Haryana JBT Teacher Vacancy 2024: 1456 पदों पर बंपर भर्ती, रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, आवेदन लिंक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana JBT Teacher Vacancy: हरियाणा सरकार के द्वारा जेबीटी टीचर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है| इसके फॉर्म भरने की तारीख 12 अगस्त से 21 अगस्त रखी गई है| हरियाणा सरकार द्वारा 1456 पदों पर टीचर के लिए आवेदन मांगे गए हैं| हरियाणा में रह रहे युवा जो भी 12वीं पास है CTET का एग्जाम उत्तीर्ण किया हुआ है वह इस भर्ती के लिए योग्य है| नीचे हमने आर्टिकल में इस भर्ती की पूरी विस्तार से जानकारी दी है इसलिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें|

Haryana JBT Teacher Vacancy

यदि आपके मन में कोई शंका रह जाती है यदि आप कोई भी जानकारी समझ नहीं पा रहे हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें| साथ ही हमारे द्वारा लिखा गया यदि यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों और संबंधियों में शेयर जरूर करें|

आर्टिकल का नामHaryana JBT Teacher Vacancy
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
CategoryHaryana JBT Teacher Recruitment 2024
विभागHSSC
जेबीटी टीचर भर्ती संख्या1456
फॉर्म भरने की तिथि12 अगस्त 2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि21 अगस्त 2024
फॉर्म भरने का शुल्क0 रुपए (यह निशुल्क है)
आयु सीमा18 साल से 42 साल
लाभार्थीहरियाणा के युवा जो 12वीं पास है
सैलरी मिलने का माध्यमबैंक खाता में DBT
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hssc.gov.in/

Haryana JBT Teacher Vacancy 2024

हरियाणा में अभी 2024 के लिए जेबीटी टीचर के नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं| जिसमें हरियाणा सरकार के द्वारा 1456 पदों पर भर्ती निकाली गई है| आप घर बैठे ही इस नौकरी में अपना फॉर्म भर सकते हैं सरकार ने इसके लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष की मांगी है| जो भी युवा 12वीं पास है सीटेट का एग्जाम पास किया हुआ है उनके लिए यह नौकरी बहुत लाभकारी है| 2024 में टीचर के लिए यह बंपर भर्ती है जो भी आवेदन करेगा उसकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी|

HKRN Safai Karamchari Vacancy 2024

हरियाणा जेबीटी टीचर वैकेंसी फॉर्म भरने की तिथि

समय तिथि
फॉर्म भरने की तिथि12 अगस्त 2024
अंतिम तिथि26 सितंबर 2024

Haryana JBT Teacher Vacancy के लाभ और विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार के द्वारा यह भर्ती अगस्त के महीने में निकाली गई|
  • इस भर्ती के लिए 1456 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं|
  • जो भी युवा अपनी योग्यता को पेश करेगा उसे इसमें नौकरी करने का मौका मिलेगा|
  • प्रदेश में जो युवा 12वीं पास कर चुके हैं उनके लिए यह भर्ती निकाली गई है|
  • इस भर्ती के लिए वह युवा अप्लाई कर पाएंगे जिन्होंने CTET की परीक्षा उत्तीर्ण की है|

हरियाणा जेबीटी टीचर भर्ती के लिए योग्यता

  • आवेदन करने वाला युवा हरियाणा का निवासी होना चाहिए|
  • फॉर्म भरने वाले युवा की उम्र 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए|
  • 12वीं पास होने का डिग्री होनी चाहिए|
  • साथ ही CTET और DED उत्तीर्ण होना चाहिए|

Haryana Police Cnstable Vacancy

आयु सीमा मे छूट Age Relaxation: तो जनरल के लिए 18 से 42 वर्ष की आयु सीमा मांगी गई है|

कैटिगरीआयु सीमा छूट
OBC3 वर्ष
SC / ST5 वर्ष
EXService3 साल

1456 (UR-607, SC-300, BCA-242, BCB-170, EWS-71, ESM UR-50, ESM SC-6, ESM BCA-5, ESM BCB-5)

जेबीटी टीचर फॉर्म भरने की फीस

कैटेगरीफीस
जनरल और अन्य राज्य के पुरुष,महिला 150 रुपए
एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस₹35

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा।
  • लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जाएगा।
  • दस्तावेज जांच के बाद अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
  • इन सभी चरणों को पास करने के बाद आवेदक को चयनित किया जाएगा।

Haryana JBT Teacher Vacancy के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • 12वीं पास सर्टिफिकेट
  • CET का सर्टिफिकेट
  • DED का सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी
  • रेजिडेंट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र

Haryana JBT Teacher Vacancy मैं रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • पहले एचएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद मेनू बार में दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन के दौरान पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरें।
  • अपने जरूरी दस्तावेज, हस्ताक्षर, फोटो आदि अपलोड करें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें और अंत में प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रखे ताकि दस्तावेज जाँच के दौरान काम आ सके।

Important Link

Haryana JBT Teacher Vacancy Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ:-

जेबीटी टीचर की भर्ती किस राज्य में निकाली गई है?

हरियाणा राज्य में

हरियाणा जेबीटी टीचर के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

1456

Haryana JBT Teacher Vacancy फॉर्म भरने का कितना शुल्क लगेगा?

आपको बता दे यह है फॉर्म के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा यह निशुल्क है|

Haryana JBT Teacher Vacancy फॉर्म भरने की तारीख क्या है?

12 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

1 thought on “Haryana JBT Teacher Vacancy 2024: 1456 पदों पर बंपर भर्ती, रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, आवेदन लिंक”

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login