हरियाणा राज्य महिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा: महिलाएं बनेगी एजेंट, Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent: दोस्तों हरियाणा में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा की महिलाओं को बहुत बड़ी सौगात दी| जिसमें महिलाओं को LIC एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| सरकार के द्वारा इसमें उन महिलाओं को अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी जो इसमें आवेदन करेंगे| आवेदन करने वाली महिला दसवीं पास होनी चाहिए| सरकार ने पानीपत में हो रहे कार्यक्रम के दौरान 9 दिसंबर 2024 को इस योजना की शुरुआत की|

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आप पूरी जानकारी ले पाएंगे| और जो भी समस्या आ रही है वह समस्या आपकी इस आर्टिकल पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगी|

आर्टिकल का नामHaryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent
श्रेणी सरकारी योजना
राज्यहरियाणा
कब शुरू होगी9 दिसंबर 2024
StatusActive
बीमा सखी योजना अपडेट9 दिसंबर 2024 को शुरू की जाएगी
आयु18 से 70 वर्ष
कितनी धनराशि मिलेगी7000 + 2100 रुपए
क्या दस्तावेज लगेगाफैमिली आईडी, 10वीं पास, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक
उद्देश्यआत्मनिर्भर और जागरूक बनाना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.licindia.in/

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent

दोस्तों पिछले कुछ दिनों पहले हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने एक घोषणा की जिसका नाम बीमा सखी योजना रखा गया| जिसमें महिलाओं को लिक एजेंट बनकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा| सरकार पहले उन्हें LIC एजेंट बनने का प्रशिक्षण प्रदान करेगी इसके बाद वह अपने आसपास के गांव के इलाकों में जाकर दूसरे लोगों का बीमा करेंगे| इससे उनके लिए रोजगार के संसाधन उत्पन्न होंगे और वह महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे| दोस्तों यह योजना अभी हरियाणा राज्य में लागू की गई है लेकिन कुछ समय बाद देशभर के सभी महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा| पहले चरण में 35000 महिलाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है|

वर्षप्रति माह देय वजीफा
प्रथम वर्षरु. 7,000/-
दूसरा सालरु. 6,000/- (बशर्ते कि पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)
तीसरा सालरु. 5,000/- (बशर्ते कि दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ तीसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)

कौन सी महिलाएं बीमा सखी योजना में आवेदन कर सकेंगे

वह महिला जो दसवीं पास है वह इस योजना में आवेदन कर पाएंगे| साथ ही जिसकी आयु 18 से 70 वर्ष की है वह इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य मानी जाएगी| दोस्तों यह आवेदन करने के फॉर्म अभी खुले हुए हैं तो वह महिला जल्दी से जल्दी अपना आवेदन करें|

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent के लाभ

  • पहले वर्ष महिलाओं को ₹7000 की धनराशि प्लस ₹2100 की धनराशि हर महीने दी जाएगी|
  • दूसरे वर्ष ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाएगी|
  • तीसरे वर्ष ₹5000 की धनराशि प्रदान की जाएगी|
  • पहले चरण में 35000 महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा|
  • पानीपत में होने वाले समझ में इस योजना को शुरू करना का उद्देश्य रखा गया है|
  • इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे|
  • पहले इसे हरियाणा राज्य में लागू किया जाएगा फिर धीरे-धीरे करके पूरे भारत में लागू किया जाएगा|

Haryana Rojgar Mela 2024

हरियाणा बीमा सखी योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं का सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर/ओटीपी

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent Me Apply Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है|
  • अब वहां आपको बीमा सखी योजना अप्लाई करने का लिंक दिख जाएगा|
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुलेगा|
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर देना है|
  • अगले स्टेप में दस्तावेजों को अपलोड कर देना है|
  • आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह से आप बीमा सखी योजना में अप्लाई कर सकते हैं|

Important Link

Haryana Bima Sakhi Yojana LIC Agent ApplyClick Here
NotificationClick Here
Check Other Postsयहां क्लिक करें
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Dosto, I am Programmer and Blogger from past 7 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉक में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 7 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login