Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana: 100 गज और 50 गज का प्लॉट, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रह रहे गरीबों के लिए बहुत ही अच्छी योजनाएं चलाई है| जिसमें से एक योजना हरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना है| इस योजना के माध्यम से जो भी नागरिक की आय 180000 रुपए से कम है उन्हें सरकार के द्वारा प्लॉट दिया जाएगा| जिस भी परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना है उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा| यह आवास योजना बीपीएल प्लाट स्कीम का ही पार्ट है जिसके भी राशन कार्ड पीले वाले बने होंगे वह इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे| हरियाणा में बहुत से लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं पैसों की कमी के कारण वह अपना खुद का घर नहीं बनाते| इसीलिए हरियाणा सरकार यह योजना लेकर आई है आगे हमने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई है|

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana

हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़े| यदि आप को यह आर्टिकल जानकारी पूर्ण लगता है तो अपने दोस्तों में इसे शेयर जरूर करें|

आर्टिकल का नामहरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
किसने द्वारा शुरू श्री नायब सिंह सैनी जी के द्वारा
कब शुरू हुई13 अगस्त 2024 को
कितने गज का प्लॉट50 गज शहर में और 100 गज ग्रामीण इलाके में
परिवार की आय1 लाख 80000 रुपए से कम होनी चाहिए
लाभार्थीराज्य के बीपीएल कार्ड वाले नागरिक
उद्देश्यजिसके पास रहने के लिए घर नहीं है उनको प्लॉट प्रदान करना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://hfa.haryana.gov.in/

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana

ग्रामीण आवास योजना वैसे तो प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद हरियाणा राज्य में शुरू की गई| लेकिन अभी 14 अगस्त 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने इस योजना पर फिर से विचार किया है| उन्होंने बताया कि इसमें ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीब नागरिकों को 100 गज का प्लॉट और शहरी नागरिकों को 50 गज का प्लॉट मुफ्त में दिया जाएगा| जिस भी परिवार का बीपीएल कार्ड बना हुआ है वह इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकता है| वह गरीब परिवार जिनकी सालाना इनकम 180000 रुपए से कम है वह इस योजना का फायदा उठा पाएगा|

Haryana Police Cnstable Vacancy 2024

हरियाणा प्रदेश में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं है| उन्हें बहुत ही महंगे दामों पर दूसरों के पास किराए पर रहना पड़ता है| जहां मकान मालिक उनसे मनचाहा धन वसूल करता है उनके साथ बदसलू की करता है| लेकिन हरियाणा सरकार है उन गरीब लोगों को जिनका बीपीएल कार्ड बना हुआ है मुफ्त में 100 गज और 50 गज का प्लाट देने जा रही है|

हरियाणा ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य

सरकार का यह योजना शुरू करने का मकसद प्रदेश में बीपीएल कार्ड से जुड़े परिवारों को 100 गज और 50 गज का प्लॉट प्रदान करना है| जिस परिवार की आय 180000 से कम होगी उन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा प्लाट दिया जाएगा| सरकार ने अभी इस वर्ष 1 लाख परिवारों को इस योजना से लाभ देने का वादा किया है| ग्रामीण आवास योजना से बहुत सारे हरियाणा के गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा और वह अब कुछ ही समय में अपना घर बना पाएंगे|

हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना 2024

हरियाणा सरकारी आवास आवंटन पोर्टल

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने 14 अगस्त 2024 को इस योजना की फिर से उल्लेख किया|
  • ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारक इस योजना का फायदा ले सकता है|
  • हरियाणा के परिवार की इनकम 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है वह इसका फायदा उठा पाएगा|
  • सरकार के द्वारा बताया गया कि 100 गज का प्लॉट ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जाएगा|
  • 50 गज का प्लॉट शहरी क्षेत्र में दिया जाएगा|
  • प्लॉट मिलने के बाद हर गरीब मनचाहा घर बन पाएगा|

हरियाणा ग्रामीण आवास योजना के लिए योग्यता

  • परिवार का बीपीएल कार्ड बना होना चाहिए|
  • बीपीएल कार्ड में इनकम 1 लाख 80 हजार रुपए से नीचे होनी चाहिए|
  • वह परिवार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana मै रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ग्रामीण आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • अब आपको होम पेज पर इस योजना का लिंक दिखाई देगा उसको क्लिक करें|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और उसे भर देना है|
  • जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उसको अपलोड कर देने हैं|
  • अगले स्टेप में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप इस योजना का फॉर्म भर लेंगे|
  • फिर आपके सामने आपके आवेदन की पूरी स्लिप निकल जाएगी और स्लिप को आपको फिर रख लेना है|
  • अगले लिस्ट का इंतजार करना है फिर लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं|

Important Link

Official Websiteयहां क्लिक करें
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
Helpline0172-2585852, 0172-2568687, 0172-2567233
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ:-

हरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है?

इस योजना में हरियाणा के बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को 50 गज और 100 गज का प्लॉट प्रदान किया जाएगा|

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना किस राज्य में शुरू हुई?

हरियाणा राज्य में

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana कितने गज का प्लॉट मिलेगा?

100 गज ग्रामीण इलाके और 50 गज का प्लॉट शहरी इलाके में

हरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में परिवार की आय कितनी होनी चाहिए?

180000 रुपए से कम

हरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मुख्य दस्तावेज क्या है?

बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और फैमिली आईडी

Haryana Mukhyamantri Gramin Awas Yojana कितने परिवारों को प्लॉट मिलेगा?

हरियाणा के 1 लाख परिवारों को

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login