Old Pension Scheme Kya hai? Latest News, लाभार्थी, पात्रता, ओल्ड पेंशन जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Old Pension Scheme: यह स्कीम केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाती थी पर लेकिन 2004 में अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार आने के बाद इस स्कीम को बदलकर नई पेंशन स्कीम कर दिया गया| जिसमें पुरानी पेंशन से मिलने वाले सुविधाओं में भी बदलाव हुआ और सरकार ने बहुत सारे तर्क दिए कि उन्होंने इस स्कीम को बदलने का फैसला क्यों किया| लेकिन यह पेंशन स्कीम का मुद्दा फिर समय-समय पर उठता रहा है और अब चुनाव आने वाले हैं तो एक बार फिर से विपक्ष इस स्कीम पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है|

यह ओल्ड पेंशन स्कीम देश के कुछ राज्यों में लागू की जा चुकी है जैसे छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में आम आदमी की सरकार ने इस स्कीम को लागू कर दिया है| कांग्रेस की जिस भी राज्य में सरकार है वहां पर इस स्कीम को लागू किया जा चुका है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस इसे फिर से पूर्ण रूप से चालू करने का वादा कर रही है|

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ओल्ड पेंशन स्कीम की पूरी विस्तार से जानकारी देंगे और सभी बताएंगे की लेटेस्ट जानकारी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्या है और यह कब शुरू होगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें

Old Pension Scheme Kya hai? Latest News, लाभार्थी, पात्रता, ओल्ड पेंशन जानकारी

ओल्ड पेंशन स्कीम क्या है? ओल्ड पेंशन स्कीम पर अपडेट, ओल्ड पेंशन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट, Old Pension Scheme, what is Old Pension Scheme, Old Pension Scheme: Latest News, OPS vs NPS, Old Pension Scheme details, Old Pension Scheme in hindi, old pension scheme in punjab, Form pdf, Benefit, Eligibility, List, Documents, Official Website, Helpline Number, How to Check, central government on old pension scheme, capf old pension scheme

Old Pension Scheme विवरण:-

स्कीम का नामOld Pension Scheme
किसने शुरू कियाकेंद्र सरकार ने
बंद कब हुई1 April 2004
लाभार्थीसरकारी कर्मचारी
उद्देश्यहर महीने सरकारी कर्मचारियों को पेंशन देना
श्रेणीसरकारी स्कीम
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pensionersportal.gov.in/
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

Old Pension Scheme क्या है?

यह एक ऐसी स्कीम थी जिसमें केंद्र सरकार हर महीने रिटायर हुए कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करती थी| लेकिन 1 अप्रैल 2004 में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस स्कीम को बंद कर दिया गया और इसकी जगह एक नई स्कीम को शुरू किया गया| कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन उनकी नौकरी के समय आखिरी में मिलने वाली वेतन का 50% हर महीने दिया जाता था|

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार आने के बाद इस योजना को समाप्त कर दिया गया| सरकार ने इसके लिए यह तर्क दिया कि हर महीने जो पेंशन सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दी जाती है वह आने वाले समय में सरकार के राज्कोष में काफी दिवालिया साबित कर सकती है| उनके लिए बहुत सर जोखिम पैदा हो सकता है| इसलिए सरकार ने इस स्कीम को बंद करके एक नई स्कीम चलाई जिसका नाम नेशनल पेंशन स्कीम रखा गया| इस गेम में कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन से कुछ राशि रिटायरमेंट के समय के लिए काटी जाती है|

Latest News Update of Old Pension Scheme 2023

अक्टूबर के महीने में जो पेटीशन दायर की गई थी न्यायाधीश की बेंच जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर और जस्टिस बिपिन चंद्र नेगी ने इस पेंशन पर फैसला किया है| उन्होंने कहा कि है एक सामाजिक आर्थिक मुद्दा है जिसमें पेंशन देना कर्मचारियों को बाकी रह गया है उन्हें जल्दी से जल्दी एक महीने के अंदर पेंशन उपलब्ध कराई जाए|

Old Pension vs New Pension

ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ और विशेषताएं:-

  • यह पुरानी पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है|
  • वेतन का आधा पैसा रिटायर होने के बाद हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगा|
  • यह स्कीम सिर्फ सन 2004 से के कर्मचारियों के लिए लागू होगी|
  • यदि किसी कर्मचारी की कारण व मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को हर महीने पेंशन प्राप्त होगी|
  • इस पेंशन स्कीम में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा|
  • कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उनके स्वास्थ्य की सुविधा के लिए भी भत्ता प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के अनुसार मिलने वाली पेंशन फिक्स हो जाएगी ना तो वह घटेगा ना ही बढ़ेगी|
  • यह योजना परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का काम करती है|
  • जो भी सरकारी कर्मचारी रिटायर होता है उन्हें 20 लाख की ग्रेच्युटी की रकम भी प्रदान की जाती है|

पुरानी पेंशन स्कीम के लिए पात्रता क्या है?

  • सबसे पहले बात करें तो कर्मचारी सरकारी संस्था का होना चाहिए|
  • रिटायर होने वाला कर्मचारी 2004 से पहले नियुक्त किया गया हो|

Rythu Bandhu Scheme

नई पेंशन स्कीम क्या है?

यह नई पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन बंद करने के पश्चात 2004 में शुरू की गई थी| जिसमें सरकारी कर्मचारी के वेतन से 10 परसेंट की राशि काटी की जाती है| फिर रिटायरमेंट के वक्त इसी 10% की कुल राशि को कर्मचारियों को दिया जाता है|

यह स्कीम इसीलिए शुरू की गई थी राजकोष पर पढ़ने वाले वित्तीय जोखिम को काम किया जा सके| और इससे सरकार के ऊपर भी बोझ नहीं पड़ेगा|

पुरानी पेंशन स्कीम में सरकार को अपनी तरफ से पेंशन का सारा भुगतान महीने पर करना पड़ता था| लेकिन नई पेंशन स्कीम में ऐसा नहीं है|

नई पेंशन स्कीम के अनुसार कर्मचारी के पैसों को शेयर बाजार में लगाया जाएगा और उसे पर उनको टैक्स भी देना पड़ता है| पुरानी पेंशन योजना में ऐसा कुछ भी नहीं था उसमें सरकार खुद से कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करती थी| अगर हम सब पुरानी पेंशन और नई पेंशन की तुलना करें तो पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए ज्यादा कारगर साबित होती है|

Apply link of Old Pension Scheme:-

Official Website Portal Link
WebsiteClick Here

FAQ of Old Pension Scheme:-

1. Old Pension Scheme क्या है?

Ans- यह योजना सरकारी कर्मचारियों को हर महीने रिटायरमेंट के बाद उनके वेतन का 50% पेंशन प्रदान करती है|

2. ओल्ड पेंशन स्कीम की लेटेस्ट न्यूज़ क्या है?

Ans-इस पेंशन का नाम बदलकर नई पेंशन स्कीम कर दिया गया है|

3. ओल्ड पेंशन स्कीम अपडेट क्या है?

Ans- यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और विपक्ष की सरकार इसको लागू करने के लिए इच्छुक है और समय-समय पर इसके लिए प्रदर्शन हो रहे हैं|

4. Official Website of old Pension Scheme?

Ans- https://pensionersportal.gov.in/

5. National पेंशन scheme started in which year?

Ans- April 1, 2004

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login