी|
मृत्यु पर मुआवजा मिलेगाजो भी अग्नि वीर नागरिक होगा उन्हें सरकार 44 लाख का जीवन कर बीमा भी प्रदान करेगी
विकलांगता के स्थिति में मुआवजा मिलेगायदि किसी कारणवश अग्नि वर विकलांग हो जाता है तो सरकार उन्हें 44/25/15 लख रुपए तक का मुआवजा प्रदान करेगी|
कार्यकाल पूरा होने पर मुआवजासेवा निधि के तहत सरकार जो पीएफ कटती थी वह रिटायरमेंट के पश्चात ही अग्निवीर को प्रदान की जाएगी|

अग्निपथ योजना के अनुसार होने वाली भर्तियों की संख्या:-

सेवा के प्रकारपहले साल की भर्ती संख्यातीसरे साल की भर्ती संख्याचौथे साल की भर्ती संख्या
भारतीय थल सेना400004500050000
वायु सेना350044005300
जल सेना30003000 3000

Agneepath योजना की चयन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा|
  • फिर आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा|
  • उसके बाद सरकार पेपर कंडक्ट करावेगी जिसमें लिखित परीक्षा, फिर फिजिकल टेस्ट और साक्षरता आदि के बेस पर मेरिट तैयार की जाएगी|
  • इस तरह से आपका चेन प्रक्रिया अग्निपथ योजना में पूरी होती है|

how to apply agneepath scheme link:-

Official Website Portal थल सेना – आर्मी (Army)https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx
जल सेना- नेवी (Navy)https://www.joinindiannavy.gov.in/
वायु सेना (Air Force)https://indianairforce.nic.in/
WebsiteClick Here

FAQ of Agneepath Scheme:-

1. What is agneepath scheme in hindi?

Ans- भारतीय बेरोजगार युवाओं को 4 वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय सेवा के विभागों में भर्ती प्रदान की जाएगी|

2. अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा (Age Limit) क्या है?

Ans- किसके लिए सरकार ने आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष की रखी है|

3. अग्निपथ योजना कब लॉन्च की गई?

Ans- यह योजना 14 जून 2022 को लॉन्च की गई|

4. Agneepath योजना का कार्यकाल कितने वर्ष का होगा?

Ans- 4 वर्ष

5. अग्निपथ योजना में कौन अपना फॉर्म भर सकता है?

Ans- भारत के बेरोजगार युवा|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login