Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana: बेटियों को मिलेगी 21000 की धनराशि, दस्तावेज, आवेदन लिंक, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana: हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन बहुत बार बेटियों के नाइंसाफी होती है| हरियाणा प्रदेश में बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को कम करने के लिए और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए सरकार आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti Yojana) लेकर आई है| हरियाणा प्रदेश में अभी भी कई जगह बेटियों को उस प्रकार का दर्जा नहीं मिल पाता है और उन्हें वैसा सम्मान नहीं मिलता है जैसा बेटों को मिलता है| बहुत सी जगह ऐसी हैं जहां अभी भी बेटियों को भ्रूण हत्या का शिकार होना पड़ता है| सरकार का यह योजना लाने का यही मकसद है की बेटियों को उनका सम्मान प्राप्त हो| इस योजना के माध्यम से सरकार बेटियों को ₹21000 की धनराशि प्रदान करेगी|

Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमने सारी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की है| आर्टिकल पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई शंका रह जाती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें|

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा क्या है, 21000 रूपये , ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, आपकी बेटी हमारी बेटी फॉर्म pdf, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, कैसे चेक करें, स्थिति, ताज़ा खबर, शुरुआत (Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana in Hindi) ( Form pdf, Benefit, Eligibility, List, Documents, Official Website, Helpline Number, How to Check, Latest News.

आर्टिकल का नामआपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा प्रदेश
लाभार्थीहरियाणा प्रदेश की बेटियां
कितनी धनराशि मिलेगी ₹21000
कब धनराशि मिलेगी 18 वर्ष पूरे कर लेने के बाद
कौन आवेदन कर सकता है गरीब परिवार से आने वाली बेटियां
उद्देश्यहरियाणा प्रदेश की बेटियों को धनराशि प्रदान कर सम्मान दिलाना
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://wcdhry.gov.in/

हरियाणा कन्यादान योजना 2024

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है?

हरियाणा राज्य की सरकार के द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत की गई है| यह योजना की शुरुआत सन 2015 में हुई थी| सरकार का लक्ष्य बेटियों को उनका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना है| इस योजना में सरकार का कहना है यदि कोई भी परिवार की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुआ है तो सरकार उन्हें 21000 रुपए की धनराशि प्रदान करेगी| यह धनराशि जब वह अपनी उम्र के 18 वर्ष पूरे कर लेगी तो सरकार के द्वारा धन राशि प्रदान की जाएगी| इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है यदि एक ही परिवार में दूसरी बेटी का जन्म होता है तो उसे ₹5000 की धनराशि प्रदान की जाएगी| इस योजना से बेटियों के जन्म अनुपात में बढ़ावा मिलेगा अब बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा|

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना उद्देश्य क्या है?

इस योजना की सबसे मुख्य उद्देश्य की बात करें तो बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को कम करना है| बेटियों के जन्म अनुपात में बढ़ावा देना है और अब बेटियों को किसी भी परिवार में भोज नहीं समझा जाएगा| इससे हरियाणा राज्य में बेटियों की संख्या बेटों की संख्या में बढ़ेगी| हमारे समाज में अभी भी जो लड़कियों के प्रति अंधविश्वास या नकारात्मक सोच की धारणा बनी हुई है इस योजना से उसको खत्म किया जा सकेगा| सरकार के द्वारा बेटियों को ₹21000 की धनराशि प्रदान की जाएगी जिसका वह इस्तेमाल अपने किसी भी जरूरी काम में कर सकती हैं जैसे कि पढ़ाई लिखाई, या फिर किसी भी प्रकार की जरूरी चीज|

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए पात्रता क्या है?

