Haryana Family ID Update 2025: इन लोगों के होंगे परिवार पहचान पत्र रद्द, सरकार की बहुत बड़ी कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Family ID Update 2025: हरियाणा राज्य में परिवहन पहचान पत्र को लेकर हरियाणा सरकार बहुत ही सख्त हो गई है| यहां पर लोग बहुत सारे तिगड़म लगाकर अपने फैमिली आईडी गलत तरीके से बनवा रखी थी| वह सरकार से मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाओं का फायदा ले रहे थे| लेकिन सरकार अपने फरवरी महीने में सबके राशन कार्ड काटे जाने के निर्देश दे दिए हैं जिन्होंने सरकार के नियमों का उल्लंघन किया है| दोस्तों यह अभी तक की सबसे बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है जिसमें सरकार परिवार पहचान पत्र रद्द करने के आदेश दे दिए हैं| परिवार पहचान पत्र रद्द क्यों होगा इसकी पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गई है|

Haryana Family ID Update 2025

दोस्तों जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने सगे संबंधियों में इसको शेयर जरूर करें|

आर्टिकल का नामHaryana Family ID Update 2025
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
दस्तावेजफैमिली आईडी
न्यूज़सरकार बहुत से लोगों का राशन कार्ड रद्द करने जा रही है सरकार का बहुत बड़ा फैसला
लाभार्थीहरियाणा राज्य के परिवार
इनकम कितनी चाहिए180000 से कम होगी तो आप योजनाओं का फायदा ले पाएंगे
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meraparivaar.gov.in/
Help line1800-180-2087

Haryana Family ID Update 2025

फैमिली आईडी से जुड़ी हुई हरियाणा में इस साल 2025 की एक बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है| फरवरी के महीने में सरकार ने एक बैठक की जिसमें फैमिली आईडी रद्द करने के आदेश दिए| इस अनुसार उन लोगों की फैमिली आईडी रद्द होगी जो परिवार हरियाणा से पलायन करके दूसरे राज्यों में चले गए हैं उनकी फैमिली आईडी रद्द होगी| जिन्होंने गलत तरीके का इस्तेमाल करके फैमिली आईडी को बनवाया हुआ है| साथ ही दोस्तों इसमें बहुत से लोग ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों में रहने के लिए चले गए हैं अब वह हरियाणा राज्य में नहीं रहते हैं| उन लोगों की भी फैमिली आईडी रद्द कर दी जाएगी|

हरियाणा सरकार उन लोगों की फैमिली आईडी वेरीफाई करेगी और उन्हें जल्दी से जल्दी काट देगी| ताकि वह सरकार से मिलने वाले लाभ का फायदा ना ले सके| सरकार ने बहुत सारे विषयों में इस पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं|

Haryana Lado lakshmi Yojana 2025

परिवार पहचान पत्र डाटा कैसे सुरक्षित रखा जाएगा

सीईओ जे गणेशन ने परिवार पहचान पत्र से जुड़े नियमों में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। परिवार सूचना डेटा कोष में दर्ज परिवारों का डेटा लीक होने से रोकने के लिए सरकार ने एजेंसियों के भी हाथ बांध दिए हैं। परिवार पहचान पत्र में किसी भी डाटा को एजेंसियों को ना सौंपने के आदेश दिए गए हैं जिससे डाटा को लिक ना किया जा सके| अब गैर सरकारी एजेंसियों को परिवार पहचान पत्र का डाटा नहीं सोपा जाएगा उनका एक्सेस खत्म कर दिया गया है|

कौन सी संस्थाएं परिवार पहचान पत्र का डाटा अपने पास रखेंगे

  • राज्य सरकार और केंद्र सरकार
  • हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)
  • सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, सेवाओं और लाभों के सत्यापन के लिए
  • राज्य के बोर्ड, विश्वविद्यालय, निगम और स्थानीय प्राधिकरण

जाति सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं|

PPP में जाति सत्यापन की जिम्मेदारी पटवारी और कानूनगो को सौंपी गई है| परिवार के किसी सदस्य की जाति की जानकारी दिए बिना उसे पटवारी के पास सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। अगर पटवारी द्वारा दर्ज जाति और परिवार द्वारा दी गई जाति समान होती है, तो उसे सत्यापित माना जाएगा।

परिवार पहचान पत्र रद्द होने के मुख्य बिंदु

  1. जो परिवार हरियाणा राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं उनका पहचान पत्र रद्द किया जाएगा|
  2. परिवार का मुखिया यदि सीईओ से अनुरोध करता है तो उसे सदस्य का नाम काटा जाने के आदेश दे दिए गए हैं|
  3. यदि किसी परिवार में सदस्य की मृत्यु हो गई है तो उनको भी परिवार पहचान पत्र से निकल जाएगा|
  4. जिसने दो दो फैमिली आईडी बनवाई हुई है उनकी फैमिली आईडी रद्द की जाएगी|

Important Link

Family ID Portalmeraparivar.haryana.gov.in
Homepageयहां क्लिक करें
PPP शिकायत पोर्टलClick Here
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ:

फैमिली आईडी किन परिवार की रद्द की जाएगी?

जो परिवार हरियाणा राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन करके रह रहे हैं उनकी फैमिली आईडी को सरकार ने रद्द करने के आदेश दे दिए हैं|

फैमिली आईडी का डाटा किन लोगों के पास नहीं सोपा जाएगा?

गैर सरकारी कंपनियों को हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी का डाटा एक्सेस करने पर प्रतिबंध लगा दिया है|

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Friends, I am Programmer and Blogger from past 5 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉग में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 5 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login