छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना: लाभ और विशेषताएं, ऑनलाइन आवेदन,(CG Kukkut Palan Protsahan Yojana)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों, मैं आपका इस आर्टिकल में स्वागत करता हूं| हमारे देश की केंद्र सरकार हो या राज्य की सरकार हो वह लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बहुत से अच्छी योजनाएं लेकर आती है| ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ की सरकार ने शुरू की है जिसका नाम छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना(Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana) है| इस योजना के माध्यम से सरकार का कहना है कि जो भी नागरिक अपना कुकुट पालने का व्यवसाय शुरू करेगा सरकार उन्हें व्यवसाय शुरू करने में 25 से 40% का अनुदान प्रदान करेगी| अब आप यह सोच रहे होंगे कि कुकुट क्या होता है कुकुट का मतलब मुर्गी|

छत्तीसगढ़ में व्यवसाय की तरफ नागरिकों को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी और वह कुछ कम पैसे लगाकर ही अपना मुर्गी पालने का काम शुरू कर सकते हैं| यदि आप भी छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं और ऐसी ही एक योजना के लिए इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ| हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और बाद में कोई आपके मन में शंका रह जाती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें|

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana 2023: Online Apply, List, Form pdf, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number ( छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना ) (ऑनलाइन आवेदन, सूची, नई लिस्ट, शिकायत नंबर, हेल्पलाइन नंबर, ग्रामीण, फॉर्म pdf, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज)

छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना: लाभ और विशेषताएं, ऑनलाइन आवेदन,(CG Kukkut Palan Protsahan Yojana)

छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना विवरण:-

योजना का नामछत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
कब शुरू की गई15 अगस्त 2023
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के व्यवसाय करने के इच्छुक नागरिक
उद्देश्यकुकुट पालन के लिए 25 से 40 परसेंट की सब्सिडी प्रदान करना
सब्सिडी25 से 40 परसेंट
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agriportal.cg.nic.in/  
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?

यह कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना नागरिकों को व्यवसाय की और जागरूक करने के लिए शुरू की गई है| यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 15 अगस्त 2023 को शुरू की गई है| मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण में कहा कि व्यवसाय करने वाला इच्छुक नागरिक चाहे किसी भी जाति का हो पिछड़ी जाति का हो या अनुसूचित जाति का हो सबको व्यवसाय शुरू करने का हक है| इसमें सब्सिडी की राशि 25 से 40 परसेंट सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी| जो भी नागरिक अपना व्यवसाय शुरू करेगा उसको पहले अपना पंजीकरण करना होगा फिर सरकार पांच किस्तों में वह धनराशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी|

इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा| सरकार का कहना है कि इसके अंतर्गत एक करोड रुपए बांटे जाएंगे| इससे छत्तीसगढ़ का युवा आत्मनिर्भर बनेगा और वह अपनी इच्छा का काम आसानी से कर पाएगा|

Mahtari Vandan Yojana

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana का उद्देश्य क्या है?

इस मुर्गी पालन का उद्देश्य जिनके पास अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों की कमी पड़ रही है सरकार उन्हें 25 से 40 परसेंट की सब्सिडी प्रदान करेगी| इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सरकार पांच किस्तों में 1 साल में पैसा सीधा बैंक खाते में भेजेगा| इस व्यवसाय के अंतर्गत देसी कुकुट, रंगीन कुकुट, पैरंट कुक्ड, ब्रायलर और लेयर वाली मुर्गियां की बा रीड को रखा गया है| इस योजना का लाभ SSC, ST, EWS सभी जातियों के लोग उठा सकते हैं| अब उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह सशक्त होकर अपना काम कर पाएंगे|

कुकुट पालन के लिए मिलेगी 25 से 40 परसेंट की सब्सिडी:

सरकार का कहना है कि देश श्रेणी में आने वाली सामान्य जातियों की मुर्गियां जैसे देसी ब्रायलर, और रंगीन के पालन के लिए 25 परसेंट की आर्थिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी| और जो आर्थिक रूप से कमजोर मुर्गी पालने वाले नागरिक हैं उन्हें 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी| कुकुट पालन के लिए जो नागरिक SC, ST और ईडब्ल्यूएस जाति से बिलॉन्ग करता है उन्हें 40% की सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी|

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana के लिए खर्चा:

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana के अंतर्गत सरकार ने कहा है कि जो नागरिक ₹300000 की लागत से व्यवसाय शुरू करेगा सरकार उन्हें 75000 की सब्सिडी प्रदान करेगी| दूसरे वर्ग के नागरिक को 30% के हिसाब से 90000 रुपए की सब्सिडी की धनराशि खाते में प्राप्त होगी| अगर कोई नागरिक ₹400000 के लागत से कुकुट पालन का व्यवसाय शुरू करता है तो सरकार उन्हें 1.40 लख रुपए की धनराशि और 1.60 एक ल|ख रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी|

छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए के लिए पात्रता क्या है?

  • जो भी नागरिक छत्तीसगढ़ का होगा वह इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा|
  • आवेदन करने वाले नागरिक के पास कुकुट का व्यवसाय करने का अनुभव होना जरूरी है|
  • सभी जाति के नागरिक इसमें पात्र माने जाएंगे|
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए जो इस योजना में मांगे गए हैं|

Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana के लाभ और विशेषताएं:-

  • इस योजना के माध्यम से सरकार 25 से 40 परसेंट के सब्सिडी कुकुट का व्यवसाय शुरू करने वाले नागरिकों को देगी|
  • इसमें कोई भी श्रेणी का व्यक्ति लाभ उठा सकता है|
  • जो भी नागरिक छत्तीसगढ़ का निवासी होगा वह इस योजना में फॉर्म भर सकता है|
  • यह योजना का लाभ लेने वाले नागरिक के व्यवसाय में वृद्धि होगी|
  • Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana का संचालन पशुधन विकास विभाग करेगा|
  • यह योजना कल आप की जिसको मिलेगा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा|
  • इस योजना में मिलने वाली धनराशि पांच किस्तों के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी|

Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

इस योजना के लिए दस्तावेज की सूची इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या

छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा उसका तरीका हमने आपको नीचे बताया है:-

  • सर्वप्रथम आपको कुकुट पालन की आधिकारिक कार्यालय में चले जाना है|
  • उसके बाद आपको कार्यालय अधिकारी से फार्म प्राप्त करना है|
  • अब फॉर्म को सही से पढ़कर उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है उसको भर दें और जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं अटैच कर दे|
  • आखरी में इस फॉर्म में अपने हस्ताक्षर कर दें|
  • फिर आपको वहीं पर कार्यालय में स्थान को जमा कर देना है|
  • फिर अधिकारी आगे की जांच पड़ताल करेंगे और आखरी में आपको जांच होने के बाद इस सब्सिडी से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा|
  • इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

FAQ of Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana 2023:-

Q.1 Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

Ans- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शुरू की गई|

Q.2 छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना कब शुरू की गई?

Ans-15 अगस्त 2023 को|

Q.3 Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana कितनी सब्सिडी मिलेगी?

Ans- 25 से 40 परसेंट की सब्सिडी|

Q.4 Chattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans- https://agriportal.cg.nic.in/  

Q.5 छत्तीसगढ़ कुकुट पालन प्रोत्साहन योजना क्या है?

Ans- इस योजना में छत्तीसगढ़ की सरकार मुर्गी पालने वाले नागरिक को 25 से 40% की सब्सिडी प्रदान करेगी|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login