DR Ambedkar Scholarship Haryana: हर साल ₹12000, आवेदन लिंक, योग्यता और दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DR Ambedkar Scholarship Haryana: प्रिय दोस्तों, आपको पता होगा की यदि हमारा देश तरक्की की राह पर चल रहा है तो इसमें युवा पीढ़ी का बहुत ज्यादा हाथ है| यदि हमारी युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगी तो इससे हमारे देश को बहुत मदद होगी इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है यदि कोई भी छात्र अनुसूचित या पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर है और वह 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन आदि कक्षाओं में पढ़ाई कर रहा है तो हरियाणा सरकार उन छात्रों को डॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी| इस योजना के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करना है| हम इसी Haryana Dr. Ambedkar Scholarship का पूरा विवरण देंगे यदि आप भी इस योजना में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें|

ambedkar scholarship haryana

डॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, कितना छात्रवृत्ति मिलेगा, फॉर्म कैसे भरें, कितना पैसा मिलेगा, योजना की जानकारी, अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन, कौन फायदा ले सकता है, दस्तावेज, लाभ और विशेषताएं, आवेदन तिथि, (DR Ambedkar Scholarship Haryana) (Objective, How to Apply, Benefit,  Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, Status)

योजना का नामडॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
फॉर्म भरने की तारीख1 अगस्त 2024
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025
लाभार्थीहरियाणा के छात्र
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
मिलने वाली धनराशि₹8000 से ₹12000 तक प्रतिवर्ष
श्रेणीसरकारी योजना
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Latest Update DR Ambedkar Scholarship Haryana

2024 में अगस्त महीने से ही इस स्कॉलरशिप पर योजना में अप्लाई लिंक के फार्म खोल दिए गए हैं| इसमें अंतिम आवेदन करने की तिथि 28 तारीख फरवरी का महीना अगले साल 2025 में है| आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया है और बताया है कैसे आप आवेदन कर सकते हैं| तो जल्दी जाए आवेदन करें किसी भी प्रकार की समय न व्यर्थ करें|

  • Start from: 01.08.2024
  • Closure Date: 28.02.2025

DR Ambedkar Scholarship Haryana

यह योजना उन छात्रों के लिए है जो यदि आठवीं, दसवीं, 12वीं आदि कक्षाओं में पढ़ रहे हैं वह वह मेरिट लेकर आए हैं तो हरियाणा सरकार उन्हें प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी| इसके लिए आपको हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं| पहले यह योजना केवल हरियाणा के उन छात्रों के लिए थी जो अनुसूचित, पिछड़ी जाति से संबंध रखते हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने अब इसको हटा कर यह फैसला लिया है कि इसमें कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है|

PM Aadhar Card Loan Yojana

अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य सरकार का यह है कि जो भी छात्र अपने घर की गरीबी आर्थिक रूप से कमजोर के कारण अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पाता है इसीलिए सरकार यह छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है| अब यदि जो भी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा है वह पिछली क्लास में मेरिट लेकर आया है तो सरकार उन्हें इस योजना के तहत 8000 से ₹12000 के बीच में धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध कराएगी|

यह योजना का लाभ लेने वाला छात्र आठवीं, दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएशन में मेरिट होनी चाहिए उन्हीं को यह धनराशि मिलेगी|

DR Ambedkar Scholarship Haryana: हर साल ₹12000

डॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से सरकार उन छात्रों को धनराशि उपलब्ध कराएगी जो मेरिट लेकर आए हैं|
  • सरकार विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार 8000 से ₹12000 की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गी|
  • पहले यह योजना पिछड़े व अनुसूचित जातियों के लिए ही थी लेकिन अब यदि कोई भी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है या गरीबी का सामना कर रहा है तो वह भी इस योजना में अपना आवेदन कर सकता है|
  • छात्रवृत्ति प्रोत्साहन की राशि हर वर्ष सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी|
  • कक्षा आठवीं वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से ₹4000 मिलेंगे|
  • कक्षा दसवीं वाले छात्र जिनके 70 से 75 परसेंट नंबर है उनको ₹8000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति|

