Haryana Ration Depot Apply Online: आवेदन कैसे करें, दस्तावेज, योग्यता, हरियाणा राशन डिपो

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Ration Depot Apply Online: हरियाणा सरकार के द्वारा राशन कार्ड के लिए समय-समय पर अपडेट आती रहती है| ऐसी ही अब राशन डिपो के लिए अपडेट आई है| दोस्तों यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और अपना राशन डिपो खोलना चाहते हैं या इच्छा रखते हैं तो सरकार के द्वारा राशन डिपो खोलने के लिए फॉर्म निकल गए हैं| आप घर बैठे ही ऑनलाइन राशन डिपो खोलने के लिए फॉर्म भर सकते हैं| राशन डिपो ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि 24 जुलाई से 28 अगस्त की रखी गई है| दोस्तों आपके पास बहुत ही बढ़िया मौका है अपना राशन डिपो खोलने का जिसके लिए आप भी ऑनलाइन अप्लाई करना होगा|

Haryana Ration Depot Apply Online
आर्टिकल का नामHaryana Ration Depot Apply Online
श्रेणीराशन कार्ड
अप्लाई करने की तारीख24 जुलाई 2024
अप्लाई करने के अंतिम तारीख28 अगस्त 2024
अप्लाई करने की उम्र21 से 40 वर्ष
कितना पैसा लगेगा अप्लाई करने में₹2000
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Haryana Ration Depot Apply Online

प्रिय दोस्तों हरियाणा सरकार के द्वारा राशन डिपो खोलने के लिए फॉर्म निकल गए हैं| जी हां दोस्तों आप यदि हरियाणा के निवासी हैं तो अपने गांव, वार्ड और मौज में राशन डिपो खोल सकते हैं| इसके लिए आपको सरल हरियाणा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा| जो भी दस्तावेज मांगे जाते हैं उन दस्तावेजों को सही-सही भरकर आप डिपो के लिए अप्लाई कर सकते हैं| ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपकी सारी जांच होती है फिर आपको राशन डिपो का टेंडर दे दिया जाता है|

India Post GDS Vacancy 2024 Apply

राशन डिपो अप्लाई करने के फीस

  • फॉर्म भरने की फीस ₹2000
  • सिक्योरिटी फीस ₹5000

Haryana Ration Depot Vacancy Age Limit

  • 21 से 40 वर्ष का व्यक्ति राशन डिपो के लिए अप्लाई कर सकता है
  • पिछड़ी अनुसूचित जातियों को आयु में छूट भी मिलती है

राशन डिपो ऑनलाइन अप्लाई के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • फैमिली आईडी
  • 12वीं पास
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मेल आईडी
  • फोन नंबर
  • पता
  • दुकान के रेंट एग्रीमेंट

Mera Ration 2.0 App: घर बैठे राशन कार्ड में करें सारे काम

हरियाणा राशन डिपो खोलने के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला हरियाणा का निवासी होना चाहिए|
  • उसकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  • डिपो के लिए उसके पास जगह होनी चाहिए|
  • यदि डिपो के लिए जगह नहीं है तो दुकान के रेंट एग्रीमेंट होने चाहिए

District Court Stenographer Vacancy

Haryana Ration Depot Apply Online

  • राशन डिपो का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है
  • और उसे पर क्लिक करते ही आपके सामने नया फार्म खुलेगा|
  • इसी के पश्चात आपको लॉगिन भी कर लेना है
  • फार्म में जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसको सही से भर दें|
  • साथ है जो दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उसको अपलोड कर दे|
  • अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं
  • फिर आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन खुलेगा उसमें ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं|
  • इस तरह से आप कुछ मिनट में राशन कार्ड डिपो के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|
  • फिर आपका फॉर्म की जांच की जाएगी और राशन डिपो आपको अलॉट कर दिया जाएगा|

Important Links

Haryana Ration Depot Apply OnlineClick Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in

FAQ:

हरियाणा राशन कार्ड डिपो अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या है

28 अगस्त 2024

राशन कार्ड डिपो अप्लाई करने के लिए कितनी फीस लगेगी

₹2000 और सिक्योरिटी फीस 5000 रुपए

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link
Share With Your Friends:-

Hello Friends, I am Programmer and Blogger from past 5 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉग में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 5 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login