PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare: जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करें,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare: दोस्तों हरियाणा सरकार के द्वारा फैमिली आईडी में एक और नई अपडेट निकल गई है| जिसमें अब आप अपने घर बैठे ही अपनी फैमिली आईडी को ऑनलाइन खोलकर परिवार के हर एक सदस्य का बर्थ सर्टिफिकेट यानी की जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं| जी हां दोस्तों आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड करने का पूरा तरीका और इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं|

PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare Haryanacmyojna

ऐसी ही पूरी सटीक जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आप पूरी जानकारी ले पाएंगे| और जो भी समस्या आ रही है वह समस्या आपकी इस आर्टिकल पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी|

आर्टिकल का नामPPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
दस्तावेज परिवार में पहचान पत्र फैमिली आईडी
न्यूज़फैमिली आईडी में जुड़ा नया ऑप्शन डाउनलोड करें जन्म प्रमाण पत्र
लाभार्थीहरियाणा के वह परिवार जिनकी फैमिली आईडी बनी हुई है
उद्देश्यजन्म प्रमाण पत्र फैमिली आईडी से डाउनलोड करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivaar.gov.in/

Latest Update PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare

  • दोस्तों अभी जल्दी फैमिली आईडी की साइट पर बहुत सारे अपडेट देखने को मिले जिसमें से एक अपडेट बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का है|
  • अब आप अपनी फैमिली आईडी से परिवार के हर एक सदस्य का बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे|
  • यह जन्म प्रमाण पत्र आपके सरकारी कामों में काम आएगा|
  • परिवार का सारा डाटा और इनफॉरमेशन जैसा की फैमिली आईडी में मौजूद है|
  • अब फैमिली आईडी से आप जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर पाएंगे|

PPP Family Id Birth Certificate

हरियाणा में जिस परिवार की फैमिली आईडी बनी हुई है उसमें सरकार ने बहुत बड़ा अपडेट दिया है| घर बैठे ही अब हर एक परिवार के सदस्य की जन्म प्रमाण पत्र का दस्तावेज डाउनलोड कर पाएंगे| हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र की समस्या को हल कर दिया है| आगे हम जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो उसको अच्छे से पढ़ें और अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर ले|

PPP Haryana Family ID Download Kaise Kare

फैमिली आईडी से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज

  • फैमिली आईडी संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ओटीपी

PPP Family Id Me Mobile Number Kaise Change Kare

PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare

आपको अपनी फैमिली आईडी अपने पास में रख लेनी है| साथ ही वह फोन नंबर रख लेना है जो फोन नंबर अपने फैमिली आईडी में दिया हुआ है|

  • गूगल पर जाकर सबसे पहले आपको PPP सर्च कर लेना है और हमने इस वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है|
  • फिर वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • अब वहां पर आपको आप आधार कार्ड से अपनी फैमिली आईडी को खोल सकते हैं|
  • दूसरे ऑप्शन में आप अपने फैमिली का नंबर दर्ज करके अपनी फैमिली आईडी को लॉगिन करना है|
  • फैमिली आईडी के नंबर को डालना होगा फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
  • उसे ओटीपी को भरकर कैप्चा कोड को भी डाल देना है|
  • अगले स्टेप में आपके सामने सभी मेंबर की सारी डिटेल खुल जाएगी|
  • अब आपको मेरे दस्तावेज के ऑप्शन पर जाना है|
  • उसे ऑप्शन पर जाने के बाद ही आपके सामने सभी दस्तावेजों के ऑप्शन खुल जाएंगे|
  • फिर आपको उसमें से जन्म प्रमाण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब इसमें से परिवार के उसे सदस्य को चुन लेना है जिसे आप जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं|
  • इतना करने के पश्चात आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें|
  • इस तरह से आप उसे फैमिली आईडी के मेंबर का जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे|

Note: यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए वीडियो पर देखें| और किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें|

Important Link

Family ID Portalmeraparivar.haryana.gov.in
Homepageयहां क्लिक करें
क्या मैं अपनी फैमिली आईडी से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हां आप अपनी फैमिली आईडी का उपयोग करके जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|

फैमिली आईडी का दस्तावेज किस राज्य में चल रहा है?

हरियाणा राज्य में

टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

4 thoughts on “PPP Family Id Se Birth Certificate Kaise Download Kare: जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करें,”

  1. Thanks for sharing excellent informations. Your website is very cool. I’m impressed by the details that you have on this web site. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this website page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found just the info I already searched all over the place and simply couldn’t come across. What an ideal web-site.

    Reply

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login