DR Ambedkar Scholarship Haryana Types

SC, BCA, BCB कैटिगरी वालों को स्कॉलरशिप इस प्रकार मिलेगी-

पढ़ाई के आधार पर स्कॉलरशिपपरसेंटेज कितनी हैएग्जाम मेंकक्षा के आधार पर
स्कॉलरशिप का मूल्य
UrbanRural
दसवीं कक्षा706011th and first year of all diploma/certificate coursesRs. 8000
10+27570First year of graduation1st year of Arts/Commerce/Science and all Diploma/Certificate coursesEngineering and other technical / professional coursesMedical and allied courses Rs. 8000 Rs. 9000 Rs. 10,000
ग्रेजुएशन की डिग्री6560आर्ट्स वाले विद्यार्थियों को ₹6000
कॉमर्स वाले विद्यार्थियों को ₹8000
साइंस वाले विद्यार्थियों को ₹9000
मेडिकल वाले छात्रों को ₹10000
 Rs. 8000 Rs. 9000Rs. 12,000

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana

DR Ambedkar Scholarship Haryana के लिए क्या दस्तावेज व पात्रता चाहिए?

  • फैमिली आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • हरियाणा आवास प्रमाण पत्र
  • SC / BC सर्टिफिकेट
  • स्कूल आईडी कार्ड या कॉलेज आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट खाता
  • पिताजी डेथ सर्टिफिकेट
  • बीपीएल राशन कार्ड

पात्रता छात्रवृत्ति योजना के लिए:-

  1. आवेदन करने वाला छात्र हरियाणा का निवासी होना चाहिए |
  2. परिवार की आय वर्ष के ₹400000 से कम होनी चाहिए|
  3. आवेदन करता के नंबर मेरिट में होने चाहिए”
  4. आवेदन करता अनुसूचित जाति/बी सी/विमुक्त जाति/डीएनडी/टपरिवास का होना चाहिए

DR Ambedkar Scholarship Haryana में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करके इस योजना में फार्म भर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको सरल पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है|
  • वहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिख जाएगा|
  • उसे पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन आईडी पासवर्ड क्रिएट कर लेना है|
  • लॉगिन आईडी पासवर्ड के साथ अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है|
  • अगले स्टेप में आपके सामने मेनू बार में अंबेडकर योजना का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा|
  • और फॉर्म में जो भी जानकारियां मांग रही है उसको सही सही भर दे|
  • अगले स्टेप में जो भी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है मांगे जा रहे हैं उसको अपलोड कर देना है|
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक रिसिप्ट मिलेगी उसको रख लेना है|
  • इस तरह से आप इस योजना में फॉर्म भर सकते हैं|

Important Link

DR Ambedkar Scholarship Haryana PDFClick Here
DR Ambedkar Scholarship Official Notification FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ

अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना का लक्ष्य क्या है?

छात्रवृत्ति का लक्ष्य उन छात्रों को धनराशि उपलब्ध कराकर प्रोत्साहन प्रदान करना है जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई को आगे पूरा नहीं कर पाते हैं|

हरियाणा अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यह अधिकारिक वेबसाइट https://haryanascbc.gov.in/है|

अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना से कितनी धनराशि का लाभ मिलेगा?

इस छात्रवृत्ति के माध्यम से हरियाणा सरकार 8000 से ₹12000 की धनराशि छात्रों को उपलब्ध कराएगी|

अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना फार्म कब से भरे जाएंगे?

योजना के फार्म सितंबर से अक्टूबर के महीने में भरना चालू हो जाएंगे

क्या चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी?

हां हरियाणा सरकार द्वारा जो विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ रहे हैं पुणे 10000 से ₹12000 की धनराशि प्रतिवर्ष मिलेगी

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Dosto, I am Programmer and Blogger from past 7 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉक में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 7 साल का अनुभव है|

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login