Haryana Bijli Connection Yojana 2024: UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन, फार्म, दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Bijli Connection Yojana: प्रिय दोस्तों आप के प्रदेश हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार का लक्ष्य सभी के घरों में उजाला पहुंचाना है| आप सभी के घर रोशन होंगे यह योजना हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू की गई है| हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बिजली एक बहुत ही बड़ा साधन है इससे हम अपने दिन के कामों में बहुत बार यूज करते हैं| हरियाणा सरकार का लक्ष्य प्रत्येक घर में या गांव में पिछड़े इलाकों में घर घर बिजली पहुंचाना है|

यदि आपके घर में भी बिजली का कनेक्शन नहीं लगा हुआ है तो आप भी बहुत ही कम दाम पर अपने घर में कनेक्शन लगवा सकते हैं| यह योजना बीपीएल कार्ड धारकों के लिए लागू है हरियाणा सरकार की खबर के अनुसार इस योजना से यदि कोई आवेदन करेगा तो वह ₹100 या ₹200 की आसान किस्तों में अपने घर में बिजली का कनेक्शन लगवा सकता है|

Haryana Bijli Connection Yojana Haryanacmyojna

आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप इस Haryana Bijli New Connection Scheme में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए पात्रता क्या है, इस योजना के अनुसार कौन-कौन से अंतर दिए जाएंगे और इस योजना का विस्तार से आप सभी को विवरण देने का प्रयास करेंगे

योजना का नामहरियाणा बिजली कनेक्शन योजना
शुरू की गईमनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
कब शुरू हुई साल2023
उद्देश्यबहुत ही कम दामों पर घर घर बिजली कनेक्शन लगवाना
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1550
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uhbvn.org.in/web/portal/home

Update New Bijli Connection Haryana

दोस्तों हरियाणा में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको बहुत ही सरल कार्य करने पड़ते हैं| सबसे पहले आपके पास अपने प्लॉट के दस्तावेज और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज चाहिए| फिर आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसका लिंक हमने नीचे दिया है| वहां से आपको फॉर्म डाउनलोड कर लेना है फिर फॉर्म में यह सभी जानकारी को भरकर इन दस्तावेजों को अटैच कर देना है| इसके साथ ही आपको अपने पास के बिजली विभाग में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देंगे|

फिर 90 दिन का भीतर आपके घर में बिजली का कनेक्शन दे दिया जाता है| इसके लिए सरकार के द्वारा कुछ शुल्क वसूल किया जाता है| इस तरह से आप कुछ ही समय के अंदर हरियाणा में नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं| जो फार्म हमने आपको बताए हैं वह आप नीचे जाकर लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है हर घर में गांव और कस्बों में बिजली पहुंचाना है| अब हर घर में नया कनेक्शन लेने के लिए बहुत ही कम कीमतों को देना होगा| सरकार हर घर को उजाला और रोशनी पहुंचाने का काम कर रही है| इस योजना का लाभ हरियाणा के ग्रामीण निवासी व पिछड़े तबके के लोग भी कर सकते हैं| जिन गरीब नागरिकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह इस योजना में अपना फार्म भरकर 100 रुपए से ₹200 की कम किस्तों पर अपने घर में बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं|

Update Gas Cylinder Rate is 500rs

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के लिए पात्रता क्या चाहिए?

यदि हरियाणा का कोई निवासी बिजली कनेक्शन योजना का फायदा उठाना चाहता है| जिसमें उसे सरकार के द्वारा छूट प्रदान की जाती है| तो उसके पास है बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य उसके साथ ही यह पात्रता भी होनी चाहिए|

  • सबसे पहले तो आपको हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|
  • आपके परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना होना चाहिए|
  • आपके परिवार की आय 200000 से कम होनी चाहिए|
  • जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं वही अपना पंजीकरण करा सकते हैं|

Haryana Uhbvn New Connection Units Price

Units consumedRates per unit
Below 50 unitsRs. 2.00
51-100 unitsRs. 2.50
101-250 unitsRs. 5.25
Above 250 unitsRs. 6.30

न्यू बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य ग्रामीण व गरीब नागरिकों के घरों में नया बिजली कनेक्शन लगवा कर रोशनी पहुंचाना है| इस योजना से उनके जीवन में बहुत लाभ होगा| सरकार का कहना है की ₹100 से ₹200 की कम कीमत किस्तों पर इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकते हैं|

