PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare: 2 मिनट में राशन कार्ड डाउनलोड करें, डाउनलोड लिंक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare: हरियाणा के प्रिय दोस्तों आज हम आपको फैमिली आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने वाले हैं| बहुत से लोगों को अभी यह नहीं पता की राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करना होता है| उनके राशन कार्ड पीछे से बंद किया तो आ जाते हैं लेकिन उनको डाउनलोड करना ही नहीं आता| आपकी फैमिली आईडी में यदि आपकी इनकम 180000 रुपए से कम है तो आप घर बैठे ही फैमिली आईडी का उपयोग करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अथवा अपना राशन कार्ड निकाल सकते हैं|

PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare

ऐसी ही पूरी सटीक जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आप पूरी जानकारी ले पाएंगे| और जो भी समस्या आ रही है वह समस्या आपकी इस आर्टिकल पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी|

आर्टिकल का नामPPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
न्यूज़फैमिली आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान
लाभार्थीफैमिली आईडी में जिनकी 180000 रुपए से इनकम कम है
उद्देश्यफैमिली आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/search-rc

Latest Update PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare

  • दोस्तों अब आप भी अपनी फैमिली आईडी से खुद ही अपना राशन कार्ड निकाल पाएंगे|
  • इसके लिए आपको जन सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप खुद ही अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
  • अभी तक की राशन कार्ड डाउनलोड करने की यह बहुत बड़ी अपडेट है|
  • लेकिन बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि हमारा राशन कार्ड बन गया है या नहीं |
  • ज्यादा जानकारी ना हो पाने के कारण वह जन सेवा केंद्र के चक्कर काटते हैं|

PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare

दोस्तों हरियाणा प्रदेश में लगभग सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनी हुई है| फैमिली आईडी मुख्य रूप से एक ऐसा दस्तावेज है जहां पर उसे परिवार का सारा डाटा मौजूद है और वह ऑनलाइन मौजूद होता है| जिस भी परिवार की फैमिली आईडी में इनकम 180000 रुपए से कम होती है| उनका राशन कार्ड सरकार के द्वारा बनाकर ऑनलाइन हरियाणा फूड की आधिकारिक वेबसाइट पर भेज दिया जाता है|

आपको बता दे दोस्तों आप आप घर बैठे ही अपनी फैमिली आईडी का उपयोग करके अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं| आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं कि बनकर आया है कि नहीं| यदि आपका राशन कार्ड बनकर आ जाता है तो आप उसे कुछ ही मिनट की प्रक्रिया पूरी करके डाउनलोड कर सकते हैं| नीचे हमने आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया बताइ है|

PPP Haryana Family ID Download Kaise Kare

फैमिली आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज

  • फैमिली आईडी संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • कैप्चा कोड
  • ओटीपी

Family ID Income Verification Check Online

PPP Family Id Se Ration Card Download Kaise Kare

अब दोस्तों हम आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया बताने जा रहे हैं|

आपको अपनी फैमिली आईडी अपने पास में रख लेनी है| साथ ही वह फोन नंबर रख लेना है जो फोन नंबर अपने फैमिली आईडी में दिया हुआ है|

  • सबसे पहले आपको गूगल पर फूड की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करके खोल लेना है| (जिसका लिंक हमने नीचे भी दिया है)
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
  • आपको “citizen corner” के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर “Search Ration Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको फैमिली आईडी का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है|
  • फैमिली आईडी का ऑप्शन सेलेक्ट करने के पश्चात अपनी फैमिली आईडी के अंकों को दर्ज कर देना है|
  • फैमिली आईडी करने के पश्चात कैप्चा कोड भर देना है|
  • कैप्चा कोड भरने के पश्चात आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा|
  • उस ओटीपी को भर देना है|
  • अब आपको फैमिली मेंबर सेलेक्ट कर लेना है|
  • सिलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने नीचे राशन कार्ड डाउनलोड करने का आइकन शो होने लगेगा|
  • अब उसे उसे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
  • दोस्तों यह आसान सी प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करके आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे

Note: यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए वीडियो पर देखें| और किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें|

Important Link

Family ID Portalmeraparivar.haryana.gov.in
haryana BPL ration card download linkBPL
Homepageयहां क्लिक करें
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Friends, I am Programmer and Blogger from past 5 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉग में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 5 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login