यूपी हॉट कुक्ड मील योजना: स्कूल के बच्चों को मिलेगा गरम भोजन, लाभ और विशेषताएं (UP Hot Cooked Meal Yojana)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार विद्यार्थियों के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आ रही है| ऐसे ही एक योजना का शिलान्यास अभी जल्द ही नवंबर के महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है| इस योजना का नाम यूपी हॉट कुक्ड मील योजना (UP Hot Cooked Meal Yojana) है| जिसके माध्यम से आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वादिष्ट, पौष्टिक और गरमा गरम भोजन पूरे राज्य में प्रदान किया जाएगा| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना की संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे|

यदि आप इस योजना की सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमने सारी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की है| आर्टिकल पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई शंका रह जाती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें|

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना: स्कूल के बच्चों को मिलेगा गरम भोजन, लाभ और विशेषताएं (UP Hot Cooked Meal Yojana)

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना क्या है, सब्सिडी, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता,  दस्तावेज,  अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि, ताज़ा खबर, स्टेटस चेक (UP Hot Cooked Meal Yojana in hindi) (Objective, How to Apply, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामयूपी हॉट कुक्ड मील योजना
किसके द्वारा शुरू की गईयोगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
कब शुरू हुईनवंबर 2023
श्रेणीसरकारी योजना
शुरू करने वाला राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के छात्र
उद्देश्यसरकारी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को गरम भोजन देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://up.gov.in/en
Join Telegram GroupTelegram Group
Join WhatsappGroup Link

UP Hot Cooked Meal Yojana Kya hai?

इस योजना के शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है| नवंबर के महीने में अयोध्या में मौजूद एक समारोह के दौरान इस योजना को हरी झंडी दी गई| जिसके अनुसार पूरे राज्य में जितने भी आंगनवाड़ी है उन स्कूलों में स्वादिष्ट, पौष्टिक और गर्म भोजन बच्चों को प्रदान किया जाएगा| आंगनबाड़ी के बच्चों को यह सहायता और उनके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है| साथ ही योगी आदित्यनाथ ने 3401 आंगनबाड़ी केंद्र को शुरू करने का फैसला भी किया है जिसका शिलान्यास किया जा चुका है|

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के हर जिला में मौजूद आंगनबाड़ियों में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा| जितने भी बच्चे आंगनबाड़ियों में आते हैं उन्हें पौष्टिक और गरमा गरम भोजन प्रदान किया जाएगा| सरकार का उद्देश्य हर दिन गरमा गरम भोजन प्रदान किया जाए ना कि एक बासी भोजन किसी भी बच्चे को दिया जाए| सरकार ने इस देखरेख के लिए सदस्य भी नियुक्त किए हैं जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके|

झारखंड स्कूल छात्र साइकिल योजना

उत्तर प्रदेश हॉट कुक्ड मिली योजना के लाभ और विशेषताएं:-

  • इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नवंबर 2023 में की है|
  • इस योजना का शिलान्यास अयोध्या में किया गया|
  • सरकार ने इस योजना के लिए एक बजट का भी निर्धारण किया है|
  • राज्य की सभी आंगनबाड़ियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा|
  • मुख्यमंत्री जी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया|
  • बच्चों को खेलने के लिए अलग-अलग प्रकार के खिलौने, साथी बच्चों का स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा|
  • योजना की शुरुआत के समय एजुकेशन मिनिस्टर संदीप सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मोरिया भी मौजूद थी|
  • इस योजना से बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल पाएगा और उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा|

UP Kanya Vidya Dhan Yojana

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना के लिए पात्रता?

  • बच्चा उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
  • यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो आंगनवाड़ी जाते हैं|
  • आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच में होनी चाहिए|

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

  • इस योजना के लिए कोई सी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है|
  • जो बच्चे आंगनबाड़ियों में दाखिला लेते हैं| उन्हें भोजन रोज प्रदान किया जाएगा|

UP Hot Cooked Meal Yojana में अपना पंजीकरण कैसे करें?

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है जो भी विद्यार्थी आंगनबाड़ियों में पढ़ते हैं उन्हें सरकार मुफ्त में गरमा गरम भोजन प्रदान करेगी|

Himachal Pradesh E-Taxi Yojana

हमारा होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटnot available

FAQ of UP Hot Cooked Meal Yojana:

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना क्या है?

इस योजना का मकसद आंगनवाड़ी में पढ़ने वालेबच्चों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध कराना है|

यूपी हॉट कुक्ड मील योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा

UP हॉट कुक्ड मील योजना का लाभ कौन ले सकता है?

आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे

हॉट कुक्ड मील योजना का मतलब क्या है?

गरमा गरम भोजन

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Dosto, I am Programmer and Blogger from past 7 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉक में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 7 साल का अनुभव है|

2 thoughts on “यूपी हॉट कुक्ड मील योजना: स्कूल के बच्चों को मिलेगा गरम भोजन, लाभ और विशेषताएं (UP Hot Cooked Meal Yojana)”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login