Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana: ऑनलाइन आवेदन, (हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana: नमस्कार प्रिय बहनों और भाइयों, हमारे देश भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मातृत्व सहायता योजना चलाई जाती है| इसी के तहत हरियाणा में मुख्यमंत्री कट्टर जी के द्वारा हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शुरू की गई| इस योजना में गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की धनराशि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना से मिलेगी और साथ ही ₹6000 की धनराशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी| कुल मिलाकर हर एक गर्भवती महिला को ₹11000 की धनराशि प्राप्त होगी|

Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana: ऑनलाइन आवेदन, (हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना)

इस योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन हमने नीचे किया है कृपया करके हमारे द्वारा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इस योजना का लाभ उठाएं|

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना, कितनी राशि मिलेगी, ऑनलाइन आवेदन, कौन फायदा ले सकता है, दस्तावेज, लाभ और विशेषताएं, आवेदन तिथि, (Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana) (Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामहरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना
वर्ष2024
श्रेणीसरकारी योजना
किसके द्वारा शुरू हुईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थीराज्य के गर्भवती महिलाएं
उद्देश्य₹11000 की आर्थिक सहायता देना
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana Kya Hai?

यह मातृत्व सहायता योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत काम करती है| इस योजना के अनुसार हरियाणा राज्य की गर्भवती महिलाओं को 5000 और ₹6000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी| जिससे वह अपना पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकती हैं| सरकार ने 2024-25 के लिए 25 करोड़ का बजट रखा है| यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी|

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का उद्देश्य

इस योजना में उद्देश्य की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को कल ₹11000 की धनराशि दी जाएगी| यह धनराशि वह अपने लालन पोषण में उपयोग कर सकती हैं| इस धनराशि के अनुसार सरकार का कहना है कि हर वर्ष नया बजट का निर्धारण किया जाएगा| इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे| एक परिवार में दूसरे शिशु के जन्म होने पर भी धनराशि प्रदान की जाएगी|

PradhanMantri Matritva Vandana Yojana

Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • यह योजना हरियाणा की गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी होगी|
  • प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के ₹5000 और हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के ₹6000 की राशि दी जाएगी|
  • यह राशि 11000 रुपए की सरकार के द्वारा दी जाएगी|
  • वर्ष 2024 के बजट में 25 करोड रुपए हरियाणा में इस योजना के तहत देने का लक्ष्य रखा है|
  • हर एक गर्भवती महिला इस योजना का फायदा उठा सकती है|
  • इससे बच्चों के लालच पालन पोषण में अच्छी देखरेख होगी|
  • महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी|

हरियाणा मातृत्व सहायता योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फैमिली आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • हरियाणा डोमिसाइल इत्यादि

Free Silai Machine Yojana

मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के लिए पात्रता

  • वह महिला हरियाणा के निवासी होनी चाहिए|
  • परिवार में दो शिशु के जन्म तक इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • महिला के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए|

हरियाणा मातृत्व सहायता योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • अब इस पोर्टल पर अपनी एक आईडी पासवर्ड जनरेट कर लें|
  • अगर आपके पास पहले से आईडी पासवर्ड है तो पोर्टल पर लॉगिन हो जाए|
  • लॉगिन होने के बाद Apply For All Services के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना आ जाएगी|
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भर दे|
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें|
  • इस तरह से आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link
Homepageयहां क्लिक करें
Official Websiteclick here
मातृत्व सहायता योजना किस राज्य में शुरू हुई?

हरियाणा राज्य में

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना में कितनी धनराशि मिलेगी?

₹11000

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Dosto, I am Programmer and Blogger from past 7 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉक में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 7 साल का अनुभव है|

2 thoughts on “Haryana Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana: ऑनलाइन आवेदन, (हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना)”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login