Har Ghar Har Grahani Yojana: BPL कार्ड धारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर, दस्तावेज, आवेदन लिंक, हर घर हर ग्रहणी योजना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Har Ghar Har Grahani Yojana: हरियाणा के प्रिय दोस्तों 7 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने गैस सिलेंडर के दाम ₹500 करने की बात कही थी| अब उसके लिए सरकार ने हर घर हर ग्रहणी योजना का पोर्टल लांच कर दिया है| आपको बताते चलें इसमें हर अंत्योदय परिवार और बीपीएल कार्ड धारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर सरकार के द्वारा दिया जाएगा| इसके लिए आपको आवेदन करना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दिया है| यदि आपके परिवार की आय 180000 से कम है तो आप इस योजना के लिए योग्य है| 12 अगस्त 2024 को सरकार ने इसका पोर्टल लांच कर दिया है| बस आपको पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा आप ₹500 में सिलेंडर प्राप्त कर पाएंगे

Har Ghar Har Grahani Yojana

आर्टिकल का नामHar Ghar Har Grahani Yojana
शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
किसने द्वारा शुरू श्री नायब सिंह सैनी जी के द्वारा
कब शुरू हुई12 अगस्त 2024 को
सिलेंडर का मूल्य₹500
कितने लाख परिवारों को लाभ 50 लाख परिवार
लाभार्थीराज्य के बीपीएल परिवार, अंत्योदय परिवार और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार
उद्देश्यकम दाम पर सिलेंडर देकर जीवन की समस्याओं को कुछ काम करना
योजना बजट 1500 करोड़ प्रतिवर्ष
सिलेंडर का पैसाDBT माध्यम से ट्रांसफर
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटepds.haryanafood.gov.in

Update Har Ghar Har Grahani Yojana (हरियाणा में मिलेगा ₹500 में गैस सिलेंडर)

साथियों हम आपको बताते चलें 12 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई| जिसमें उन्होंने भारत की ANI न्यूज़ को बताया उनका भाषण हम यहां जो करते हो लिख रहे हैं आप एक बार पढ़ ले-

Har Ghar Har Grahani Yojana

इस योजना की शुरुआत 12 अगस्त 2024 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नारायण सिंह सैनी जी के द्वारा की गई| पहले उन्होंने यह जानकारी मुख्यमंत्री तीज के मौके पर एक्स के ऑफिशियल हैंडल से दी| फिर आधिकारिक रूप से 12 अगस्त को इस योजना को लांच कर दिया| जिस भी परिवार की आय 180000 रुपए से कम है उन्हें गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा| हरियाणा सरकार के द्वारा 50 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा| मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि ₹1500 करोड रुपए हर साल इस योजना पर खर्च किए जाएंगे|

Update Gas Cylinder Rate is 500rs

हर घर हर ग्रहणी योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री जी ने पहले साथ अगस्त को तेज में मौके पर ₹500 में गैस सिलेंडर देने की बात कही| फिर 12 अगस्त को हर घर हर ग्रहणी पोर्टल लॉन्च करके इस योजना को शुरू कर दिया| जिसमें उन्होंने पूरा विस्तार पूर्वक बताया ₹500 सिलेंडर हर बीपीएल परिवार को दिया जाएगा| सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से पारंपरिक और प्रदूषणकारी ईंधनों पर निर्भरता घटेगी, जिससे परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा| सरकार इसमें 50 लाख परिवारों को यह योजना का फायदा देगी| क्या योजना शुरू करने का सरकार का उद्देश्य गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत को काम करके उन्हें उचित प्रकार का मूल्य प्रदान करना|

Haryana Lado lakshmi Yojana 2024

Har Ghar Har Grahani Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार द्वारा 12 अगस्त 2024 को इस पोर्टल को लांच किया गया|
  • इसमें सरकार 50 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान करेगी|
  • सरकार ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारक और अंत्योदय परिवार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार इस योजना का लाभ ले पाएंगे|
  • सालाना 1500 करोड रुपए इस योजना में खर्च किए जाएंगे|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर घर हर ग्रहणी योजना के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • सरकार बढ़ते हुए सिलेंडर के कीमतों को कम करके उन्हें उचित मूल्य पर सिलेंडर प्रदान करेगी|
  • ₹500 से ऊपर जो भी सिलेंडर का मूल्य लगेगा उसे सरकार डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर देगी|
  • वह बीपीएल कार्ड धारक जिनकी सालाना आय 180000 रुपए से कम है वह इसका लाभ ले पाएंगे|

