(HSRP) High Security Registration Number Plate: Online Apply, घर बैठे बनवाएं, दस्तावेज, लिंक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

(HSRP) High Security Registration Number Plate: सरकार के द्वारा वाहनों के लिए नंबर प्लेट जारी किया जाता है जिस भी नागरिक के पास अपनी खुद की दो पहिया या चार पहिया वाहन है| उसे परिवहन विभाग के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना बहुत अनिवार्य होता है| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने से वहां की सुरक्षा बढ़ती है साथ ही आपके वहां की सभी जानकारी भी ऑनलाइन दर्ज होती है| दोस्तों आपको पता ही होगा यदि आपके पास दो पहिया वाहन होता है तो आपके नंबर प्लेट HSRP से रजिस्टर होनी चाहिए| आपके नंबर प्लेट रजिस्टर नहीं होगी तो परिवहन पुलिस के द्वारा आपको ₹10000 का जुर्माना लगा दिया जाएगा| आज हम आपको घर बैठे ही ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन करना सिखाएंगे, उसका स्टेटस चेक करना और भी इससे संबंधित बहुत सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं|

(HSRP) High Security Registration Number Plate

दोस्तों इसलिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े| इसके बाद यदि आपके मन में कोई शंका आ जाती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इस शंका को दूर कीजिए|

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, परिवहन नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन, दो पहिया नंबर प्लेट, चार पहिया नंबर प्लेट, योजना की जानकारी, ((HSRP) High Security Registration Number Plate ) (haryana ka ration card kaise download karen, haryana ration card status, Objective, How to Apply, Benefit, Documents,  Official Website, Helpline Number,  Latest News, Status)

आर्टिकल का नाम(HSRP) High Security Registration Number Plate
श्रेणी सरकारी योजना
योग्यपूरे भारत का नागरिक
पोर्टल की शुरुआत2019 में
जुर्माना लगेगा₹10000
विभागपरिवहन विभाग
लाभार्थीवाहन खरीदने वाले नागरिक
उद्देश्यरजिस्टर नंबर प्लेट लगवा कर जागरूकता फैलाना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bookmyhsrp.com/index.aspx

(HSRP) High Security Registration Number Plate क्या होती है?

दोस्तों यदि आपका अपना वहां होता है तो उसे पर नंबर प्लेट लगवाना बहुत अनिवार्य होता है| जिसके लिए आपको HSRP परिवहन विभाग के द्वारा नंबर प्लेट को रजिस्ट्रेशन करना होता है| यदि आप HSRP से नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो पुलिस विभाग के द्वारा ₹10000 का जुर्माना आपको लगा दिया जाएगा| इसीलिए आपको यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना बहुत अनिवार्य होता है| प्यारी दोस्तों नंबर प्लेट लगवाने के पश्चात आपकी सारी जानकारी ऑनलाइन कंप्यूटर पर परिवहन विभाग में दर्ज हो जाता है| इसके पश्चात यदि आपकी गाड़ी जो दो पहिया या चार पहिया वाहन है वह चोरी हो जाता है तो आसानी से मिल पाएगा| चोरी होने वाले वाहनों की संख्या में कमी आती है मुख्य से पूर्ण आपका वहां पूर्ण सुरक्षित हो जाता है|

क्रम संख्याभारत स्टेज वाहनफ्यूल का प्रकारस्टीकर बैकग्राउंड कलर
1III और IVपेट्रोल और CNGहल्का नीला
2III और IVडीजलसंतरी
3III और IVअन्यग्रे
4VIपेट्रोल और CNGहरी पट्टी के साथ हल्का नीला
5VIडीजलहरी पट्टी के साथ संतरी
6VIअन्यहरी पट्टी के साथ ग्रे
क्रम संख्यावाहन का प्रकारनंबर का कलरनंबर प्लेट का बैकग्राउंड कलर
1गैर परिवहन वाहनकालासफेद
2परिवहन वाहनकालापीला
3टैक्सीपीलाकाला
4टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)कालाहरा
5परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)पीलाहरा
6गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)सफेदहरा

नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन करने में सरकार के द्वारा आपसे कुछ फीस वसूल की जाती है उसे फीस की जानकारी हम आपको देंगे| यह फीस आपके नंबर प्लेट बनाने के लिए अनिवार्य होती है|

Axis Bank Personal Loan Kaise Le

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन फीस

  • टू व्हीलर के लिए 300 से ₹400 की फीस लगती है|
  • फोर व्हीलर के लिए ₹600 से ₹1100 की फीस लगती है|
  • कर की होम डिलीवरी चार्ज के लिए ढाई सौ रुपए की लगती है|
  • टू व्हीलर की नंबर प्लेट होम डिलीवरी के लिए डेढ़ सौ रुपए लगते हैं|
  • बाकी सभी व्हीकल की जानकारी आप नोटिफिकेशन का लिंक में जाकर ले सकते हैं|
  • यह फीस आप ऑनलाइन घर बैठे ही नंबर प्लेट बनवेट समय डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई आदि माध्यम से कर सकते हैं|

