Haryana Parali Scheme: लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों अक्सर यह देखा गया है हरियाणा से सटे गुड़गांव, दिल्ली, फरीदाबाद के एरिया में प्रदूषण की समस्या बनी ही रहती है| ऐसे में सरकार बहुत से कदम उठाती है ताकि प्रदूषण की मात्रा को कम से काम किया जा सके| इसी को चलते हरियाणा सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना है| जिसमें यदि किसान अपनी पराली को खेत में जलाएगा नहीं तो सरकार उन्हें ₹1000 प्रति एकड़ के हिसाब से धनराशि प्रदान करेगी| इसके साथ ही उन्हें देश की समस्याओं का से निपटने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जाएगा| सरकार का मानना है कि इससे प्रदूषण में कमी आएगी| इस से वायु प्रदूषण में कुछ हद तक रोक लगेगी और वह लोगों के जीवन में स्वास्थ्य सही होगा|

आगे हमने इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से इस योजना का बताया है जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं| और उसके बाद भी यदि आपके मन में कोई शंका रह जाती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें|

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर (Haryana Parali Scheme in Hindi)  ( Form pdf, Benefit, Eligibility, List, Documents, Official Website, Helpline Number, How to Check, Latest News.

Haryana Parali Scheme: लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है 2023

Haryana Parali Scheme का विवरण:-

योजना का नामहरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना
किसके द्वारा शुरू की गई श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
कब शुरू हुईअक्टूबर 2021
विभागकृषि एवं कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यबढ़ते प्रदूषण को कम करना
श्रेणीसरकारी योजना
मिलने वाली राशि₹1000 प्रति एकड़
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.agriharyanacrm.in/
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?

यह योजना हरियाणा प्रदेश के पास मौजूद राज्यों में बढ़ रही प्रदूषण को कम करने के लिए लाई गई है| जिसके माध्यम से हरियाणा सरकार किसानों को प्रति एकड़ ₹1000 पराली का देगी| इससे किसानों को आर्थिक सहायता में भी मदद मिलेगी| साथ ही प्रदूषण को कम करने का काम भी यह योजना काम करेगी| आपको पता ही होगा कि हमारा जीवन में स्वास्थ्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है| अगर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा नहीं होता है तो उसे बहुत सारी घटनाओं का सामना करना पड़ता है| इसीलिए सरकारी है योजना लेकर आई है जिसमें वह अपनी परली को बेचकर लाभ ले सकते हैं|

Haryana Pitritva Labh Yojana

Haryana Parali Scheme उद्देश्य क्या है?

यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने शुरू की है| जिसका शिलान्यास अक्टूबर 2021 में किया गया था| योजना के उद्देश्य की बात करें तो बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने में यह योजना काम करेगी| आपने देखा होगा कभी-कभी किसान फसल तैयार हो जाने के बाद जो परालिया बजती हैं उन्हें किस जला देता है| जिससे पास के इलाकों या राज्यों में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है| लेकिन यह योजना आने के पश्चात उन्हें फायदा मिल सकेगा और प्रदूषण के समस्या कम होगी

Haryana पराली प्रोत्साहन योजना के लाभ और विशेषताएं:-

  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अक्टूबर 2021 में शुरू की थी|
  • यह योजना दो तरीके से फायदा करेगी पहले प्रदूषण की समस्या को कम करना|
  • इसके साथ ही दूसरा की किसानों को आर्थिक सहायता भी यह योजना प्रदान करेगी
  • सरकार पराली का भुगतान प्रति एकड़ ₹1000 के हिसाब से देगी|
  • सरकार ने यह भी कहा है कि कुछ अच्छी कंपनियों इसका और भी उचित नाम देने के लिए तैयार है|
  • यह योजना बढ़ती हुई वायु प्रदूषण के समस्याओं पर रोक लगाने का काम करती है|

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

Haryana Parali Scheme के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के दस्तावेज
  • पैन कार्ड

हरियाणा किसान पराली योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर किसान को पराली की गांठ के उचित निष्पादन का विकल्प दिखाई देगा|
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने फार्म खुल जाएगा जिसमें यहां किसानों को कुल धान का रकबा, प्रबंधन रखवा और खाता नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। 
  • ग्राम पंचायत द्वारा तैयार की गई कमेटी इन किसानों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करेगी जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी के पास जानकारी भेजी जाएगी। 
  • उसके पश्चात जैसे ही आपकी योग्यता साबित हो जाती है वह राशि बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगी|
  • इस तरह से आप इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं
Official Website PortalLink
WebsiteClick Here

FAQ of Haryana Parali Scheme 2023:-

Q.1 Haryana Parali Scheme किसके द्वारा शुरू की गई?

Ans- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी|

Q.2 Haryana Parali Scheme क्या है?

Ans- राज्य में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करना और किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना|

Q.3 हरियाणा किसान पराली योजना कब शुरू की गई?

Ans- अक्टूबर 2021

Q.4 हरियाणा किसान पराली प्रोत्साहन योजना में कितनी धनराशि प्राप्त होती है?

Ans- ₹1000 प्रति एकड़|

Q.5 Haryana Parali Scheme किसके लिए लाभकारी है?

Ans- हरियाणा राज्य के किसानों के लिए|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

9 thoughts on “Haryana Parali Scheme: लाभ और विशेषताएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login