हर घर हर ग्रहणी योजना के लिए योग्यता

  • परिवार का बीपीएल कार्ड बना होना चाहिए|
  • बीपीएल कार्ड में 180000 रुपए से कम आए वार्षिक होनी चाहिए|
  • वह परिवार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है|
  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक|

Har Ghar Har Grahani Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • आयुष्मान कार्ड
  • सिलेंडर कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी
  • पता

Har Ghar Har Grahani Yojana मैं रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको हरियाणा के फूड विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना है|
  • फिर आपको होम पेज पर Har Ghar Har Grahani ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक कर दें|
  • फिर आपको बीपीएल कार्ड के 14 अंकों का यूनिक कोड दर्ज करना होगा|
  • साथ ही आप फैमिली आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करके फैमिली आईडी से भी अपना परिवार खोज सकते हैं|
  • फिर आपके पास एक ओटीपी आएगा ओटीपी को भरते ही आपके सामने नया फार्म खुलेगा|
  • जिसमें आपने अपनी सारी जानकारी सही-सही भरनी है जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और गैस कनेक्शन कंजूमर नंबर इत्यादि|
  • गैस कनेक्शन में आपको एजेंसी का नाम, उपभोक्ता संख्या आदि को भर देना है|
  • अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको रसीद मिल जाएगी और रसीद को डाउनलोड कर लेना है|
  • इस तरह से आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

Important Link

Official Websiteयहां क्लिक करें
Check Other PostsHaryanacmyojna.in
टेलीग्राम से जुड़ेTelegram Group
व्हाट्सएप से जुड़ेGroup Link

FAQ:-

हर घर हर ग्रहणी योजना क्या है?

इस योजना में हरियाणा सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर प्रदान करेगी|

हर घर हर ग्रहणी योजना किस राज्य में शुरू की गई?

हरियाणा राज्य में

Har Ghar Har Grahani Yojana मैं कितने का सिलेंडर मिलेगा?

500 रुपए में

Har Ghar Har Grahani Yojana मैं परिवार की आय कितनी होनी चाहिए?

180000 रुपए से कम

हर घर हर ग्रहणी पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया?

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा

हर घर हर ग्रहणी योजना में कितने परिवारों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है?

हरियाणा के 50 लाख परिवारों को

Har Ghar Har Grahani Yojana में सरकार ने कितना बजट रखा है?

1500 करोड रुपए हर साल

Har Ghar Har Grahani Yojana में ₹500 का गैस सिलेंडर किसको मिलेगा?

जिस भी परिवार की आय 180000 रुपए से कम है, बीपीएल कार्ड बना है, फैमिली आईडी बनी है और आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उनकी योग्यता बहुत मजबूत है|

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट haryanacmyojna.in को बुकमार्क जरूर करें!!

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सारे डाउट क्लियर कर पाए होंगे और यदि आपकी कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे उस समस्या का समाधान ले सकते हैं तो कृपया करके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या परिवार में जरूर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े लिंक हमने दिया हुआ है धन्यवाद!!

Share With Your Friends:-

Hello Friends, I am Programmer and Blogger from past 5 years. मैंने महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय अंबाला, हरियाणा से पढ़ाई की है| मैं यहां पर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, सरकारी ताजा खबर, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि बहुत से जानकारी इस ब्लॉग में साझा करता हूं| मुझे आर्टिकल लिखने का 5 साल का अनुभव है|

4 thoughts on “Har Ghar Har Grahani Yojana: BPL कार्ड धारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर, दस्तावेज, आवेदन लिंक, हर घर हर ग्रहणी योजना”

  1. Hey! This post could not be written any better! Reading this post reminds me of my
    good old room mate! He always kept talking about this. I will forward this write-up to
    him. Fairly certain he will have a good read. Thank you for sharing!

    Reply
  2. naturally like your website however you need to test the spelling on several
    of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to inform the reality nevertheless I’ll surely come
    again again.

    Reply
  3. Very good blog! Do you have any suggestions for aspiring writers?

    I’m hoping to start my own site soon but I’m a little lost
    on everything. Would you suggest starting with a free platform like WordPress or go for a paid option?
    There are so many choices out there that I’m completely overwhelmed ..
    Any tips? Thanks a lot!

    Reply

Leave a Comment

rajbet app

rajbet india

lottoland asia

lottoland india

dafabet login

dafabet app

4rabet login

khelo24bet login