आधार-पैन लिंक कैसे करें :- How to link Aadhar or Pan Card 2023, Last Date of Apply

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
आधार-पैन card link apply last date online | haryanacmyojna

आधार-पैन लिंक कैसे करें How to link Aadhar or Pan Card 2023:-

प्रिय दोस्तों हमारे देश में आधार कार्ड और पैन कार्ड एक महतवपूर्ण दस्तावेज है , आधार-पैन लिंक जररूत हमारे निजी कामो में हमेशा होती है | क्युकी आधार कार्ड जिसका बना होता है और उसी की मदद से पैन कार्ड भी बनता ही लेकिन बहुत से लोगो का आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं है आपस में | यदि आप का भी समस्या यही है तो आप सरकार की काफी और अपनी निजी कामो से वंचित हो जायेगे | आधार कार्ड और पैन कार्ड को एक मत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है तो कृपया कर के आधार और पैन को आपस में लिंक कराये नहीं तो अप्पके पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा |

हम आपको बता दे की आधार और पैन कार्ड लिंक कराने की बात 2017 से चल रही है और अब 2023 चल रहा है और तब से सरकार ने काफी बार डेडलाइन भी जारी कर चुकी है | लेकिन अब भी अब भी देश में 175800000 पैन कार्ड धारकों ने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है। हम आपको बता दे सरसरकार सख्त है, आप पर IT AcT 139AA के तहत आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं करते है तो आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और आप को काफी साडी असुविधा का सामना करना पड़ेगा |

और आगे हम आपको बताएंगे की कैसे आप पैन कार्ड घर बैठे लिंक करा सकते है, इसके फायदे , इसको लिंक कराने की लास्ट डेट कब है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और आने वाली असुविधा से बचे |

यहां पर आपको आधार-पैन लिंक कैसे करें :- How to link Aadhar or Pan Card 2023, Last Date of Apply इस आवश्यकता से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी |

Important Date Of Aadhar or Pan Card Link 2023 :-

Nameआधार-पैन लिंक कैसे करें :- How to link Aadhar or Pan Card Link 2023,
ऑनलाइन फार्म प्रारंभ तिथि2017
अंतिम तिथि30 June 2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.incometax.gov.in/

क्या Aadhaar-Pan Card Link करने की तिथि बढ़ गई है ?

आधार को पैन कार्ड का लिंक करने की तिथि 31 मार्च 2023 को अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है और अब आप के पास थोड़ा और समय है तो आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने में देरी न करे और जल्दी ही फायदा उठाये | ये सरकार के द्वारा आखिरी डेडलाइन है |

Aadhaar-Pan Card से लिंक करना जरूरी क्यों है और लाभ क्या है ?

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना इसलिए जरूरी है क्युकि आप किसी भी सरकारी लेनदेन, योजना , इनकम टैक्स संबंधित काम नहीं कर पाएंगे | आप बैंक में 50,000 रूपये तक जमा करने जाते हो तो आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य होगा, इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। यदि आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

किसी कम्पनी या संस्थान को 50,000 तक शेयर बेचते हो तो उसमे भी आपको पैन कार्ड की आबश्यकता होगी।

1 वर्ष में अपने जीवन बीमा में 50,000 से अधिक का भुगतान किया है, पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।

इसके लाभ क्या है ?:-

  1. विभिन्न पैन कार्ड की समस्याओं से निपटारा मिलेगा।
  2.  पैन कार्ड और आधार लिंक होने से अब सभी की पहचान आसानी से हो जाएगी
  3. भ्रष्टाचार जैसे समस्या से निजात पाने में सहायता होगी।
  4. टैक्स चोरी को रोका जायेगा
  5. सरकारी लेनदेन लाभ मिलेगा |

SMS से पैन कार्ड को आधार से लिंक (ऑफलाइन प्रोसेस)

हम इस प्रक्रिया में आपको बतायेंगे की आप ऑफलाइन ही पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें-

  • सबसे पहले आप किसी भी मोबाइल चाहे वो स्मार्ट फोन हो या बेसिक फोन हो आप उसमे मेसेज वाले इनबॉक्स में जाये।
  • आपको सन्देश में लिखना है :- UIDPIN<12 अंकों का आधार नंबर><10 अंकों का पैन नंबर> )
  • मान लीजिये आपका आधार नंबर 111 4444 5555 है और पैन कार्ड की संख्या ABC124D35A है तो आप सन्देश में ये लिखेंगे UIDPAN 111144445555 ABC124D35A
  • अब इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दीजिये।
  • आपकी रिक्वेस्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तक पहुंच जाएगी और आवेदक का पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

आधार-पैन लिंक कैसे करें ऑनलाइन 2023

दोस्तों यहाँ हम आपको पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक कराने के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं,
नीचे लिखी प्रक्रिया को अपनाएं और आधार कार्ड को पैन से ऑनलाइन लिंक करें आसानी से।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको
    इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Link Aadhaar पर क्लिक करना है।
PAN-Aadhaar link online
  • लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना पैन नंबर, आधार संख्या को भरें।
PAN-Aadhaar link online
  • उसके बाद आप Validate पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना PAN/TAN और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में डाल के आप आगे बढ़ें।
आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Income Tax वाले टैब में Proceed पर क्लिक करना है।
आधार-पैन लिंक कैसे करें - PAN-Aadhaar link | आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • Proceed करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Assessment year और type of payment सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • अब आपके सामने Payment का ऑप्शन खुलेगा, यहाँ पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NEFT, RTGS किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आधार पैन लिंक का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।

FaQ:-

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की  आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

लिंक करने की  आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in है।

पैन से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कितना जुर्माना देना होगा ?

1000 रूपए देना होगा |

Share With Your Friends:-

2 thoughts on “आधार-पैन लिंक कैसे करें :- How to link Aadhar or Pan Card 2023, Last Date of Apply”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login