हरियाणा बिजली कनेक्शन के लाभ व विशेषताएं:-

  • आम व्यक्ति के साथ भी अब गरीब व्यक्ति भी जो बीपीएल कार्ड धारक भी बिजली का कनेक्शन ले सकता है|
  • अब कोई भी गरीब नागरिक ₹100 से ₹200 की किस्त पर अपने घर में बिजली कनेक्शन लगवा सकता है|
  • नागरिक को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|
  • नया बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए अब आपको किसी के दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे सीधा आपको ऑनलाइन जाकर अपना पंजीकरण करना है|
  • बिजली के कनेक्शन में वृद्धि होगी जिससे बिजली विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी|
  • यह योजना के माध्यम से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी है|
  • यह योजना लाने के बाद बिजली चोरी भी कम होगी|
  • नागरिकों की रोजमर्रा जीवन में समय बचेगा और उनका पैसा भी बचेगा|

New Bijli Connection Haryana के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

इस योजना के लिए दस्तावेज की सूची इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Haryana Happy Card Roadways Apply Online

हरियाणा बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इसके आवेदन के लिए आपको UHBVN/DHBVN NEW CONNECTION ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वहां होम पेज पर आपको NEW CONNECTION का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद अप्लाई NEW CONNECTION पर क्लिक करें
  • वह आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा|
  • अब उस फार्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यान पूर्वक भरें और दस्तावेजों को अपलोड कर दें|
  • अपलोड करने के बाद PAYMENT ऑप्शन की प्रक्रिया को पूरा करें|
  • जो लोड बिजली का चुना जाएगा उसी के तहत पेमेंट सरकार के द्वारा ली जाएगी|
  • आखिरी में आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और फार्म का प्रिंट आउट ले ले|
  • अब आपके दिए हुए नंबर पर s.m.s. प्राप्त होगा इस प्रक्रिया के बाद आप का फार्म भरने का पंजीकरण पूरा हो गया है|
  • यदि आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप दिए हुए ऑप्शन ट्रैकिंग स्टेटस पर जाकर कर सकते हैं |

बिजली बिल कनेक्शन फॉर्म रिजेक्ट होने पर क्या होगा?

  • यदि जब आपका बिजली बिल कनेक्शन रिजेक्ट हो जाता है तो आपके अकाउंट में 15 दिन के भीतर जो भी आपने पेमेंट की है वह आपके बैंक खाते में आ जाएगी|
  • सरकार के द्वारा ₹50 का शुल्क इसमें काटा जाता है|

हरियाणा बिजली बिल यूनिट कनेक्शन का चार्ज कितना है?

पिछले कुछ वर्षों के बात करें बिजली यूनिट चार्ज में काफी कमी आई है सरकार हर साल कोई ना कोई कमी कर कर हरियाणा के नागरिकों को तोहफा देती है| हरियाणा में वर्तमान में बिजली उपभोक्ता की संख्या 55 लाख है|

  • आपूर्ति खपत ₹6 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट है सब सिटी के बाद इन्हें बड़ी राहत मिल रही है|
  • पहले बिजली दर 0 से 50 यूनिट तक 2 रूपये प्रति यूनिट और 51 से 100 तक 2.50 प्रति यूनिट की डट से बिजली का बिल आता था।
  • अब इसमें 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गयी है

Important Link

टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link
UHBVN Application form pdf
नया बिजली कनेक्शन
Download
DHBVN Application form pdf
नया बिजली कनेक्शन
Download
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1550
ई-मेल आईडी1912@uhbvn.org.in

FAQ:

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना का लाभ किसको मिलेगा?

यह योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को ₹100 से ₹200 की किस्तों पर अपने घर में बिजली का कनेक्शन लगवा सकते हैं इसका पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा|

बिजली कनेक्शन होना क्यों आवश्यक है?

इससे हम अपने घरेलू काम बहुत सारे करते हैं और इस पर निर्भर रहते हैं| यदि बिजली नहीं होगी तो हम बहुत से कामों से वंचित हो जाएंगे इसलिए हमें बिजली का कनेक्शन होना बहुत आवश्यक है|

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना में क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बीपीएल राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि|

नया बिजली कनेक्शन हरियाणा में कैसे लें?

यदि आप हरियाणा में बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के द्वारा ले सकते हैं|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

4 thoughts on “Haryana Bijli Connection Yojana 2024: UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन, फार्म, दस्तावेज”

  1. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में मंदिर के लिए बिजली कनेक्शन ऑनलाईन कैसे अपलाई करें

    Reply

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login