  • आवेदन करने वाली बेटी हरियाणा की निवासी होनी चाहिए|
  • बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 से पहले का नहीं होना चाहिए|
  • वह गरीब तबके के परिवार, अनुसूचित जाति और बीपीएल श्रेणी से संबंध रखनी चाहिए|
  • जो भी दस्तावेज इस योजना में मांगे गए हैं वह सारे दस्तावेज अनिवार्य है|

Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana के लाभ और विशेषताएं:-

  • योजना आने के बाद बेटियों की भ्रूण हत्या पर एक हद तक रोक लगेगी|
  • हरियाणा सरकार देगी बेटियों के जन्म के पश्चात ₹21000 की धनराशि|
  • जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाएगी तब सरकार उन्हें ₹21000 की धनराशि प्रदान करेगी|
  • यदि उसी परिवार में दूसरी बेटी का भी जन्म होता है तो सरकार 5 साल तक ₹5000 की धनराशि प्रदान करेगी|
  • यह धनराशि सीधा आवेदन कर्ता के खाते में पहुंचाई जाएगी|
  • यह मिलने वाली धनराशि जब बेटी 18 साल तक नहीं हो जाती उससे पहले भारतीय जीवन बीमा में जमा कर दी जाती है|
  • बेटियों के प्रती फैले अंधविश्वास में कमी आएगी|
  • हरियाणा प्रदेश में जो बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न होती है उस को खत्म किया जा सकेगा|

PPP Family Id Haryana

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए दस्तावेज

इस योजना के लिए दस्तावेज की सूची इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या

Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana Offline Apply Kaise Kare?

  • सबसे पहले बेटी के जन्म के पश्चात अपने पास के आंगनवाड़ी में जाना है|
  • वहां से आपको आवेदन फार्म प्राप्त होगा|
  • अब उस आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सारी जानकारी भर दें|
  • जानकारी भरने के बाद जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उनको फार्म के साथ अटैच कर दें|
  • फिर यह फार्म आंगनवाड़ी में ही जमा करना होगा|
  • यह फार्म भरने की प्रक्रिया बेटी के जन्म के पश्चात 1 महीने के अंदर ही हो जानी चाहिए|
  • आप इस फार्म को अपने पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा कर सकते हैं|
  • इस तरह आप आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Kaise Kare?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा सरकार की वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • अब आपके सामने होम पेज पर स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद स्कीम्स फॉर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें|
  • इतना करने के बाद क्लिक हेयर फोरफादर डिटेल के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का फार्म खुल जाएगा जो इस प्रकार दिखता होगा
  • अब इस फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर ले|
  • प्रिंट करने के बाद ध्यान पूर्वक फार्म को पढ़कर सारी जानकारी जो मांगी गई है भर दे|
  • और सारे दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें|
  • इतना करने के पश्चात अपने पास के आंगनवाड़ी में जाकर इस फार्म को जमा कर दें आप इस फार्म को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा कर सकते हैं|
  • इस तरह आप की फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होती है|

Important Link:

Official websitehttp://wcdhry.gov.in/
Check Out Other PostHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ

हरियाणा Apki Beti Hamari Beti Yojana क्या है?

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार बेटियों के जन्म के पश्चात 18 वर्ष पूरे होने पर ₹21000 की धनराशि प्रदान करेगी|

Apki Beti Hamari Beti Yojana का लाभ कौन ले सकता है?

इस योजना का लाभ हरियाणा प्रदेश की बेटियां ले सकती हैं|

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में कितने दिन के भीतर अप्लाई करना होता है|

बेटी का जन्म होने के पश्चात 1 महीने के अंदर इस फार्म को भरना जरूरी है|

Apki Beti Hamari Beti Yojana की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

http://wcdhry.gov.in/

Apki Beti Hamari Beti Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

180002000023

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए पात्रता क्या है?

बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद होना चाहिए और वह हरियाणा की निवासी होनी चाहिए|

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना कब शुरू की गई?

सन 2015 में|

Apki Beti Hamari Beti Yojana का फार्म कैसे डाउनलोड करें?

हाउ इस आर्टिकल में इस योजना का फार्म दिया हुआ है आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं| आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा, पीडीएफ, एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन (Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana)

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

1 thought on “Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana: बेटियों को मिलेगी 21000 की धनराशि, दस्तावेज, आवेदन लिंक, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login