Haryana Happy Card Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, लाभ और विशेषताएं (हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Happy Card Yojana: हरियाणा सरकार के द्वारा बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए एक सफल योजना निकाली है| जिसका नाम हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना है इस कार्ड को बनवाकर रोडवेज बसों में सफर करने वाला व्यक्ति 1000 किलोमीटर के मुफ्त यात्रा कर सकता है| सरकार ने इस हैप्पी कार्ड को बनवाने के लिए कुछ शर्ते रखी हैं उन शर्तों को पूरा करके आप घर बैठे ही हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन कर सकते हैं| सरकार के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च कर दी गई है|

Haryana Happy Card Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, लाभ और विशेषताएं (हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना)

अब आगे हम आपको बताएंगे इस योजना के विशेष रूप से पूर्ण जानकारी और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| यदि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो अपने सगे संबंधियों और मित्रों में जरूर शेयर करें| इससे हमें मोटिवेशन मिलता है|

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना, क्या लाभ मिलेगा, फॉर्म कैसे भरें, कितने किलोमीटर यात्रा मिलेगी, कितना पैसा लगेगा, योजना की जानकारी, अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन, कौन फायदा ले सकता है, दस्तावेज, लाभ और विशेषताएं, आवेदन तिथि, (Haryana Happy Card Yojana) (Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामHaryana Happy Card Yojana
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
संबंधित विभागराज्य रोडवेज विभाग
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
उद्देश्य1000 किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा
कितनी धन राशि लगेगी₹50
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटebooking.hrtransport.gov.in

Latest Update On Happy Card Yojana

दोस्तों हैप्पी कार्ड को लेकर नई अपडेट निकाल कर आ रही है अभी अक्टूबर के महीने में साइट को बंद कर दिया गया था| लेकिन अब साइट पर फिर से फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं जिस भी व्यक्ति की आय 1 लाख काम रुपए से कम है वह इसमें अपना फॉर्म भर सकते हैं| इसके बाद कुछ ही दिन के भीतर आपका हैप्पी कार्ड बन जाता है|

Haryana Happy Card Yojana Kya Hai

रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमें हरियाणा प्रदेश के 84 लाख नागरिकों को हैप्पी कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी| यह हैप्पी कार्ड बनवाकर वह नागरिक 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त रोडवेज बस यात्रा कर सकता है| यानी कि इसके लिए उसे नागरिक को किसी भी प्रकार का पैसा देने की जरूरत नहीं है| कार्ड बनवाने के लिए मात्र ₹50 नागरिक को देने होंगे| प्रदेश का कोई भी नागरिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना कोई पैसा दिए आ जा सकता है|

Family ID Me Member Kaise Add Kare

हैप्पी कार्ड योजना का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य मुख्य तौर से यह है कि इस योजना का लाभ उठाकर राज्य का नागरिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर मुफ्त में यात्रा कर सकता है| बहुत से नागरिक ऐसे होते हैं जिनके पास रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है सरकार ने यह योजना अंत्योदय परिवारों के लिए शुरू की है| जिस भी परिवार पहचान पत्र में आए 100000 से कम है वह इस योजना का फायदा ले सकता है|

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लाभ और विशेषताएं

  1. रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना हरियाणा राज्य में शुरू की गई|
  2. इस योजना का संचालन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की देखरेख में हुआ|
  3. हरियाणा रोडवेज की मुफ्त बस सेवा का लाभ हैप्पी कार्ड योजना का बनाकर कर सकता है|
  4. हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए नागरिक को ₹50 का शुल्क देना होगा|
  5. परिवार पहचान पत्र में आए 100000 से कम है वह इस योजना का फायदा ले सकता है|
  6. 1000 किलोमीटर तक की बस यात्रा वह नागरिक मुफ्त में कर सकता है|
  7. हरियाणा प्रदेश में रह रहे अंत्योदय परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  8. हैप्पी कार्ड बनवा कर कोई भी ना करें एक स्थान से दूसरे स्थान पर मुफ्त में सफर कर सकता है|

Haryana Happy Card Yojana के लिए पात्रता

  • नागरिक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए|
  • परिवार की आय 180000 रुपए से कम होनी चाहिए|
  • पहचान पत्र में आए रजिस्टर होना चाहिए|
  • परिवार अंत्योदय परिवार में रजिस्टर होना चाहिए|

Haryana Happy Card Roadways Apply Online

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की इस आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है|
  • वहां आपको हैप्पी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन हेडर में दिख जाएगा|
  • अब उसे पर क्लिक करें क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म खुलेगा|
  • जिसमें अपना PPP नंबर डालकर उसके बाद ओटीपी भरकर वेरीफाई कर लेना है|
  • अब आपके सामने परिवार की सारी डिटेल आ जाएगी|
  • इसके पश्चात है जिस व्यक्ति का आप परिवार में हैप्पी कार्ड बनवाना चाहते हैं|
  • उसे व्यक्ति की जानकारी पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं|
  • सटीक रूप से योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिया गया यह वीडियो देख कर आप मदद ले सकते हैं|

Important Link

Check Out Moreयहां क्लिक करें
Haryana Happy Card Yojana Applyclick here
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ:

रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

हरियाणा राज्य

हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना का लाभ कौन ले सकता है?

राज्य के अंत्योदय परिवार

हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना मैं फॉर्म भरने के लिए परिवार की आय कितनी होनी चाहिए?

100000 रुपए

रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना में कितने किलोमीटर मुफ्त बस यात्रा कर सकते हैं?

1000 किलोमीटर

हैप्पी कार्ड योजना का कार्ड बनवाने के लिए कितने पैसे लगेंगे?

₹50 की धनराशि

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Dosto, I am Programmer and Blogger from past 7 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉक में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 7 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login