Mera Ration 2.0 App: घर बैठे राशन कार्ड में करें सारे काम, लाभ और विशेषताएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mera Ration 2.0 App: आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड में बहुत सारी जानकारियां अपडेट और डिलीट कर सकते हैं| जी हां भारत खाद्य एवं सुरक्षा सार्वजनिक विभाग ने भारत के परिवारों के लिए मेरा राशन 2.0 APP को लांच कर दिया है| जिसमें आप घर बैठे ही बहुत सारी प्रक्रिया को खुद ही कर सकते हैं| जैसे मोबाइल नंबर अपडेट डिलीट, डिपो मेरे पास में कितने दूर है, फैमिली मेंबर जोड़ना डिलीट करना आदि बहुत सी प्रक्रिया| प्रिय दोस्तों अब आपको किसी भी छोटे छोटे काम के लिए बार-बार सीएससी सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है| आप वह काम घर बैठे ही कुछ मिनट में कर पाएंगे|

Mera Ration 2.0 App

आर्टिकल का नामMera Ration 2.0 App
शुरू करने वाला विभागखाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक विभाग
कब लॉन्च हुआ20 अगस्त 2024 को
कौन फायदा ले सकता हैजिनके राशन कार्ड बने हुए हैं
क्या फायदा मिलेगाघर बैठे ही राशन कार्ड में अपडेट डिलीट और बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर पाना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
Mera Ration 2.0 App डाउनलोड लिंकMera Ration 2.0 App

Mera Ration 2.0 App

प्यारे भारत के निवासियों आज हम आपको मेरा राशन 2.0 अप के बारे में बताने जा रहे हैं| इस ऐप का फायदा आप घर बैठे उठा सकते हैं जिसकी मदद से आप अपने राशन कार्ड में आ रही समस्याओं का समाधान कर सकते हैं| आपको कई बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट और डिलीट करना होता है तो आपको कस के केंद्र के चक्कर काटने पड़ते हैं| वह आपसे मनमानी फीस वसूल करता है लेकिन अब आप घर बैठे ही बहुत सारे काम इस मेरा राशन से कर सकते हैं| बस आपके पास बीपीएल कार्ड बना होना चाहिए और अपना मोबाइल नंबर पता होना चाहिए| आगे हमने यह मेरा राशन कार्ड 2.0 अप के सारे लाभ और विशेषताएं गिनवाई है जिसको आप कुछ ही मिनट में कर सकते हैं|

Ration Card E KYC

Haryana Ration Card List Kaise Check Kare

Mera Ration 2.0 App के लाभ और विशेषताएं

  • इस मेरा राशन 2.0 ऐप से आप नए राशन कार्ड धारक बना सकते हैं|
  • राशन कार्ड पर परिवारों को क्या-क्या लाभ मिलता है सारी जानकारी उपलब्ध है|
  • घर बैठे ही आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं|
  • अपने राशन कार्ड के अंदर यदि आप अपने किसी परिवार के सदस्य को जोड़ना और डिलीट करना चाहते हैं तो वह भी कर पाएंगे|
  • पास में कितनी राशन डिपो खुले हुए हैं उसकी जानकारी भी आप ले सकते हैं|
  • One Nation One Ration Card की सभी जानकारी आपको प्राप्त कर सकते हैं|
  • यहां पर आप अपनी सभी लेनदेन की प्रक्रिया की जांच ले सकते हैं जो रिकॉर्ड है|
  • अपने राशन कार्ड को आधार के द्वारा जोड़ सकते हैं इस ऐप की सहायता से|
  • साथ ही अपने अनुभव और सुझाव फीडबैक के तौर पर दे सकते हैं|

Haryana Ration Depot Apply Online

How to Check & Download  Mera Ration 2.0?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोल लेना है|
  • फिर मेरा राशन 2.0 ऐप को सर्च करके डाउनलोड अनइनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है|
Mera Ration 2.0
  • इस तरह से कुछ ही मिनट में आपका फोन में क्या ऐप डाउनलोड हो जाएगा|
Mera Ration 2.0

How to link number on mera ration 2.0 app?

  • सर्वप्रथम आपको मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करना होगा|
  • फिर आपको डैशबोर्ड पर Pending Mobile Update के ऑप्शन पर क्लिक करके|
  • अब आपके सामने अपडेट मोबाइल नंबर का फॉर्म खुल जाएगा|
  • उसे पर क्लिक करते ही सारी जानकारियां जो भी मांगी जा रही है उसको भर दे|
  • फिर मोबाइल नंबर दर्ज करते ही ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर ले|
  • फिर मोबाइल नंबर सबमिट लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं|

Ration Card Transfer Online

Mera Ration 2.0 – राशन कार्ड मे किसी भी नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

  • हर बार की तरह सबसे पहले आपको APP ओपन करना होगा|
  • डैशबोर्ड पर मैनेज फैमिली की डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करके|
  • एड सदस्य के नाम पर क्लिक करना होगा|
  • फिर आपके सामने पूरा फॉर्म खुलेगा उसको सही से देना है|
  • जो भी दस्तावे अपलोड कर देना है|
  • आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है वहां से आपको एक स्लिप मिल जाएगी उसको डाउनलोड कर लेना है|

Mera Ration 2.0 – राशन कार्ड मे किसी भी सदस्य का नाम कैसे काटे ?

  • APP को ओपन करने के बाद मैनेज फैमिली के डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • वहां पर अपडेट और डिलीट का ऑप्शन दिखेगा उसको एडिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अगले स्टेप में खुलेगा जिसमें मेंबर को आप हटाना चाहते हैं उसकी जानकारी भरकर डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आपको एक स्लिप मिलेगी स्लिप को डाउनलोड करके रख लेना है|
  • किस तरह से आप घर बैठे ही फैमिली मेंबर को डिलीट कर सकते हैं|

Important Link

Mera Ration 2.0 App Link Click Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

1 thought on “Mera Ration 2.0 App: घर बैठे राशन कार्ड में करें सारे काम, लाभ और विशेषताएं”

  1. I think this is among the most significant information for me. And i’m glad reading your article. But wanna remark on some general things, The site style is ideal, the articles is really excellent : D. Good job, cheers

    Reply

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login