(HSRP) High Security Registration Number Plate के लाभ और विशेषताएं

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सरकार के द्वारा दी जाने वाली सबसे शक्तिशाली प्लेट है|
  • यह प्लेट को आसानी से बदला नहीं जा सकता बहुत अलग तरीके की प्लेट होती है|
  • इस पर एक स्टीकर लगा होता है जो मुख्य रूप से चार पहिया वाहन वालों को दी जाती है|
  • प्लेट पर होलोग्राम भी दिया जाता है जिसका उपयोग करके सारी जानकारी निकाली जा सकती है|
  • इस नंबर प्लेट पर सात अंकों का यूनिक नंबर होता है जिसकी सहायता से गाड़ी मलिक की सारी जानकारी दर्ज होती है|
  • यह प्लेट लग जाने के बाद आपका वहां काफी सुरक्षित हो जाता है इससे चोरी चकारी की संभावना कम हो जाती है|
  • 4 व्हीलर या हेवी मोटर वाहन में नंबर प्लेट वाला एक स्टिकर भी मिलेगा, जिसे आपको अपनी कार के सीसे पर लगाना होगा, जिसमें पंजीकरण प्राधिकारी का नाम, पंजीकरण संख्या, ब्रांड की स्थायी पहचान संख्या और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी जाएगी।
  • राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग यूनिक कोड दिया जाएगा।
  • एचएसआरपी प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगेगी।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए योग्यता

  • नागरिक के पास अपना वहां होना चाहिए|
  • वह नागरिक भारतीय होना चाहिए|

(HSRP) High Security Registration Number Plate के लिए दस्तावेज

  • वहां का रजिस्ट्रेशन राज्य
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • वहां का चेसिस नंबर
  • गाड़ी का इंजन नंबर
  • गाड़ी का भारत स्टेज की क्लास
  • ईमेल आईडी
  • आवेदन करने वाले का पता
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

(HSRP) High Security Registration Number Plate Apply Kaise Kare?

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे बॉक्स में दिया है|
  2. उसके बाद आपको होम पेज पर नंबर प्लेट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें|
  3. क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा अब उसे फॉर्म में पंजीकरण राज्य भरे, वाहन पंजीकरण संख्या,वाहन चेसिस नंबर, वाहन इंजन नंबर भरे, कैप्चा भरे इसके बाद “क्लिक हियर” सारी जानकारी भर दें|
  4. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने पास के सबसे स्थान को चुनना होगा जहां पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी|
  6. उसे स्थान को चुनकर आपको अपॉइंटमेंट ले लेना है और अपना समय चुन लेना है|
  7. इसके पश्चात आपको अगले स्टेप में पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके भुगतान कर देना है|
  8. यह ऑनलाइन पेमेंट होगी| पेमेंट हो जाने के बाद आपको रिसिप्ट मिलेगी|
  9. अब उसे रेपिस्ट को लेकर आपको अपने पास के चुने हुए नंबर प्लेट के स्थान पर लगवाने के लिए चले जाना है|
  10. वहां रिसिप्ट दिखाकर आप अपने नंबर प्लेट लगवा सकते हैं|
  11. दोस्तों यदि आप स्थान पर नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे ही नंबर प्लेट लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
  12. नंबर प्लेट लगाने के लिए जो व्यक्ति आएगा वह आपसे कुछ एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करेगा|
  13. इस तरह से आप घर बैठे अपने नंबर प्लेट अप्लाई और लगवा सकते हैं|

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्टेटस कैसे चेक करें  (Track Order)

  1. नीचे दिए गए इंर्पोटेंट लिंक में आप अपने स्टेटस चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते हैं|
  2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Track Your Order का पेज खुल जायेगा ।
  3. अब आवेदक अपना आर्डर नंबर, व्हीकल रेज. नंबर भरे, कैप्चा कोड भर देना है|
  4. फिर अगले स्टेप में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका स्टेटस शो करने लगेगा|

HSRP Registration Number Plate ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. HSRP Number Plate ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा।
  2. आरटीओ ऑफिस जा कर High Security Number Plate के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें।
  3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
  4. जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है तो उन्हें फॉर्म के साथ अटैच करें।
  5. अब फॉर्म को उसी आरटीओ ऑफिस में जमा कर दें जहां से फॉर्म को प्राप्त किया था।
  6. फिर दी गयी तिथि पर आप दोबारा आरटीओ ऑफिस जाकर आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट(HSRP) प्राप्त कर सकते हैं।

Important Link

High Security Registration Plate(HSRP) Official WebsiteCLICK HERE
High Security Registration Plate with Colour Sticker (Book)CLICK HERE
Replacement Booking(Book)CLICK HERE
Track Your OrderCLICK HERE
Only Colour Sticker (Book)CLICK HERE
Grievances Redressal (Enquiry)CLICK HERE
High Security Registration Plate(HSRP) APPCLICK HERE
Check Out Other Post haryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ

HSRP Full Form क्या है?

High Security Registration Number Plate

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या होती है?

दोस्तों यह परिवहन विभाग के द्वारा प्रदान की जाने वाली वह प्लेट होती है जिसमें आपके दो पहिया और चार पहिया वाहन की सभी जानकारी दर्ज होती है|

HSRP की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.bookmyhsrp.com/index.aspx

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कितने दिन के अंदर बन जाती है?

15 से 20 दिन के अंदर

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login