दोस्तों हमारा हरियाणा प्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है यहां पर कृषि करने वाले किसान बहुत ही मेहनत व लगन से कृषि करते हैं| हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है एक ऐसी ही योजना के बारे में आपको बताएंगे| इस योजना का नाम हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना है इस योजना के अनुसार यदि कोई भी किसान अपनी कृषि के लिए यंत्र खरीदता है तो हरियाणा सरकार 40% से 50% तक उस यंत्र के लिए अनुदान प्रदान करेगी| इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य किसानों को कृषि के लिए और प्रोत्साहित करना है| सरकार का लक्ष्य हरियाणा के किसानों की आय दोगुनी करने का भी है| इस योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र लघु सीमांत महिला व अनुसूचित जाति के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए पात्रता क्या है, इस योजना के अनुसार कौन-कौन से अंतर दिए जाएंगे और इस योजना का विस्तार से आप सभी को विवरण देने का प्रयास करेंगे
योजना का नाम | हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना |
शुरू करने वाला राज्य | हरियाणा |
वर्थ | 2023 |
उद्देश्य | हरियाणा राज्य के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान देना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2715090 |
पंजीकरण माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://agricroop.nic.in |
Join Telegram Group | Telegram Group |
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojna Kya Hai
यह योजना कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई है| हरियाणा सरकार इस योजना में काफी रूचि दे रही है किस योजना के अंतर्गत यदि कोई भी किसान अपने कृषि कार्यों के लिए यंत्र खरीदता है तो हरियाणा सरकार 40 प्रतिशत से 50% तक उनको अनुदान प्रदान करेगी उन किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 40% से 50% तक की छूट दी जाएगी| इस योजना के अनुसार किसान तीन यंत्रों पर छूट प्राप्त कर सकता है| सरकार ने इस योजना में कुछ प्रावधान भी दिए हैं वह हम आपको आगे बताएंगे|
इस योजना के माध्यम से सीमांत किसान, छोटे किसान, महिला, और किसी भी जाति या अनुसूचित जाति का किसान इसमें अपना पंजीकरण कर सकता है| हरियाणा सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना में आने वाले यंत्रों की सूची भी तैयार की है|
कृषि यंत्र अनुदान योजना में यंत्रों की सूची
यदि आप सरकार के द्वारा दिए गए इन यंत्रों को खरीदते हैं तो आपको 40% से 50% तक के मूल्य में छूट मिल सकती है|
- रोटावेटर
- रिप्पर बाइंडर
- राइस ड्रायर
- ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
- हे रैक
- Strwa Balar
- लेजर लैंड लेवलर
- फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
- मोबाइल श्रेडर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
भावांतर भरपाई योजना विवरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना का उद्देश्य
इस योजना के अनुसार सरकार किसानों को कृषि यंत्रों में भारी प्रतिशत पर अनुदान प्रदान करेगी| इससे उन्हें कृषि यंत्र खरीदने में छूट मिलेगी जिससे वह तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं| इसका एक बहुत बड़ा योगदान किसानों की आय दोगुनी में भी जाएगा| इस योजना के आने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा| जब हरियाणा के किसान खेती अच्छी तरह से करेंगे तो उन्हें अच्छा लाभ भी प्राप्त होगा जिससे उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयां कम हो जाएंगी और वह अपना जीवन खुशी खुशी व्यतीत कर पाएंगे|
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ वा विशेषताएं:-
- इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार किसानों को यंत्र खरीदने पर 40% से 50% मूल्य के छूट प्रदान करेगी|
- यह योजना का लाभ उठाकर किसान आत्मनिर्भर बनेंगे|
- इस योजना से किसान किन्हीं तीन यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकता है|
- योजना का आरंभ पहले तो केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था उसके बाद राज्य की सरकारों ने इसे आगे बढ़ाया है|
- कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने में प्रोत्साहित करेगी|
- सरकार का मानना है कि इससे किसानों के समय में बहुत बचत होगी व उनकी आय में भी वृद्धि होगी|
Haryana Krishi यंत्र अनुदान योजना की पात्रता
- योजना में फार्म भरने के लिए आवेदक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए|
- आवेदक ने पिछले 4 साल में इस योजना का लाभ लिया हो|
- आधार कार्ड
- वेलिडा सी
- बैंक खाता
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- जो आवेदन कर रहा है जमीन उसके नाम पर, उसके पत्नी, पिता, पति, माता, पिता, बेटा, या बेटी के नाम पर होना अनिवार्य है
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कब रद्द कर दिया जाएगा?
1. यदि किसान के नाम पर, उसकी बेटी, बेटा, माता, पिता, पत्नी आदि के नाम पर जमीन नहीं है तब रद्द होगा|
2. किसान ने तीन यंत्र से ज्यादा यंत्रों के लिए आवेदन किया है|
3. यदि किसान पिछले 4 सालों में इस कृषि यंत्र योजना का लाभ उठा चुका है|
4. यदि किसान के द्वारा भरे गए आवेदन फार्म में कोई त्रुटि और बेईमानी पाई जाती है|
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
- इसके बाद आपको वर्ष 202021 के दौरान सियाराम योजना की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप इस योजना पर क्लिक करके चयन कर सकते हैं|
- अगले स्टेप में प प्रोसीड टो अप्लाई पर क्लिक करना होगा|
- इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जिसमें आपकी डिस्टिक, ब्लॉक नाम, आधार कार्ड नंबर, आदि पर जो जो जानकारी मांगी गई है सही-सही भर कर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका फार्म पूर्ण रूप से भर जाएगा|
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना में अपना स्टेटस चेक करें
- सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने एक बेनेफिशरी स्टेटस लिंक का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें|
- अगले स्टेप में आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आएगा वहां पूछी गई सारी जानकारियां आप भर दे|
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद ही आपके सामने बेनेफिशरी स्टेटस दिख जाएगा|
Contact Number:-
1. टेलीफोन नंबर- | 18001801551 |
2. फार्मर sms मोबाइल नंबर- | 09915862026 |
3. फोन नंबर- | 01722571553, 017225715244 |
4. फैक्स नंबर और ईमेल :- | 01722563242, agriharyana2009@gmail.com, psfcagrihry@gmail.com |
FAQ:-
इस योजना के माध्यम से यदि कोई किसान अपने कृषि कार्यों के लिए यंत्र खरीदता है तो सरकार की किन्ही 3 यंत्रों पर 40% से 50% तक अनुदान प्रदान करेगी व छूट देगी|
यह अधिकारिक वेबसाइट www.haryanacsr.org है|
जब हरियाणा सरकार के पास लक्ष्य से अधिक आवेदन आ जाते हैं तब सरकार लकी ड्रॉ निकालकर किसानों का चयन किया जाता है| यह लकी ड्रॉ कृषि एवं कल्याण विभाग के द्वारा निकाला जाता है|
यह हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:-
1. टेलीफोन नंबर- 18001801551
2. फार्मर sms मोबाइल नंबर- 09915862026
3. फोन नंबर- 01722571553, 017225715244
4. फैक्स नंबर और ईमेल :- 01722563242, agriharyana2009@gmail.com, psfcagrihry@gmail.com
हरियाणा के स्थाई निवासी किसान, जिनकी कृषि भूमि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य को प्रदान किया जाएगा|
ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!
I like this web site it’s a master piece! Glad I noticed this ohttps://69v.topn google.Leadership