PPP Haryana Family ID Download Kaise Kare: 2 मिनट में डाउनलोड करें फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PPP Haryana Family ID Download: हरियाणा प्रदेश के प्रिय साथियों जैसा कि आपको पता ही होगा फैमिली आईडी पिछले कुछ वर्षों से एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है| लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को अपना फैमिली आईडी खुद से डाउनलोड करना नहीं आता| इसके लिए उन्हें बार-बार सीएससी सेंटर जाना पड़ता है आज हम आपको फैमिली आईडी कुछ ही मिनट में डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताएंगे| जिससे आप बार-बार सीएससी सेंटर के चक्कर न लगाने पड़े और पैसा ना खर्च करना पड़े| फैमिली आईडी हरियाणा में रह रहे हर एक परिवार के लिए जरूरी बन चुका है|

PPP Haryana Family ID Download Kaise Kare: 2 मिनट में डाउनलोड करें फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र

हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आप पूरी जानकारी ले पाएंगे| और जो भी समस्या आ रही है वह समस्या आपकी इस आर्टिकल पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी|

हरियाणा फैमिली आईडी डाउनलोड, डाउनलोड कैसे करें, इनकम चेक ऑनलाइन, क्या फायदा मिलेगा, योजना की जानकारी, आधार कार्ड से, ऑनलाइन आवेदन, कौन फायदा ले सकता है, दस्तावेज, लाभ और विशेषताएं, आवेदन तिथि, (PPP Haryana Family ID Download) (Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility,  Documents,  Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

आर्टिकल का नामPPP Haryana Family ID Download
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
न्यूज़फैमिली आईडी घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं
लाभार्थीहरियाणा राज्य के परिवार
उद्देश्यफैमिली आईडी डाउनलोड करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivaar.gov.in/
Help line1800-180-2087

Update PPP Family Id Haryana Download

दोस्तों हरियाणा वीडियो को फैमिली आईडी डाउनलोड को लेकर बहुत सी समस्याएं आती हैं| इस समस्या को हम इसमें हल करने का प्रयास करेंगे| फैमिली आईडी आप मेरा परिवार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं| इसके लिए आपको सिर्फ अपने फैमिली आईडी का नंबर पता होना चाहिए| उसे भरते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी भरने के पश्चात ही फैमिली आईडी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा| यदि आपके फैमिली आईडी का नंबर नहीं पता तो आप अपना आधार कार्ड भर के ही फैमिली आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं|

PPP How To Remove Name From Family ID

PPP Haryana Family ID Download News

प्रिया हरियाणा साथियों फैमिली आईडी अब आप घर बैठे ही कुछ ही मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं| आपको अपने पास की सीएससी सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है| फैमिली आईडी में अभी ऑप्शन भी जोड़ा गया है जिसमें आप अपने फैमिली के सदस्य को पृथक भी कर सकते हैं| यदि मान लो आपके सदस्य चार हैं और दो सदस्य अलग होना चाहते हैं तो आप खुद ही पृथक कर सकते हैं|

Ration Card E KYC

Family ID Income Verification Check Online

PPP Family ID Bank Account Verification

आगे हम आपको फैमिली आईडी डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं| आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दो तरीकों से अपने फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैं| यदि आपको अपना फैमिली आईडी नंबर पता है तो आप डाउनलोड कर पाएंगे| यदि आपको अपनी फैमिली आईडी का नंबर नहीं पता तो आप अपने आधार कार्ड नंबर को डालकर ओटीपी के माध्यम से फैमिली आईडी को डाउनलोड कर पाएंगे| तो चलिए दोनों तरीकों को बताते हैं जिससे आपकी फैमिली आईडी डाउनलोड करने की समस्या खत्म हो पाएगी|

फैमिली आईडी डाउनलोड करने के प्रकार:

  • पहले तरीके में फैमिली आईडी नंबर डालकर डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएंगे
  • दूसरे तरीके में आधार कार्ड का उपयोग करके फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैं

PPP Family ID Merge Kaise Kare

PPP Family ID Download Step By Step Using ID Number

  1. सबसे पहले, Meraparivar.haryana.gov.in इस वेबसाइट पर चले जाना है|
  2. अब आपको सिटीजन कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  3. अगले स्टेप में आपको अपडेट डीटेल्स पर क्लिक करना है|
  4. पश्चात आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आप “family id number do you know” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  5. फिर अपने फैमिली आईडी नंबर को दर्ज करना है इसके बाद सबमिट करने के बाद|
  6. उसके बाद आपको अपने फोन से ओटीपी के माध्यम से लोगों प्रक्रिया को पूरा कर लेना है|
  7. सिटीजन लोगों के ऑप्शन पर जाकर अपने फैमिली आईडी के नंबर दर्ज करके ओटीपी भर देना है|
  8. सबमिट करते ही आपकी फैमिली की सारी डिटेल्स खुल जाएगी|
  9. अब आप नीचे दिए गए “Print PPP” के ऑप्शन पर जाकर अपनी फैमिली आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं|

HKRN Haryana Roadways Conductor Bharti

PPP Family ID Download Step By Step Using Aadhaar Card

अब हम इस तरीके में आधार कार्ड की सहायता से फैमिली आईडी डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताएंगे|

  • सबसे पहले आपको मेरा परिवार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर सिटीजन कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट डीटेल्स पर क्लिक करना है|
  • अब आपको दूसरा ऑप्शन चूज करना है जिसमें आधार कार्ड के माध्यम से फैमिली आईडी डाउनलोड करेंगे|
  • अब आपके सामने ऑप्शन खुलेगा जिसमें आप अपने आधार कार्ड के नंबर दर्ज कर दें|
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के पश्चात आपके पास दिए गए नंबर पर ओटीपी आएगा अब ओटीपी को भर दें|
  • ओटीपी भरते ही अपने आधार कार्ड से आपके सभी फैमिली मेंबर का सारी डिटेल्स फैमिली आईडी की आपके सामने आ जाएगी|
  • इसके बाद नीचे प्रिंट पीपीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैं|
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link
Family ID Portalmeraparivar.haryana.gov.in
BPL Check PortalBPL
Homepageयहां क्लिक करें
PPP शिकायत पोर्टलClick Here

FAQ:

PPP kaise download kare

जी हां आप अपनी फैमिली आईडी दो तरीकों से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं वह दो तरीके हमने इस आर्टिकल में बताए हैं|

फैमिली आईडी कौन से राज्य में चलती है?

हरियाणा राज्य में

फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आपको गूगल पर जाकर मेरा परिवार या पीपीपी सर्च करना है और आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे|

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

4 thoughts on “PPP Haryana Family ID Download Kaise Kare: 2 मिनट में डाउनलोड करें फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login