Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana: पशुपालन के लिए 3 लाख का लोन, दस्तावेज और आवेदन लिंक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pashu Kisan Credit Card Yojana: हरियाणा प्रदेश में बहुत सारे किस रहते हैं जो या तो खेती करते हैं या फिर पशु पाकर अपने जीवन का गुजारा करते हैं| इसी को देखते हुए सरकार ने 2022 में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुरुआत की| इस योजना में सरकार के द्वारा किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है जिसमें उन्हें 1.6 लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है| यह लोन की धनराशि किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद मिल जाती है| दोस्तों यदि आप भी किसान परिवार से संबंध रखते हैं तो यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है| इसलिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े|

Pashu Kisan Credit Card Yojana

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, क्या दस्तावेज लगेगा, डाउनलोड कैसे होगा, डाउनलोड करने में पैसा कितना लगेगा, योजना की जानकारी, (Haryana  Pashu Kisan Credit Card Yojana) (haryana ka ration card kaise download karen, haryana ration card status, Objective, How to Apply, Benefit, Documents,  Official Website, Helpline Number,  Latest News, Status)

आर्टिकल का नाम Pashu Kisan Credit Card Yojana
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
कब शुरू हुई 2022 में
लोन की धनराशि1.6 – 3 लाख रुपए
ब्याज 4%
लाभार्थीहरियाणा के पशुपालने वाले किसान
उद्देश्यकिसानों को लोन प्रदान करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryana.gov.in/hi/

Pashu Kisan Credit Card Yojana

हरियाणा प्रदेश में सरकार के द्वारा राज्य में रह रहे पशुपालने वाले किसान को 2022 के अंदर बहुत बड़ी सौगात दी गई| इसका उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है जिसमें किसानों को ₹300000 तक का लोन 4% के ब्याज दर पर दिया जाता है| इसमें सरकार के द्वारा 3% की छूट भी प्रदान की जाती है| आपको पता ही होगा दोस्तों यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो वह साथ या आठ परसेंट से ऊपर आपसे ब्याज वसूल करते हैं| वहां बहुत सारे दस्तावेज देने की भी जरूरत पड़ती है लेकिन यहां पर आपको सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी|

Haryana Cotton Anudan Yojana: ₹2000 प्रति एकड़ राशि मिलेगी

पशु का नामलोन की राशि
गायों के लिए40,783/- रुपये प्रति गाय
भैंस के लिए60,249/- रुपये प्रति भैंस
भेड़ और बकरी के लिए4,063/- रुपये प्रति भेड़/बकरी
मुर्गी पालन के लिए720/- रुपये प्रति यूनिट

कोई भी किसान जो हरियाणा राज्य से आता है उसे पशुपालन के द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा| यह लोन चुकाने की सीमा 1 साल के अंदर होगी| वह इस लोन को भैंस, गाय, बकरी, और मुर्गी पालन में उपयोग कर सकता है| समय पर यदि किसान अपना लोन की धनराशि भर देता है तो उसे अगला लोन में प्रदान किया जाएगा|

Low Cibil Score Loan App

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए योग्यता

  • किसान हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • वह पशुपालन व्यापार से संबंध रखना होना चाहिए
  • किसान के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • फैमिली आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • ओटीपी

 Pashu Kisan Credit Card Yojana मैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको सभी दस्तावेज लेकर अपने पास CSC सेंटर में चले जाना है| वहां आपको फॉर्म भरने की सारी जानकारी प्रदान की जाएगी और आपका फॉर्म समय पर भर दिया जाएगा| फिर जैसे ही आप वेरीफाई हो जाएंगे आपके घर पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा|

Axis Bank Personal Loan Kaise Le

Pashu Kisan Credit Card Yojana मैं ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • दोस्तों आपको अपने पास के बैंक में जाना है|
  • वहां आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की सारी जानकारी प्रदान की जाएगी|
  • अब आपको फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा फॉर्म को सही से भरना होगा|
  • फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज को अटैच कर देना है|
  • अटैच करने के बाद उसे फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है|
  • इतना करने के पश्चात आपका फॉर्म की जांच होगी और योग्यता साबित होते ही|
  • 30 दिन के भीतर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा|
  • इस तरह से आप ऑफलाइन पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अप्लाई कर सकते हैं|

Important Link

पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना लिक Coming
Haryana Govt. Official WebsiteCLICK HERE
Check Out Other Post haryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कौन ले सकता है

हरियाणा राज्य के पशुपालन वाले किसान

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

इस योजना में सरकार के द्वारा पशुपालन के लिए 3 लाख तक का लोन 4% के ब्याज दर पर किसानों को दिया जाता है|

 Pashu Kisan Credit Card कितने दिन में बन जाता है?

30 दिन के भीतर

 Pashu Kisan Credit Card Yojana किस राज्य में शुरू की गई?

हरियाणा राज्य में

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कितना लोन मिलता है?

₹300000 का

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login